Quotes About Life

Quotes About Life

 

Love Shayari  Hindi Shayari
Attitude Shayari Romantic Shayari

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

एक दिन खुद की तलाशी ले ली, जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहींलगी।

 


जो हाशिल नहीं होती है बस वही याद रह जाती है बाकी देती तो बहुत कुछ है ज़िंदगी।


मैंने हिसाब में रहने वाले लोगों को बेहिसाब होते देखा है मैंने लोगों को बदलते नहीं बे-नकाब होते देखा है।


हालातों ने जो Chapter सिखाया है उसके एक एक शब्द याद रहते है।


Successful बनाना है तो Alert रहिये दुनिया आपको Smart बना देगी।


कुछ ऐसे भी है जो इशारों से दूसरों, के विचारों को दबा देते है।


आज कल लोग Call करना भूल जाते है लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते।


दर्द तब होता है, जब खुद को ठोकर लगती वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं।


बातें में भी आम ही करता हूँ बस समझने वाले इसे खास बना देते है।


कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ अब जो वो मिले उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए।


Top 50 Quotes About Life

 

कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है।


लोग कहते है ज़िंदगी मिली है अपने हिसाब से जीने के लिए, लेकिन वही लोग सुबह होते ही किसी और के हिसाब से जीने चले जाते है।


उन्होंने हमें पढ़ के इस तरह रख दिया जैसे लोग पुराने अखबार को रख देते है।


दिमाग के भी Bandage होने चाहिए कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है।


कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी और कहा कब तक चलेगा किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल।


रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है।


आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता, मझे समझ नहीं आता की busy वक्त हो गया है या आदमी।


औरों को ढूंढते – ढूंढते मैंने खुद को पा लिया दुनिया के इस भीड़ में।


चलने की कोशिश कर रहा हूँ, ज़िंदगी जिस रस्ते पर ले जाना चाहती है।


सुकून ढूंढ रहा हूँ थोड़ा, वैसे तो ज़िंदगी ने दिया बहुत खुश है।


Best 50 Quotes About Life

 

समझ में आ गया तो क्या परखना, नहीं आया तो परख के देख ले, फिर समझ में आ जायेगा।


जहाँ उम्मीद नहीं होती, वहां तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती।


जब कुछ भी तय करना हमारी हाथों में नहीं तो मंजिल को भी रास्ता तय करने दो।


हर कोई परेशान है मेरे ज्यादा बोलने से, और मैं परेशान हूँ अपने अंदर के ख़ामोशी से।


पहले पड़ता था, बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ता।


गलती करने वाला गलत नहीं है, कुछ नहीं करने वाला गलत है।


समंदर जैसी इस दुनिया में, हम कागज की नाव लिये चल रहे है।


खुद के ख्वाबों का कत्ल कर दिया, किसी और की पूरी करने के लिए।


लफ्ज़ किसी और के अब असर नहीं करते हम पर, अपने ही अल्फाजों में कैद हो गए इस कदर।


जो रोज़ मिलते है वो जानते नहीं, और जो जानते है वो रोज़ मिलते नहीं।


Quotes About Life in Hindi

 

काम करने की आदत ही आपको सफल बना सकती है।


ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है।


बुरे इंसान ज़िंदगी में अक्सर अच्छा तजुर्बा दे कर जाते है।


चंद लम्हें अपने और अपनों के साथ गुज़ार ले, क्या पता फिर मौका मिले या ना मिले।


गलतियों का मकसद बिगाड़ना नहीं सुधारना होता है, ये ज़िंदगी का मायने ज़िंदगी के तजुर्बे सिखलाती है।


ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं, माथे के पसीने से मिलती है।


मेहनत करते रहो, ज़िंदगी आज नहीं तो कल मौका तुझे भी देगी।


कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में, सपने देखने से ही शुरू होती है।


शिकायतों की मेरी परवाह ना थी तुम्हें, अब आकर मेरा दर्द पूछते हो।


मेरी खूबियों में मत तलाश ना मुझे, उनमें मेरी मजबूरियाँ छिपी होती है।


Top Best Quotes About Life 2022

 

इंतज़ार मेरे लिए सही वक्त है, लोगों को लगता है हार के बैठा हूँ मैं।


ज़िंदगी पहेली नहीं एक SAFAR है, समझ जाओ तो ठीक है वरना बहुत SUFFER है।


पता नहीं क्या खो गया ज़िंदगी में, जिसे ढूंढ़ रहा हूँ। मिल भी गया तो पहचानूँगा कैसे।


दुनिया में सबको एक ही चीज बराबर मिलती है, वो है वक्त।


मरने नहीं देती ज़िंदगी, जब तक जीना ना सीखा देती।


ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर, सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है।


बाद में बस यादें आती है वक्त नहीं, इसलिए जी लो हर एक लम्हा।


कुछ इस तरह मैंने अपने ज़िंदगी आसान बना ली, किसी को माफ़ कर दिया और किसी से माफ़ी मांग ली।


अगर किसी की जिंदगी आस ना हो तो, बड़ा से बड़ा गम भी छोटा ही लगता है।


समंदर की कहाँ हार होती है, अगर कागज की कश्ती पार होती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *