Quotes on Life
Life Quotes | Attitude Quotes |
Sad Quotes | Friendship Quotes |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
बर्बाद ज़िंदगी की एक कहानी हूँ मैं, बचपन से खामोश हरामी हूँ मैं।
बुलंदीकी उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखो परिंदे बताते हैं आसमान में ठिकाने नहीं होते।
कुछ इस तरह हुई उनसे मोहब्बत वो एक पल में अनजान से जान बन गए।
किसी और के मत हो जाना मैं जी नहीं पाउँगा, जो मुँह मोड़ लिया मुझसे मैं जीते जी मर जाऊंगा।
वो जब भी मिलने आया करती थी, वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी।
जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास, सब की सब तुमसे कर ली मैंने।
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका।
तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं, बयां ही नहीं कर पाते तुम ही समझ जाओ ना।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना प्यार आएगा।
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों, नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता।
Best 50 Quotes on Life
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए, तो भी दिल धड़क जाता है।
मेरी ज़िन्दगी में आ कर तुमने मेरी ज़िन्दगी को खुशियों से भर दिया, बहुत खुशनसीब हूँ मैं, जो रब ने तुम्हे मेरी किस्मत में लिख दिया।
सफर वो अच्छा होता है, जिसमें हमसफ़र मनचाहा होता है।
वो प्यार से ज्यादा रिश्ते की इज्जत करता है, इतनी खूबसूरत मोहब्बत कोई कैसे कर सकता है।
रह कर दूर वो एक दफा फिर करीब आ रहे हैं, लगता है मोहब्बत के पंछी फिर पंख फैला रहे हैं।
यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम, फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं।
चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी, हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने।
मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।
वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।
आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा, कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
Quotes on Life in Hindi
इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।
जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर, वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।
ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा, मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा।
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।
तेरी मेरी Love Story ऐसी हो Id तेरी हो मगर Dp मेरी हो।
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए, मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।
सुनो नन्हा सा दिल भले ही हो, पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए, Love you Forever
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी, सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो।
प्यार तो दिल से होना चाहिये किस्मत का क्या है, वो तो कभी भी बदल सकती है।
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई।
Top Best Quotes on Life 2022
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं, पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है।
अच्छा लगता है, जब मेरे बिना कुछ कहे, बस मुझे देख कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं।
जो दिल के ख़ास होते हैं वो हर लम्हा आस पास होते हैं।
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है, दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है।
निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा, तुम ही को देखा और बेपनाह देखा।
अच्छा सुनो, मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है, जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो।
हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे, लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए।
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।
सुन पगली, तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं, तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं।
Best 50 Quotes on Life
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिये बहुत खास हो।
सुनो तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो, पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना।
जिन्दगी की बस इतनी है दुआ, जब भी आँखें खोलूँ मौजूद हो तू हर जगह।
मेरी चाहत मेरी राहत just you मेरा दिल मेरी जान only fou you
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था, बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया।
अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा जीने का मौका मिले तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथो की लकीरो में लिखवा कर आऊंगा
चाहे कितनी भी बातें कर लो, Chatting से, पर दिल की तलब पूरी होती हैं, जब तुम्हें देखूँ आँखो के सामने।
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं, खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है।
इन आँखों से पी लूँ तुझे इस दिल में कैद कर लूँ, मेरी अमानत है तू, आ तुझे सबसे छुपा कर रख लूँ।
तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे, बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम।