Sad Quotes For Love

Sad Quotes For Love

Sad Quotes For Love

Love Shayari Sad Shayari
Sad Status Dard Bhari Shayari
Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

खामोश ही रहिये ना कीजिये इजहार ए खयालात का, ना जाने कौन क्या मतलब निकाले तुम्हारे अंदाज का।

Sad Quotes For Love


बिक गया मेरा सारा गुरूर एक उनकी चाहत खरीदने में।

Sad Quotes For Love


कोई तो ऐसा हो जिस को कहूँ तू मेरा बन, कोई तो आए के दिल से तेरी कमी निकले।

Sad Quotes For Love


कभी तो मिल के बताओ के ऐसे मिलते हैं, मुझे पता है तुम्हें छोड़ जाना आता है।

Sad Quotes For Love


कमबख्त मोहब्बत भी क्या चीज है धोखा हुआ तो दिल्लगी फस गए तो आशिकी और बिछड़ गए तो यादें।

Sad Quotes For Love


करनी है कबूल तो कर खामोशीया मेरी, बोल कर कुछ कहे ऐसी जुर्रत कहा रही।

Sad Quotes For Love


तुम भूल जाना मुझे किसी अजनबी की तरह, मैं याद रखुंगी तुम्हे अपनी जिंदगी की तरह।

Sad Quotes For Love


फुर्सत अगर मिले तो मुझे पढ़ना जरूर, तुम मै नायाब उलझनो की मुकम्मल किताब हूं।

Sad Quotes For Love


अगर मेरे नाम से कभी दिल धड़क उठे तुम्हारा तो समझ लेना इश्क सच्चा था हमारा।

Sad Quotes For Love


मोहब्बत की सही पहचान इज्जत है जो इज्जत नही कर सकता वो कभी सच्चा प्यार नही कर सकता।

Sad Quotes For Love


Top 50 Sad Quotes For Love

मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना ऐ दोस्त, मै तुम्हें तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करती हूँ।

Sad Quotes For Love


माना की आज तुम बहुत खुश हो काश एक पल ऐसा आये जब तुम उसी दौर से गुजरो जिस दौर पर तुम हमे छोड़ गए।

Sad Quotes For Love


जिस जगह कोई आता जाता नहीं, बस इंतज़ार बसता है उस जगह पर।

Sad Quotes For Love


बेकार बंदूक़े ताने खड़ी है दुनिया, तबाह तो मुस्कुराहटे भी करती है।

Sad Quotes For Love


जुदा हुवा वो मुझसे मेरी सारी कमजोरियां गिना कर, ना जाने कैसे वो खुद की गिनती करना भूल गया।

Sad Quotes For Love


उनकी एक झलक को तरस हम गये, जो कहते थे तेरी आँखों में मेरी दुनिया बसती है।

Sad Quotes For Love


उम्र बीत गयी एक ज़रा सी बात समझ नहीं आई, हो जाए जिनसे मोहब्बत वो क़दर क्यों नहीं करते।

Sad Quotes For Love


किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए।

Sad Quotes For Love


तुम्हारी चाहत मे क्या से क्या हो गया, मैने चाहा था क्या और ये क्या हो गया।

Sad Quotes For Love


मैं क्यों कहूँ उससे की मुझसे बात करो, क्या उसे नहीं मालूम की उसके बिना मेरा दिल नहीं लगता।

Sad Quotes For Love


Best 50 Sad Quotes For Love

न रूठने का डर, न मनाने की कोशिश, दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायत कैसी।

Sad Quotes For Love


वहाँ से शुरू होता है परिचय मेरा जहा से साथ तुम छोड़ गये थे।

Sad Quotes For Love


तुम को तो हो गई आदत झगड़ने कि, हमको मगर ये रोज रास आता नहीं हैं।

Sad Quotes For Love


सुना है बाज़ार लगा है तुम्हारे दीवानों का, किसी ने नाम से पुकारा है तुम्हें।

Sad Quotes For Love


किस्मत पर एतबार किसको हैं, मिल जाये खुसी इंकार किसको हैं, कुछ मजबूरिय हैं मेरे दोस्त, वरना जुदाई से प्यार किसको हैं।

Sad Quotes For Love


आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही लिखा होता है, सच्चा प्यार होता है तो दिल को खोना ही लिखा होता है, सब जानते हुए भी में भी प्यार उससे कर बैठा, भूल गया के मोहब्बत में सिर्फ रोना ही लिखा होता है।

Sad Quotes For Love


कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है, दुनिया को हम क्या देखे उसकी यादों में सारा वक़्त गुज़र जाता है।

Sad Quotes For Love


तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता, तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता, आखिर में मेरी जान चली जायेगी, मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता।

Sad Quotes For Love


आँखों से आँखों का मेल जब होता है, दिल में एक चाहत सी जाग उठती है, रात को सपनो में उसका चेहरा होता है, ज़िन्दगी भी खूबसूरत अफसाना लगती है।

Sad Quotes For Love


कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है, प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है, तेरी याद कुछ इस तरह आती है, नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।

Sad Quotes For Love


Sad Quotes For Love in Hindi 

उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता, उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता, मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता, लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता।

Sad Quotes For Love


हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है, हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है, दीवाने ही तो है हम तेरे जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है।Sad Quotes For Love


दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया, जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया, हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे, मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हर मिला दिया।Sad Quotes For Love


लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं, हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं, आँखे मेरी पढ़ लो कभी, हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं।

Sad Quotes For Love


इश्क़ से बचिये जनाब गज़ब का काज़ी है ये, ख़ुद ही सज़ा देता है जुर्म करवाने के बाद।

Sad Quotes For Love


मोहब्बत एक खूबसूरत एहसास है, किसने कहा ये ज़रा सामने लाओ उसे।

Sad Quotes For Love


जहर से ज्यादा खतरनाक होती है मोहब्बत, एक बार जो चख ले न तो वे मर मर के जीता है।

Sad Quotes For Love


तेरे इंतज़ार का एक तो सिला मिला, मैंने ख़ुद को पा लिया तेरी राह तकते तकते।

Sad Quotes For Love


न जाने क्यूँ मैं ऐसा नही था, मैं तेरा था मगर कहता नही था।

Sad Quotes For Love


तुम हैरान कर दो पूछ कर हाल मेरा, बता के सब ख़ैरियत मैं भी कमाल कर दूं।

Sad Quotes For Love


Best Sad Quotes For Love 2022

चाहते इस दिल की कभी मुकम्मल न हुई, कभी तुम्हें पाने की थी कभी तुमसे दूर जाने की।

Sad Quotes For Love


ज़िन्दगी देने वाले यूँ मरता छोड़ गए, अपनापन जताने वाले यूँ तनहा छोड़ गए, जब पड़ी जरुरत हमें अपने हमसफ़र की, तो साथ चलने वाले अपना रास्ता मोड़ गए।

Sad Quotes For Love


तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमें कोई शक नहीं, मेरे सिवा तुझे कोई और देखे ऐसा किसी को हक नहीं।

Sad Quotes For Love


तू तब तक रूला सकता है हमें, जब तक हम दिल मे बसाये हैं तुझे।

Sad Quotes For Love


मेरी ख्वाहिश है कि खुद से ज्यादा चाहूँ तुझे, मैं रहूँ या ना रहूँ मेरी वफ़ा तुझे याद रहे।

Sad Quotes For Love


लौटी हैं दिल में धड़कन ख्वाबों में उनके आने से, जिंदगी कुछ दूर तलक चलेगी इसी बहाने से।

Sad Quotes For Love


कितने सुलझे हुए तरीके से तुमने मुझको खुद में उलझा रखा है।

Sad Quotes For Love


इश्क़ के धागे से बांधा ही नहीं मैंने तुझे, रूह के हर रेशे से जुड़ा है तेरा-मेरा रिश्ता।

Sad Quotes For Love


लफ्ज़ अल्फाज कागज कलम सब बेईमानी है, तुम कहते रहो हम सुनते रहे, बस इतनी सी कहानी है।

Sad Quotes For Love


याद आती है तो ज़रा खो जाते है, आंसू आँखों में उतर आये तो ज़रा रो लेते है, नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन, वो ख्वाबों में आएंगे यही सोच कर सो लेते है।

Sad Quotes For Love


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *