Sad Quotes
Heart Broken Shayari | Dard Bhari Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
जहर की भी जरूरत नहीं पड़ी हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
प्रेम बदलता नहीं बदल देता है, वक़्त के बदलने से दिल कहाँ बदलते हैं।
इश्के गलियो से न गुजरेंगे हम, फिर वही रौशन से चेहरे और फिर वही तन्हा से हम।
एम्बुलेंस सा हो गया है ये जिस्म, सारा दिन घायल दिल को लिये फिरता है।
हजारों में मशहूर भले हो, लो किसी एक से सच्चा रिश्ता निभाकर तो दिखाओ उम्रभर का।
तेरे जिक्र भर से बिखर जाते है जज़्बात मेरे कुछ इस क़दर, हावी होती है, तेरी यादें मुझपर।
फिक्र बता रही है मोहब्बत जिन्दा है, फासलों से कह दो गुरूर ना करे।
कैसे मनाऊ मैं उस नादान को, गुस्सा कर के जो खुद भी परेशान रहता है।
सब सो गए अपने अपने दिल का हाल सुनाकर, काश कोई तो होता जो पूछता तुम क्यों नही सोये।
मेरा तुझ से मिलना मेरे लिए ख़्वाब सही, पर मैं तुझे भूल जाऊ ऐसा लम्हा मेरे पास नही।
Best 50 Sad Quotes
मेरी नज्में जो सुनती है धड़कन तेरी, तेरी धड़कन भी उन में से एक नज्म है मेरी।
ख़ामोश आँखों में और कितनी वफ़ा रखूँ, तुमको ही चाहूँ और तुम्हीं से फासला रखूँ।
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता, सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता।
ख़ामोश बहुत हुँ मैं आजकल, क्योंकि शोर मेरे अंदर का बढ़ जो गया है।
कौनसा अंदाज़ है ये तेरी महोब्ब्त का, ज़रा हमको भी समझा दे, मरने से भी रोकते हो और जीने भी नहीं देते।
अब खामोश रहूंगा में जब तक तुम्हे मेरी कमी महसूस ना हो।
मोहब्बत का सफर अब खतम ही समझो उसकी बातों से बेवफाई की बू आने लगी है।
चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी बात बात का।
फैसले भी तेरे जजबात भी तेरे, आना भी तेरी मर्जी जाना भी तेरी मर्जी, नफ़रत भी तेरी और बेहिसाब प्यार भी तेरा, फिर मेरा क्या था।
एक शख्स मुद्दतों से मेरे दिल में छुपा रहा, लेकिन मै शहर शहर उसे ढूंढता रहा।
Top 50 Sad Quotes
बस एक आखरी रस्म चल रही है हमारे दरमियाँ, एक दूसरे को याद तो करते हैं पर बात नहीं करते।
मेरे हँसते हुए लहज़े से धोखा खा रहे हो तुम, मेरा उतरा हुआ चेहरा दिखाई क्यूँ नहीं देता।
वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो, मुमकिन उसे इक ख़ूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा है।
निगाह हर तरफ़ अब ढूँढने लगी है, कहाँ छुप गए हो तुम धड़कन पूछने लगी है।
अंदाज़-ऐ-प्यार आपकी एक अदा हे, दूर हो हमसे आपकी खता हे, दिल में बसी हे एक प्यारी सी तस्वीर आपकी, जिस के निचे आई मिस यू लिखा हे।
जमाने से नही तो तनहाई से डरता हुँ, प्यार से नही तो रुसवाई से डरता हुँ, मिलने की उमंग बहुत होती है, लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हुँ।
इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है, फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती? मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर, बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती।
उसके इंतजार के मारे है हम, बस उसकी यादों के सहारे है हम, दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब? जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम।
वो आऐ मेरी जिन्दगी में कहानी बनकर, इस दिल में रहे प्यार की निशानी बन कर, अकसर जिन्हें हम जगह देते है इस दिल में, वो आँखों से निकल जाते है पानी बन कर।
ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ, ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ, ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने, ना उससे कुछ कहा जाऐ ना उसके बिन रहा जाऐ।
Sad Quotes in Hindi
हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ, हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ, सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें, अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ।
टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्टी की दीवारो कि तरह, जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत किया करते है।
तेरी यादो का हिसाब हर रोज कर लेता हूँ, थोडा हँस लेता हूँ थोडा रो लेता हूँ।
मेरा दिल जलाने वाले मेरा दिल जला के रोए, मुझे आजमाने वाले मुझे आजमा के रोए, मेरे सामने से गुजरे मेरा हाल भी ना पूछा, मैं यकीं करूं तो कैसे के वो दूर जा के रोए।
मुहब्बत न सही मुकद्दमा ही कर दो मुझ पर, तारीख़ दर तारीख़ तेरा दीदार तो होगा।
सुना है के तुम रातों को देर तक जागते हो, यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो।
मैं जहर तो पी लु शौक से तेरी खातिर, पर शर्त ये है कि तुम सामने बैठ कर सासो को टूटता देखो।
अजब सी खामोशी हैं मेरे अंदर तेरे जाने के बाद, मै चीखती हु चिल्लाती हु मगर शोर नहीं होता।
प्यार कमजोर दिल सेकिया नहीं जा सकता, ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता, दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की, उस के बिना जिया नहीं जा सकता।
मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं, प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं, मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं।
Top Best Sad Quotes 2022
जब तक तुम्हें न देखूं दिल को करार नहीं आता, अगर किसी गैर के साथ देखूं तो फिर सहा नहीं जाता।
कोशिशें बहुत कीं तुम से दूर जाने की फ़िर भी ‘तन्हाइयों‘ में तेरा ही ‘सरूर‘ रहा, क़भी ‘खामोशियों‘ ने मापा, तुम को क़भी ‘दर्द‘ ने ‘पुकारा‘ तुम को।
सुना है वो गुस्से मे हर चीज़ तोड़ देते हैं, मेरा तो दिल है उनके पास खुदा खैर करे।
कोई वादा ना करें कभी खाये न क़सम, जब कहें बस ये कहें मिल के बिछडेंगे न हम।
बहाने हजार मिल जायेंगे मुझसे दूर जाने के पर याद रखना मोहब्बत के हर कदम पर याद मेरी ही आयेगी।
हम को मालूम नहीं मुहोब्बत के तक़ाज़े लेकिन हम ने तेरे सिवा हर बात भुला रखी है।
भूल है तू भूल हूँ मैं भूल ही रिश्ता हमारा, भूल जा इस भूल को तू भूल से अब प्यार न कर।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल मे जगह जो ऐसी बनाई है।
लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है, पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले।
बात अगर तुम जैसे कि होती तो इंतेजार तुम्हारा नही होता।