Quotes on Love
Hindi Quotes | Attitude Quotes |
Smile Quotes | Friendship Quotes |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
प्यार हर किसी से नहीं होता और जिससे होता है, वही हमारे नसीब में नहीं होता
तुम जब कहोगे तब हम मिलेंगे लेकिन एक शर्त पर ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे।
अकेले में हर कोई इश्क कर लेता है, बात तब बने जब कोई दुनियां के सामने तुम्हें अपना कहे।
मोहब्बत चेहरे से नहीं दिल से होनी चाहिए, क्योंकि खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमंड होता है।
अपने प्यार को समय दिया जाता है, समय देख कर प्यार नहीं किया जाता।
प्रेम में शून्य होना जरुरी है, उसके साथ जुड़े तो सबसे मजबूत और उसके बिना कुछ भी नहीं।
प्यार एक पक्षी है जिसे आजाद रहना पसंद है, जिसे उड़ने के लिए पुरे आकाश की जरुरत होती है।
मैं जब कहूं मुझे जरूरत नहीं तुम्हारी, ठहर जाया करो तब सख्त जरुरत होती है तुम्हारी।
मैं बैचैन सा लगता हूँ, वो राहत जैसी लगती हैं, मैं खो जाता हूँ ख्वाबो में, वो भीतर मेरे जगती हैं।
चुरा लो हसीन लम्हो को उम्र से, जिम्मेदारियां मोहलत कब देती हैं।
Top 50 Quotes on Love
गमों को कुछ यूं भी हराया करों, तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों।
बुरे हम जरा भी नहीं, वो तो बस किसी किसी को अच्छे नहीं लगते हैं।
तम्मना हो मिलने की तो, बंद आँखों में भी नज़र आएंगे, महसूस करने की तो कोशिश कीजिए, दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे।
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं, हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं।
मेडिकल की दवा और मोहब्बत की हवा, इंसान की तबियत बदल देती हैं।
अगर मोहब्बत उसे न मिले जिसे तुम चाहते हो, तो मोहब्बत उनको ज़रूर देना जो आपको चाहते हैं।
किसी को चाहना आकर्षण हो सकता है, पर उसी को चाहते रहना अवश्य प्रेम है।
आप किसी को हर्ट करो और वो खामोश हो जाये तो समझ लेना, वो खुदसे ज्यादा आपको प्यार करता है।
दिल में बसी लड़की का मुकाबला, दुनिया की कोई मिस वर्ल्ड नहीं कर सकती।
सोचो कितनी खूबसूरत हो जाएगी ये ज़िन्दगी अगर दोस्ती, मोहब्बत और हमसफ़र तीनों एक ही इंसान से मिले।
Best 50 Quotes on Love
आकर्षण वाला प्यार कभी भी हो सकता है पर समर्पण वाला प्यार को समझने में जमाना बीत जाता है।
प्यार का मतलब ये नहीं होता कि आपका कोई BF या GF हो, प्यार का मतलब तो कोई ऐसा शख्स हो जो खुद से ज्यादा आपकी फिक्र करे।
दिल लगाने की चीज़ नहीं होती, इश्क़ करने की वजह नहीं होती, जब एक दफा मोहब्बत हो जाए फिर मोहब्बत हर किसी से नहीं होती।
ये इश्क़ है मेरी जान, तुम्हारे अलावा किसी और से नहीं होगा।
मेरी जान मैं कैसे बताऊं कि तुम्हें क्या मानता हूँ, मैं तो सिर्फ तुमसे और सिर्फ तुमसे प्यार करता हूँ।
दुनिया से डर कर मेरा साथ मत छोड़ना, मर जाऊंगा तेरे बिना मेरा हाथ मत छोड़ना।
सुनो मेरी जान तुम मेरे लिए बहुत खास हो, इतनी जरुरी हो मेरे लिए जैसे जीने के लिए साँस हो।
नहीं चाहिए मुझे कुछ और तुमसे, बस तुम मेरे थे और हमेशा मेरे ही रहना।
हमको इशारे समझ नहीं आते और वो है की आँखों से ही बात करते हैं।
छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो, अल्फाजों को मेरे सीधे दिल ही पढ़ लो, सांसों तक तुम ही हो मेरे।
Quotes on Love in Hindi 2022
तेरे साथ बैठ कर कुछ गुफ्तगू करनी है, मुझे एक नहीं, बार-बार तुझसे मोहब्बत करनी है।
मैंने सूरज को भी पिघलते देखा है, मैंने चाँद को भी जलते देखा है, इतनी हसीन है मेरी मेहबूब की सूरत, कि उनके आईने को भी सँभलते देखा है।
हम नहीं जानते कि मोहब्बत क्या है, हम तो बस उनकी पायल की आवाज से, उन्हें पहचान लिया करते हैं।
हर मुश्किल में हर परेशानी में तुम्हारे साथ रहूँगा, कुछ भी हो जाए कभी तुम्हे तनहा नहीं छोडूंगा।
थक चुका हूं मैं, मुझमें फिर रवानी भर दे, तुझसे इश्क़ कर बैठा हूं शायद, तू मुझमें कोई दास्तान पुरानी भर दे।
इक पल का इश्क़ नहीं है ये, जन्मों जन्मों तक तुम्हे चाहना है।
कुछ तो आज भी तुझसे जुड़ा है, के दिल आज भी तुझपे फ़िदा है, तेरी नजर-ए-करम आसान नहीं, तू ऐसे ही नहीं मेरा खुदा है।
पल जितने भी गुजार लूँ, तेरी बाहों में यारा, मगर हर सांस कहती है, जी अभी भरा नहीं।
दिन भर चाहे हम खुद को कितना भी बिजी रख लो मगर शाम को उस इंसान की याद आ ही जाती है जिसे हम सच्चा प्यार करते हैं।
चार नैनों में से जब दो नैन हल्की सी मुस्कान के साथ झुक जाए, तो उसे मोहब्बत कहते हैं।
Top Best Quotes on Love 2022
कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का, सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये तो समझो, मोहब्बत बेइंतेहा है।
उसके इश्क की खूबसूरती कैसे बयां करूँ जनाब, जब मुस्कुराके देखती है तो लगता है कि हर दुआ कुबूल हो गयी।
तुमसे बात करने के लिए मैं नींद भी छोड़ देता हूँ, जिसमे तुम मेरे साथ ना हो उस ख्वाब को तोड़ देता हूँ।
तुम्हारे कहने पर भी तुम्हें छोड़कर नहीं जाएंगे मरते दम तक तुम्हारे साथ निभाएंगे।
तुम ही तो हो जो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आती हो बिना कुछ करे अपने एक दीदार से मेरा दिन बना जाती हो।
मुझे छोड़ कर अकेले कभी मत जाना, तुम्हारे बिना बहुत मुश्किल है मेरा जी पाना।
चलो मेरे साथ इस यकीन से कि आखिरी सांस तक वादा है मेरा, ये हाथ नहीं छूटेगा।
तेरे साथ ज़िन्दगी गुजारना चाहता हूँ, मुझे देख मैं तुझे कितना चाहता हूँ।
I Promise you जान सारी उम्र तुमसे ऐसे ही प्यार करता रहूँगा, कितना भी मुश्किल रास्ता हो मैं तुम्हारे साथ ऐसे ही चलता रहूँगा।
मेरे लिए दुनिया से लड़ गयी तुम, पर मुझे खुदसे दूर नहीं जाने दिया, जब भी अकेला महसूस किया मैंने तुमने मेरा हाथ थाम लिया।
Love is Quotes
प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप, आपके लिए हम और हमारे लिए मेरी जान आप।
तेरे बाद मैंने सारे ख्वाबों को जोड़ा, पता नहीं क्यों तूने मेरा साथ छोड़ा।
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते, होठों से दिल की बात कह नहीं पाते, अपनी बेबसी हम किस तरह कहें, कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते।
जब खामोश आँखों से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, पता नहीं कब दिन कब रात होती है।
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप, लोग चाहे कुछ भी कहे आपको, लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप।
ना मै तुम्हे खोना चाहता हुँ, ना तेरी याद मे रोना चाहता हुँ, जब तक जिंदगी है, मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हुँ।
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।
बस तुम ही मेरे दिल की ज़िद हो, ना तुम जैसा चाहिए और ना तुम्हारे सिवा चाहिए।
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम, कुछ ऐसा रिश्ता बन गया है तुझसे, की हर सासों में सिर्फ तेरा ही नाम।
रूठी जो जिंदगी तो मना लेंगे हम, मिले जो गम तो सेह लेंगे हम, बस आप रहना साथ हमारे, आँसुओं मे भी मुस्कुरा लेंगे हम।
Top 50 Love is Quotes
होती नही मोहब्बत सुरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल मे होती है।
जब प्यार किसी से होता है, हर दर्द दवा बन जाता है, क्या चीज मोहब्बत होती है, एक शख्स खुदा बन जाता है।
तू अभी-अभी बिगडा है,मैं बचपन से खराब हूं तू जिसके दम पर उछलता है, मैं उसका भी बाप हूं।
क्या फायदा रोने से, जो प्यार नहीं समझ सकते, वो दर्द क्या समझेंगे।
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए, किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं।
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम।
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर, इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर।
कुछ अजीब सा रिश्ता है, उसके और मेरे दरमियां न नफरत की वजह मिल रही है, न मोहब्बत का सिला।
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे, वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे, प्यार तो एक खामोश एहसास है, वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे।
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब, किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही, जो सुबह होते ही उतर जाए।
Best 50 Love is Quotes
किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो की, वो तुम्हे मिले या न मिले मगर उसे जब भी प्यार मिले, तो तुम याद आओ।
कोई भी इंसान उसी व्यक्ती की बाते चुपचाप सुनता है, जिसे खो देने का डर उसे सबसे ज्यादा होता है।
थोड़े नादान थोड़े बदमाश, हो तुम, मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी, जान हो तुम।
साथ चलने के लिए साथी चाहिए, आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए, जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए, और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए।
यह इश्क़ है या कुछ और यह तो पता नहीं, पर जो भी है, वह किसी और से नहीं।
मरने वाले तो एक दिन, बिना बताये मर ही जाते है. रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा, किसी और को चाहते है।
न हो पायी आप से बाते, याद आती है वो सब मुलाक़ातें, अब गुज़रते है न दिन, न राते, जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते।
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे, कुछ कहा और सुना करो हमसे बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे, रोज़ बाते किया करो हमसे।
ना चाहो किसी को इतना की, चाहत आपकी मजबूरी बन जाये, चाहो किसी को इतना की, आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये।
ना जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है, खुशी जिसे मिले वही रोता है, उम्र भर साथ निभा ना सके जो, जाने क्यों प्यार उसी से होता है।
Love is Quotes in Hindi
तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी, तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी, रूठे चाहे रब मेरा मुझसे, मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी।
करनी है खुदा से दुआ की, तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले, ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू, या फिर ज़िन्दगी न मिले।
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है, मुस्कुराओ तो लोग जलते है, तनहा रहो तो सवाल करते है।
क्या तुमने कभी सोचा है, जब तुम किसी और से, बात करते हो तो, हमें कितनी जलन होती होगी।
आँखों की नजर से नहीं, हम दिल की नजर से प्यार करते है, आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम, आपका दीदार करते है।
थाम लूँ तेरा हाथ और, तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ, जहा तुझे देखने वाला, मेरे सिवा कोई और ना हो।
बचपन के खिलौने सा, कहीं छुपा लूँ तुम्हें आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं और पा लूँ तुम्हे।
चमन को सजाए बहुत दिन हुए, तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए, किसी दिन अचानक चले आओ तुम, हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए।
आसमान से ऊँचा कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं, यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है, पर आप से प्यारा कोई नहीं।
अपनी निगाहों से न देख खुदको, हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा, सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू, मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा।
Top Best Love is Quotes 2022
आखिर कैसे छोड़ दू, तुझसे मोहब्बत करना. तू किस्मत में ना सही, दिल में तो है।
जब आपका सबसे करीबी व्यक्ति आप पर गुस्सा करना छोड़ दे तो समझ ले की, आप उसे खो चुके है।
किसी को अपनी पसंद बनाना, कोई बड़ी बात नहीं. पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है।
पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर, जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है।
बहुत खूबसूरत होती है, एक तरफ़ा मोहब्बत न शिकायत होती है, न कोई बेवफाई।
जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे।
दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे, शिकायत तक न कर सके, उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको, कोई और नहीं कर सकता।
मुझे इस बात का गम नही की, बदल गया जमाना, मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कही तुम ना बदल जाना।
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से, प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते है आप से।
तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं. तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी नहीं।