Quotes on Friends

Quotes on Friends

 

Dosti Shayari Friendship Shayari
Quotes About Life Quotes About Friends

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

 

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक, पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से, आखरी सास तक।


प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती ,पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता।


बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त, कुछ पल की नहीं, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।


तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी।


बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी लेकिन समय सबके पास था आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।


दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है, ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है।


बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया, चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे, मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे।


ज्यादा कुछ नही बस एक ऐसा दोस्त हो जो जेब का वजन देख करना बदले।


अपनी जिंदगी के अलग ही असूल है, यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है।

 


एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना, अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है।


Top 50 Quotes on Friends

 

कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं होते हैं हमारे अपनों से भी बढ़कर होते हैं।


पहले 20 रुपये की लेदर बॉल के लिए 11 दोस्त पैसे इकट्ठे करते थे, आज बॉल तो अकेला ला सकता हूँ, मगर 11 दोस्त इकट्ठे नही होते।


जाओ ढूंढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला दोस्त मिल जाए तो खुश रहना ना मिले तो नाक में पानी डाल के मर जाना।


गुण मिलने पर शादी होती है और अवगुण मिलने पर दोस्ती।


अच्छे दोस्तों को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि वो कुत्ते कमीने हमारे सारे राज जानते है।

 


लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है, तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।


दोस्ती हमेशा दो हस्तियों से ही बनती हैं जैसे आपकी और हमारी।


खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते।


आज मौसम बहुत ठंडा हैं चल ये दोस्त गलतफमियों को आग लगते हैं।


हर वक़्त फ़िजाओं में, महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त, हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक।


Best 50 Quotes on Friends

 

जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हु, तो तेरी-मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं।


यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के, मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है।


जलते है मेरे दुश्मन मुझसे, क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है।


ये बुलंदियाँ भी किस काम की दोस्तों की इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जायें।


होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है।


मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह, मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया।


जितनी इज्जत खुदा कि है उतनी इज्जत मेरे दिल मे मेरे दोस्तो कि है फर्क सिर्फ इतना है कि खुदा एक कुदरत है ओर मेरे दोस्त मेरे लिये जन्नत।


यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे, पर कम्बख्त भूक मिटा देती है।


चाँद की हद एक रात तक है, सूरज की हद सिर्फ दिन तक है, हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते , क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है।


हमारे पास पैसे और शोहरत तो नही है पर ईतना दम तो रखते है अगर DOSTI की किमत मौत भी होगी तो हम खरीद लेंगें।


Quotes on Friends in Hindi

 

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं, वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर।


करूँ क्यों फ़िक्र मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी जहाँ होगी दोस्तों की महफिलें मेरी रूह वहाँ मिलेगी।


दुनिया में सब लोग साथ चलते हैं, पर एक दोस्त ही होता हैं जो हाथ पकड़कर साथ चलता हैं।


सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है, एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है।


दिल अरमानो से हॉउसफुल है, पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है, इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है, पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से ही ब्यूटीफ़ुल है।


दोस्ती कोई लफ्ज़ नहीं जो ज़ुबान कहा जाए, दोस्ती कोई खिलौना नहीं जीस के साथ खेला जाए, दोस्ती कोई फूल नहीं जी से तोड़ा जाए, दोस्ती को कागज़ नहीं जी से पडा जाए।


कल हो आज जैसा, महल हो ताज जैसा, फूल हो गुलाब जैसा, और ज़िंदगी के हर कदम पर, दोस्त हो ऑफ़ कोर्स मेरे जैसा।


लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में, और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया हैं, कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में।


हर दुआ कबूल नहीं होती, हर आरजू पूरी नहीं होती, जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो, उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं।


उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी पर बात दोस्ती निभाने की थी।


Top Best 50 Quotes on Friends

 

क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा, फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।

 


जिंदगी हमे कई बेहतरीन दोस्त दे सकती हैं |लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते है।


तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूं मेरे दोस्त क्योकि तुझे टूटा हुआ देखकर मैं खुद भी टूट जाता हुं।


कौन कहता है की मुझमें कोई कमाल रखा है, मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रखा है।


आपकी हमारी दोस्ती सुरो का साज है आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है, अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।


तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।


स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो, स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है।


दुनियादारी नहीं आती पर इतना मालुम है, सच्ची दोस्ती कैसे निभाई जाती है।


कितनी छोटी सी है दुनिया मेरी, एक मैं हूँ और एक दोस्ती तेरी।


दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता, और ये सीखने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *