Loveship Quotes
Love Shayari | Sad Shayari |
Attitude Shayari | Motivational Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
कुछ लोग साथ रह के भी नहीं सीखा पाते जो उसने छोड़ के सीखा दिया।
तुझसे प्यार है मुझे जाना, मज़ाख मत समझना, तू भूल जाये मुझे तो, मैं खाख हुई समझना।
एक वक़्त था जब मरने की दुआ करती थी, अब किसी के लिए और किसी के साथ जीने की इच्छा होने लगी।
रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए, जो कहनी थी बात, वो कहते-कहते रह गए।
ऐसा प्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये, हम इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रुलाये।
तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी टूटने न दूँगी, चाहे कितनी भी मुसीबत आए, मैं तेरा साथ कभी न छोड़ूंगी।
तू मुझे छोड़ दे तो गम नहीं, बस मेरी ज़िंदगी उस पल ही खत्म हुई फिर लौट के मेरे पास मत आना, मैं रहूंगी नहीं तेरे लिए जाना।
7 दिन में वो एक रात, रहते हो जब तुम मेरे साथ, उसमें भी मैं सो जाउंगी, तो मुझे पता है मैं बहुत पछताऊंगी।
सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया, इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ।
लगता है अब नज़र उतारनी पड़ेगी आपको, मैंने इश्क़ की नज़र से देखा है आपको।
Top 50 Loveship Quotes
आजकल मैं अपनी हर गज़ल का मशवरा तुम्हारी तस्वीर से लेता हूँ।
आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा कर मजबूरियां बता जाते है।
रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल, आज कल किसी और से पूछ रही है।
जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है मैंने तो इजाजत मांगी है।
मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं, कही आपको मेरी नजर ना लग जाय।
रूठने का सबब रोज हो गया, शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है।
दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक आने के बाद अहसास हुआ।
गलती से नजर आईने पर पड़ी सकल मेरी थी पर दीदार आपका हो गया।
दो जुमले हम भी पढ़ लेते अगर मामले हमारे मतलब का होता दिल खाली पड़ा था गिरवी हम भी रख देते अगर मामले हमारे मतलब का होता।
दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके I जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके।
Best 50 Loveship Quotes
आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है हमारी जहनों में की एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में।
ऐसा गुनाह करना है, की मुझे उसके साथ रहने की सज़ा हो जाय।
हमेशा शिकायत रहती है उन्हें की हम महफ़िल में शरीक नहीं होते नादान है वो जो इस अनजान के चलते भरी महफ़िल में बदनाम होना चाहते है।
वो तस्वीर तुम्हारी ऐसी बनी, की दिल मेरा फिर धड़कने लगा, तुमसे मुझे फिर प्यार हुआ, इस प्यार का मुझे फिर इकरार हुआ।
उनके कॉल का इंतज़ार हमे रहता है दिल मेरा बस उनका नाम ही कहता है।
जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है तब से दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देती।
बहुत पास है फिर भी बहुत दूर है, मानो जैसे सुबह और रात है।
जिंदगी कैद सी हो गयी, आज़ाद होना चाहती हूँ, तू नसीब से मिला है, तेरे साथ रहना चाहती हूँ।
पता नी क्यों रो वो रहे थे और आँसू हमारे निकले, चोट उन्हें लगी थी पर दर्द हमे हो रहा था।
बुद्धिमान व्यक्ति कभी चिंता नहीं करते, वो हमेशा चिंतन करते हैं।
Loveship Quotes in Hindi
अगर हमे जीवन में कामयाब होना है, तो हमे हमारी कमजोरी को ढूंढ़ कर उसे अपनी ताकत बनाए।
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं, जैसा वो विश्वास करता हैं वैसा वो बन जाता हैं।
सब कुछ काॅपी हो सकता है, लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं।
दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा,।जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा।
बात इतनी मधुर रखो कि, कभी वापस लेनी पड़े तो खुद को कड़वी न लगे।
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी।
दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे ,वही तोड़ कर जाएगा।
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,और रात आपकी यादों में बीत जाती है।
बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी, आज कल नजर नहीं आती।
वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं तो किसी का आशिक था।
Top Best Loveship Quotes 2022
वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते है और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है।
दिल को संभाल के रखा था सालो से, पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया।
पता नहीं कैसा एहसास है ये, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।
तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है, तू बता मुझपे तू कितना मरता है।
रात कट नहीं रही, समझ नहीं आया ! की तनहा रात है, या मैं।
तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और दिल की धरकन दोनों तेजी से चलने लगती है।
ऐसी घोली पानी में चीनी उसने अपनी उनलियों से, की शरबत भी शराब बन गई।
लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते, मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था।
प्यार बहुत कुछ छीन लेता है कोई नहीं मेरा तो बस सुकून था।
अब तो शब्दों में भी जिक्र नहीं होता Iउसका जिसके लिए सारे शब्द बोले थे।