Motivational Shayari
आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस
तू ज़रा कोशिश तो कर।
[tie_full_img]

अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।
[tie_full_img][/tie_full_img]
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी…
और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
[tie_full_img][/tie_full_img]
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।
[tie_full_img][/tie_full_img]
Motivational Shayari In Hindi
अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।
[tie_full_img][/tie_full_img]
Kabhi kisi se pyar mat krna,
Ho Jaye to inkar mat krna.
Niva saki to chalna un ki rah per,
Warna kiss ki Zindagi barbad mat krna.