Sad Quotes in Hindi About Life
Life Quotes in Hindi | Quotes For Instagram |
Hindi Quotes | Smile Quotes |
Love Quotes | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
वक्त और क़िस्मत पर कभी घमंड मत करो, सुबह उनकी भी होती है जिन्हें कोई याद नही करता।
कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है, लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान का आदि मत बनाना, क्योकि इंसान केवल अपने मतलब से प्यार करता है।
माफ़ी से कुछ नहीं होता, कुछ बाते दिल को लग जाती है, जो कभी भुलाई नहीं जाती।
ग़लत फहमी में जीने का मजा कुछ और ही है, वरना हक़ीकते तो अक्सर रुला देती है।
कुछ बातें समझने पर नहीं, बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है।
खोकर पता चलता है कीमत किसी की, पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है।
ईतना दर्द शायद मौत भी ना देगी, जितना दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
ग़म हूँ, दर्द हूँ, साज़ हूँ, या आवाज़ हूँ, बस जो भी हूँ, तुम बिन बहुत उदास हूँ।
कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं, क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता।
Top 50 Sad Quotes in Hindi About Life
ये जो मेरे हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे, लेकिन तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे।
जो लोग जरूरत से ज्यादा सोचते हैं वह लोग जिंदगी में कभी खुश नहीं रह सकते।
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया।
कभी-कभी इंसान न टूटता है, ना बिखरता है बस हार जाता है, कभी खुद से कभी किस्मत से, तो कभी अपनों से।
एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी, आज सब कुछ ख़तम हो जाता है मगर बाते ही नहीं होती।
कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें।
समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता, उन्हें भी रोना पड़ता है, जो औरों को रुलाते हैं।
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती, लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।
आज की दुनिया में बाहर से खुश रहने वाले, अंदर से तकलीफ़ में होते हैं।
किसी की चुप्पी बहुत कुछ कहती हैं, आपकी सोच से भी ज्यादा।
Best 50 Sad Quotes in Hindi About Life
एक बात बोलू जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है, जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है, और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है, तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
नुकसान तो हुआ है मेरी जिंदगी का क्योंकि तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं।
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है।
दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का हम खामोश ज़रूर है लेकिन नासमझ नहीं।
कुछ रिश्ते किराए के मकान के जैसे होते है कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते।
तेरी मजबूरियां भी होगी चलो मान लेते हैं, मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का।
किसी ने सच ही कहा है वो कभी आपकी वैल्यू नहीं करते जिनके लिए आप हमेशा हाजिर रहते हो।
कुछ रिश्तों से आजाद होना ही बेहतर है क्योंकि जीने का हक आपको भी है।
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।
Sad Quotes in Hindi About Life 2023
टाइम पास करने के लिए बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने, फिर भी न जाने क्यो लोग, दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है तब वो दुनिया को समझ चुका होता है।
आजकल किसी को अच्छे लोगों की कीमत, किसी बुरे मिलने के बाद ही पता चलती है।
हमेशा डरते रहने से तो अच्छा है एक बार डर का सामना कर ही लिया जाए।
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है।
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं अगर लहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है।
झुकता हमेशा वही है जिससे रिश्ते की कदर हो और उसे निभाने की फ़िक्र।
जी ले उस पल को जो पल तेरे साथ हैं, ये जिंदगी है जनाब इसका कोई भरोसा नहीं।
कोई अपना नहीं होता सब खुद मे ही व्यस्त रहते हैं, बिना किताब के जो सब कुछ सिखा दे उसे ही जिंदगी कहते हैं।
बस अभी-अभी शुरू हुई थी मेरी ज़िन्दगी उनके आ जाने से, अब अधूरा सा लगने लगा हूँ उनके मुँह छुपाने से।
Top Best 50 Sad Quotes in Hindi About Life
क्या करोगे जान कर कि कैसे जी रहे है हम, नासूर सी हो गयी है ज़िन्दगी, जबसे तेरा साया छूठा है।
वक़्त मिले गर तो थोड़ा हिसाब भी कर देना ऐ जिंदगी, ये बिना पगार की नौकरी अब मुझसे नहीं होगी।
अगर ज़िन्दगी को जी लो तो ज़िन्दादिली, अगर न जी पाये तो वही ज़िन्दगी दगा दे जाती है।
अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की, अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में।
रुक गयी है दुनिया बंज़र पड़ी ज़मीन, क्या पासा फेंका है तुने ऐ खुदा, ऐसी कौन सी चलाई तूने मशीन।
जब इंसान अन्दर से टूटता है तो बाहर से खामोश हो जाता है।
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है।
ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है।
ऐ ज़िंदगी तू बस मुझे एक बात बता, एक दिन मरने के लिए रोज़ मरना जरूरी है क्या।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।