Love Shayari

Love Shayari

बन के अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में, इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नही, अगर याद रखना फितरत है आपकी, तो वादा है हम भी आपको कभी भुलायेंगे नही.

 Love Shayari 


मुस्कुराते पलकों पे सनम चले आते हैं, आप क्या जानो कहाँ से हमारे घूम आते हैं, आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं जहा किसी ने कहा था के ठेरों हम अभी आते हैं.

 लव शायरी 


हर नज़र को एक नज़र की तलाश है, हर दिल में छुपा एक एहसास है, आप से प्यार युही नही किया हमने क्या करे हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है.

 Love Shayari 2022


ये आरजू नहीं की किसी को भुलाए हम, ना तमन्ना की किसी को रुलाए हम, पर दुआ है रब से इतनी की, जिसको जितना याद करते है उसको उतना याद आये हम.

लव शायरी हिंदी में 


उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम, उसके ग़मो को हंसीं से सजा रहे थे हम, जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी लो को हवा से बचा रहे थे हम.

Love Shayari In Hindi