Quotes About Friends

Quotes About Friends

 

Sad Love Shayari Beautiful Hindi Love shayari
Love Shayari Latest shayari

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

 

तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ, मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर, मैं खुद भी टूट जाता हूँ।


दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं, जिनसे भी दोस्ती हो जाती है, वो लोग ही स्पेशल हो जाते है।


कौन कहता है, दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है, कमबखत दोस्ती भी बहुत दर्द देती है, अगर दिल से हो जाए।


तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए, शरीफ तो वैसे भी थे नहीं, अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।


दिल से वादा है आपसे, ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम, याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।


जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते, जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते, यार ही होते हैं यारो के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।


लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है, तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।


दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।


कौन कहता है, कि दोस्ती बराबरी में होती है, सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।


दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं, क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती।


Top 50 Quotes About Friends

 

दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है, दो हस्ती जब दो हस्ती मिलती हैं, तब दोस्ती होती है।


बे वजह है, तभी तो दोस्ती है, यार वजह होती, तो व्यापार होता।


चाय मे शक्कर ना हो तो, पीने मे क्या मजा, और लाइफ मे दोस्त ना हो तो, जीने मे क्या मज़ा।


मेरी एक ही ख़्वाहिश है, हम कितने भी दूर हो, हम बातें करें या ना करें, सालों बीत जाए पर दोस्ती कभी ना टूटे।


दोस्ती वो है जो हर किसी को नहीं होती, पर जिस की दोस्ती बेमिसाल होती है, उनकी जिंदगी ही बदल जाती है।


जिंदगी के बदलते समय मैं सबके पास दोस्त होते हैं, पर एक ही दोस्त जिंदगी भर रहे, तो दुनिया का सबसे बेहतरीन दोस्ती होती है।


सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं जाते, कितने भी दूरियाँ आ जाए, दिल से कभी दूर नहीं होते।


दोस्ती दो दिलों के बीच का इंद्रधनुष है, जो सात रंगों में बहता है और वह है भावना, प्यार, उदासी, खुशी, सच्चाई, विश्वास, राज, और सम्मान।


सच्चे दोस्त तारों की तरह होते हैं, आप हमेशा अपने दोस्तों को नहीं देख सकते, पर आपको पता है वो हमेशा आपके साथ हैं।


प्यार सिर्फ प्यार करने वालों के लिए नहीं होता, प्यार तो दोस्ती में भी होता है, जो कभी कम नहीं होता।


Best 50 Quotes About Friends

 

दोस्त तो वो जिंदगी का हिस्सा है, जहाँ दोस्त नहीं, वहाँ जिंदगी नहीं।


दोस्ती वह रिश्ता है, जो कभी जताया नहीं जाता, उसे दिल से निभाया जाता है, चाहे दोस्त कितने भी दूर हो।


दोस्त किसी दुकान से खरीदा नहीं जा सकता, यह वह दोस्त हैं जो दिल और विश्वास से जुड़े होते हैं, कभी इनका विश्वास खोना नहीं।


कुछ दोस्त ऐसे होते हैं, लड़ते खूब है, झगड़ते भी खूब है, पर रहना साथ में ही है।


जब दोस्त तरक्की करे, तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है, और जब दोस्त मुसीबत में हो, तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।


सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है, वो अपना कदम तभी बढ़ाता है, जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।


हर पल हम आपके साथ हैं, तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं, आपका हो न हो पर हमें, आपकी कमी का हर पल अहसास है।


आप हमारे कितने पास हो, आप हमारे लिए कितने खास हो, काश आपको भी ये एहसास हो, आपकी यादो में हम भी खास हो।


हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं, दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं, हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं, की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है।


कोई रूठे तो उसे मना लिया करो, कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो, कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है, दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो।


Quotes About Friends in Hindi

 

हर वक़्त वादिओं में, महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे मरते दम तक।


दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, मेरी आँखों को भर जाता है, तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे, यही हमारा दिल चाहता है।


तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त, मैं खुद भी टूट जाता हूँ, इसलिए तुझे समझाता हूँ, और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।


रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम, लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं, जब हार कर थक जाते हैं हम, तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।


मेरा नसीब ही कमाल है, जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया, जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया, तुझे अपने पास पा लिया।


आग तो तूफान में भी जल जाती हैं, पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं, मस्त बहुत होती हैं वो शाम, दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं।


तू मिला नही है हमसे पर पास भी है, हमे तेरी कमी का अहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में, पर तू कमीना भी है और खास भी है।


दोस्ती वो नही जो मिट जाये, रास्तो की तरह कट जाये, दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है, जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।


दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए ,कोई स्कूल नहीं होता।


तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे अपनी झोली, क्योंकि हम दोस्ती में कुछ भी ठुकरा नहीं सकते।


Top Best Quotes About Friends

 

ऐसा नहीं की आपकी याद आती नहीं, ख़ता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नहीं, दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए, समझते हो आप इसीलिए हम जताते नहीं।


कभी-कभी अपने जिगरी दोस्त की बातें सुन लेना चाहिए, वे आपको खुद से ज्यादा जानते हैं।


जरूरी नहीं बहुत सारे दोस्त हो, एक सच्चा दोस्त ही काफी होता है, जो हमारे हंसी के पीछे का दुख समझ सके।


दोस्ती एक नशा है, जो एक बार हो जाए, तो जिंदगी भर रहती है।


करनी है खुदा से गुज़ारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।


वक्त की यारी तो हर कोई करता है, लेकिन तो मजा तो तब है, जब वक्त बदल जाए, लेकिन यारी न बदले।


मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ, बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।


मैं जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता, दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता।


आपकी इबादत देखकर हैरान है खुदा भी, कहता है कभी तो कुछ खुद के लिए माँग लो


चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक, पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से, आखरी सास तक।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *