Lovely Lines Hindi
Attitude Shayari | Attitude Status |
Motivational Shayari | Hindi Status |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल, अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका।
मुझे रिश्तो की लंबी कतारोँ से मतलब नही, कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है।
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब सा बनकर, ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं।
मोहब्बत का कोई रंग नहीं, फिर भी वो रंगीन है, प्यार का कोई चेहरा नहीं, फिर भी वो हसीन है।
तुम्हारी निगाहें बोलती बहुत हैं, आँखों पर अपनी पलकें गिरा दो।
है इश्क़ तो फिर असर भी होगा, जितना है इधर उधर भी होगा।
लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता, फिर तेरी मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है।
ना जाने कौन कौन से विटामिन और प्रोटीन हैं तुझ में, जब तक तेरा दीदार न कर लूँ तब तक बैचेनी रहती।
हमारे तो होठ भी इतनी बातें नहीं करते ए सनम, जितनी तुम्हारी आंखें करती है।
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं।
Top 50 Lovely Lines Hindi
एहसास अगर हो तो महसूस करों मोहब्बत को, हर बात का इजहार लबों से हो ये जरूरी तो नही।
उफ ये गजब की रात और ये ठंडी हवा का आलम, हम भी खूब सोते अगर उनकी बांहो में होते।
मासूमियत का कुछ ऐसा अंदाज़ था मेरे सनम का, उसे तस्वीर में भी देखूं तो पलकें झुका लेती थी।
ना जाने क्या कशिश है उनकी मदहोश निगाहो मे, नजर अंदाज कितना भी करो नजर उनपे ही पड़ती है।
तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन, और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नही।
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम, कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।
तेरा नाम है या डाँकटर की दवा, जब भी लेता हूँ बहुत सुकुन मिलता है।
ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए, क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी हो तुम।
प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे, मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले।
इस बात का एहसास किसी पर न होने देना, के तेरी चाहतों से चलती है मेरी सांसें।
Best 50 Lovely Lines Hindi
बंद होठों से कुछ न कहकर आँखों से प्यार जताती हो, जब भी आती हो हमें हमसे ही चुरा के ले जाती हो।
ज़रूरी तो नहीं कि हर चाहत का मतलब इश्क़ हो, कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए दिल बेचैन हो जाता है।
एक वो है जो समझता नही और यहाँ जमाना, मेरी कलम पढ़ कर दीवाना हुआ जा रहा है।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर, रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे, लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया।
पढ़ तो लिए है मगर अब कैसे फेंक दूँ, खुशबू तुम्हारे हाथों की इन कागज़ों में जो है।
ना किया करो इतनी मोहब्बत हमसे, कि मुझे खुद की फ़िक्र करने की आदत पड़ जाये।
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, की हर सासों में सिर्फ तेरा ही नाम।
खुदा ही जाने क्यों हाथो पर तुम मेहँदी लगाती हो, बहुत ना समझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो।
Lovely Lines Hindi 2022
किस ख़त में रखकर भेजूँ अपने इंतजार को, बेजुबां है इश्क़ ढूंढता है ख़ामोशी से तुझे।
आज टूटेगा गुरूर चाँद का बस तुम देखना यारो, आज मेने उनसे छत पर आने को कहा है।
हम को क्यों पूछते हो की क्यों करते हो प्यार मुझे, कभी खुद से तो पूछो इतने प्यारे क्यों हो तुम।
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
शिकवा करने गये थे और इबादत सी हो गई, तुझे भुलाने की जिद थी, मगर तेरी आदत सी हो गई।
मेरे दिल से तुम्हारेँ दिये हुये हर दर्द मिट जाते है, जब तुम मुस्कुरा के पूछती हो नाराज हो क्या।
मेरे बस मे हो तो लहरों को इतना हक भी ना दू, लिखू नाम तेरा किनारे पे और लहरो को छुने तक ना दू।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।
वो मेरे दिल पर सर रखकर सोई थी बेखबर, हमने धड़कन ही रोक ली कही नींद न टूट जाए उनकी।
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे, लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए।
Top Best Lovely Lines Hindi
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।
जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद, वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था।
किस ख़त में रखकर भेजूँ अपने इंतजार को, बेजुबां है इश्क़ ढूंढता है ख़ामोशी से तुझेको।
सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये।
लाल आँखे और होंठ शबनमी, पी के आये हो या खुद शराब हो।
मीठी सी खुशबू में रहते है गुमसुम, अपने अहसास से बाँट लू तंहाई तेरी।
दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश, हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया।
चल रहे हैं जमाने में रिश्बतों के सिल-सिले, तुम भी कुछ ले दे कर मुझसे मोहब्बत कर लो।
तेरी आँखों की कशिश भी खींचती है इस कदर, ये दिल सिर्फ बहलता नहीं बहक जाने की जिद करता है।