Sad Shayari

Sad Shayari

???#मिल गया ?? होगा कोई ?? #गज़ब का ?? हमसफ़र, ?? #वरना मेरा ??? यार यूँ ?? #बदलने ?? वालों में ?? से ना ?? था???

[tie_full_img][/tie_full_img]

? Sad Shayari ?

???#आज ?? अकेला हूँ ?? #तो क्या ?? हुआ ?? #कोई था ?? मेरा #अपना ?? भी #कुछ ??⌚ वक़्त पहले???

[tie_full_img][/tie_full_img]


???#कभी आसूं ?? तो #कभी ?? खुशी देखी, ?? #हमने अक्सर ?? #मजबूरी ??? और बेबसी ?? देखी, #उनकी ??? नाराजगी को ?? #हम क्या ?? समझे, ?? #हमने खुद ?? की #तकदीर ?? की बेबसी ?? देखी???

[tie_full_img][/tie_full_img]

? सैड शायरी ?


???#बहुत ?? उदास है ?? #कोई शख्स ?? #तेरे जाने ??? से, #हो ?? सके तो ?? #लौट के ??? आजा #किसी ?? बहाने से, ?? #तू लाख ?? खफा हो ?? पर #एक ?? बार तो ?? देख ले, ?? #कोई बिखर ?? गया है ?? #तेरे रूठ ??? जाने से???

[tie_full_img][/tie_full_img]


???#नाराज़गी ?? आपसे नहीं ?? #अपने आप ?? से है मुझे, ?? कि #आपके ??? दिल में ?? #इतनी भी ?? जगह नहीं ?? #बना पाये ?? हम, कि ?? #आप अपना ?? समझ कर ?? #हमसे अपने ?? दिल की ?? #बात कह ?? सको???

[tie_full_img][/tie_full_img]

 

 

Sad Shayari


ज़िन्दगी जैसे एक सज़ा सी हो गयी है, ग़म के सागर में कुछ इस कदर खो गयी है, तुम आ जाओ वापिस यह गुज़ारिश है मेरी, शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गयी है।

Sad Shayari


रात की तन्हाई में उनको आवाज़ दिया करते हैं, रात में सितारों से उनका ज़िक्र किया करते हैं, वो आयें या न आयें हमारे ख्वाबों में, हम तो बस उन्ही का इंतज़ार किया करते हैं।

Sad Shayari


सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई, आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई, जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से, मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई।

Sad Shayari


दिल तेरी याद में आहें भरता है, मिलने को पल पल तड़पता है, मेरा यह सपना टूट न जाये कहीं बस इसी बात से दिल डरता है।

Sad Shayari


इंतज़ार करते करते वक़्त क्यों गुजरता नहीं, सब हैं यहाँ मगर कोई अपना नहीं, दूर नहीं पर फिर भी वो पास नहीं, है दिल में कहीं पर आँखों से दूर कहीं।

Sad Shayari


एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है, इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है, उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद, फिर भी हर मोड़ पर उसी का इन्तज़ार क्यों है।

Sad Shayari


दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूं, प्यार का उसे पैगाम क्या दूं, इस दिल में दर्द नहीं बस यादें हैं, उसकी अब यादें ही मुझे दर्द दें तो उसे इल्जाम क्या दूं।

Sad Shayari


यादों की किम्मत वो क्या जाने, जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो यादों के सहारे जिया करते हैं।

Sad Shayari


सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, ना जाने क्या बात थी उनमे, हमे सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा।

Sad Shayari


कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए, एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा, जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।

Sad Shayari


Top 50 Sad Shayari

ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

Sad Shayari


दिल चाहता है आज रो लूँ मैं जी भर के, ना जाने किस किस बात पर उदास हूँ।

Sad Shayari


वजह कुछ और थी कुछ और ही बताते रहे,अपने थे इसलिये कुछ ज्यादा ही सताते रहे।

Sad Shayari


माना तुम लफ़्हज़ों के बादशाह हो पर हम भी ख़ामोशियों पर राज़ करते हैं।

Sad Shayari


आँसू छिपा लिए हमने ये सोचकर क्यों किसी को उदास करना खुद उदास रहकर।

Sad Shayari


अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का भूल जाओ तो मानूँ मुझसे मोहब्बत है।

Sad Shayari


इतना भी दर्द ना दे ज़िन्दगी, इश्क़ ही किया था कोई क़तल नहीं ।

Sad Shayari


इन्सान अपनी मर्जी से खामोश नहीं होता, किसी ने बहुत सताया हुआ होता है।

Sad Shayari


अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान, जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना।

Sad Shayari


सच कहूँ तो उसके बिना दिन रात गुज़र तो जाते हैं, पर गुजारे नहीं जाते।

Sad Shayari


Best 50 Sad Shayari

मेरे लिखे लफज़ ही पढ़ पाया वो बस, मुझे भी पढ़ पाए इतनी उसकी तालीम नहीं।

Sad Shayari


जब कभी देखो तो मुझे निगाह थाम कर देखना कही मेरी दर्द भरी निगाहो से तुम्हे मोहब्बत न हो जाए।

Sad Shayari


दिल तो करता है ख़तम कर दूँ ये दर्द से भरी ज़िन्दगी, फिर ख्याल आता है वो नफरत किस से करेंगे, अगर हम ही न रहे इस जहाँ में।

Sad Shayari


ना आवाज हुई ना तमाशा हुआ, बड़ी ख़ामोशी से टूट गया एक भरोसा जो तुझ पर था।

Sad Shayari


तुम जाओ अपनी ख़ुशी देखो, दिल का क्या है इसे हम मना लेंगे।

Sad Shayari


अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर, सो जाऊँ तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती हैं।

Sad Shayari


तेरे ज़ुलम तय है और हमारी बर्दाश्त ज़ाहिर है, तुम अपने फन में माहिर हो, हम अपने फन में माहिर है।

Sad Shayari


हमने उम्र गुजारी है तुम्हारी ख़ामोशी पड़ते हुए, अब एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हे महसूस करते हुए।

Sad Shayari


जिन्दगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है, साँस भी लू तो कमबख्त जख्मो को हवा लगती है।

Sad Shayari


दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ, सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है।

Sad Shayari


Sad Shayari in Hindi 

देख कर तुमको अक्सर हमे ये एहसास होता है कभी कभी दुःख देने वाला भी कितना ख़ास होता है।

Sad Shayari


तेरी नियत नहीं थी साथ चलने की, वरना साथ निभाने वाले रास्ता देखा नहीं करते।

Sad Shayari


इतने मशरूफ़ कहाँ हो गए तुम, आजकल दिल तोड़ने भी नहीं आते।

Sad Shayari


सुना था हमारे दर्द का एहसास अपनों को होता है, पर अपने ही दर्द दे तो एहसास कौन करे।

Sad Shayari


ज़ख्म तो हम भी अपने दिल में तुमसे गहरे रखते हैं, पर हम अपने ज़ख्मों पर मुस्कुराहट के पहरे रखते हैं।

Sad Shayari


तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा, ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता।

Sad Shayari


मेरी मोहब्बत आधी रह गयी, पर उसका Timepass पूरा हो गया।

Sad Shayari


मैं तुम्हारी वो याद हूँ जिसे तुम अक्सर भूल जाते हो।

Sad Shayari


हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे, कभी चाहा था किसी ने तुम ये खुद कहोगे।

Sad Shayari


कुछ प्यार भरे लफ्जों की तलाश में हम रो पडे़ खुद को तसल्ली देते हुए।

Sad Shayari


Top Best Sad Shayari 2022

इस तरह भी मोहब्बत होती है क्या कोई तरसे किसी की याद में और उसे खबर भी न हो।

Sad Shayari


अगर तुम अजनबी थे तो लगे क्यों नहीं और अगर मेरे थे तो मुझे मिले क्यों नहीं।

Sad Shayari


बहुत अंदर तक तबाही मचाता है वो आँसू जो आँख से बह नहीं पाता।

Sad Shayari


जहाँ भी देखूँ अँधेरा ही अँधेरा है, तेरे सिवा कौन यहाँ मेरा है।

Sad Shayari


खिलौना बन गयी हूँ उसके हाथों की रूठता वो है टूटती मैं हूँ।

Sad Shayari


उदास रातें तन्हाई अंधेरा यादो की बैचेनी, मुझे हर रोज यह सब सौंप कर सूरज डूब जाता है।

Sad Shayari


काश वो आए और हमें देख कर कहे कि हम मर गए है जो तुम इतने उदास हो।

Sad Shayari


वफ़ा के नाम पर तुमने सब कुछ लूट लिया, अब दो चार साँसे छोड़कर क्यों एहसान करते हो मुझपर।

Sad Shayari


कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है, लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।

Sad Shayari


वो तितलियों से खेलने वाली थी, कोई उसके दिल से खेल गया।

Sad Shayari

Sad Shayari in Hindi


आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते; होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते; कैसे बयाँ करें हम यह हाल ए दिल आपको; कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

Sad Shayari in Hindi


परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन, ये फैले हुए उनके पर बोलते है और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।

Sad Shayari in Hindi


वो मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखता है, कि मुझसे ज्यादा ही मेरा ख्याल रखता है।

Sad Shayari in Hindi


दर्द आंसूओं से नहीं आंखों से कहे जाते हैं, आंसू तो ना समझ खुशी में भी बह आते हैं।

Sad Shayari in Hindi


वास्ता नही रखना तो फिर मुझपे नजर क्यूं रखती है? मैं किस हाल में जिंदा हूँ तू ये सब खबर क्यूं रखती है।

Sad Shayari in Hindi


न मिल रहै हो न खो रहे हो तुम दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहै हो तुम।

 

Sad Shayari in Hindi


करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे, दूर भी इतना रहो कि आने का इंतज़ार रहे, रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी कि टूट जाएं उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।

Sad Shayari in Hindi


कोशिश तो बहुत थी कि राज ए दिल बयां ना हो, पर मुमकिन कहां था कि आग लगे और धुआं ना हो।

Sad Shayari in Hindi


आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते, होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते, अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे, तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते।

Sad Shayari in Hindi


मंजिलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग, हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।

Sad Shayari in Hindi

Best 50 Sad Shayari in Hindi

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है, मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नजर आता है।

Sad Shayari in Hindi


एक ख़ुशी की चाह में हर ख़ुशी से दूर हुए हम; किसी से कुछ कह भी ना सके इतने मज़बूर हुए हम; ना आई उन्हें निभानी वफ़ा इस दौर-ए-इश्क़ में और ज़माने की नज़र में बेवफ़ा के नाम से मशहूर हुए हम।

Sad Shayari in Hindi


उनकी मोहब्बत के अभी निशान बाकी है; नाम लब पर है और जान बाकी है; क्या हुआ अगर देख कर मुँह फेर लेते हैं; तसल्ली है कि शक्ल की पहचान बाकी है।

Sad Shayari in Hindi


वो निकल गए मेरे रास्ते से इस कदर कि जैसे कि वो मुझे पहचानते ही नहीं; कितने ज़ख्म खाए हैं मेरे इस दिल ने फिर भी हम उस बेवफ़ा को बेवफ़ा मानते ही नहीं।

Sad Shayari in Hindi


कभी करीब तो कभी जुदा था तू; जाने किस-किस से ख़फ़ा है तू; मुझे तो तुझ पर खुद से ज्यादा यकीन था; पर ज़माना सच ही कहता था कि बेवफ़ा है तू।

Sad Shayari in Hindi


महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है; ग़म छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है; कभी हम भी उनके अज़ीज़ थे; आज-कल ये भी उन्हें याद दिलाना पड़ता है।

Sad Shayari in Hindi


दिल की धड़कन रुक सी गई; सांसें मेरी थम सी गई; पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला; कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई।

Sad Shayari in Hindi


ऐ दोस्त मत कर इन हसीनाओं से मोहब्बत;वह आँखों और बातों से वार करती हैं; मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है; वो मुझसे भी प्यार करती है।

Sad Shayari in Hindi


वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना; वो आपका नजरें झुका के शर्मना; वैसे आपको पता है या नहीं हमें पता नहीं; पर इस दिल को मिल गया है उसका नज़राना।

Sad Shayari in Hindi


एक आरज़ू सी दिल मैं अक्सर छुपाये फिरता हूँ, प्यार करता हूँ तुझ से पर कहने से डरता हूँ, नाराज़ ना हो जाओ कहीं मेरी गुस्ताखी से तुम, इसलिए खामोश रह कर भी तेरी धड़कन को सुना करता हूँ।

Sad Shayari in Hindi


Top 50 Sad Shayari in Hindi

आईने में भी खुद को झांक कर देखा; खुद को भी हमने तनहा करके देखा; पता चल गया हमें कितनी मोहब्बत है आपसे; जब तेरी याद को दिल से जुदा करके देखा।

Sad Shayari in Hindi


ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है; ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है; पर प्यार करके प्यार ही मिले ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ होता है।

Sad Shayari in Hindi


चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए; खुद नज़रों में अपनी बेगाने हुए; अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें; इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए।

Sad Shayari in Hindi


उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था; कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था; बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम; प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।

Sad Shayari in Hindi


इस दिल की हर धड़कन का एहसास हो तुम; तुम क्या जानो हमारे लिए कितने ख़ास हो तुम; जुदा होकर तुमने हमे मौत से भी बदतर सज़ा दी है; फिर भी इस तड़पते हुए दिल ने तुम्हें खुश रहने की दुआ दी है।

Sad Shayari in Hindi


हर घडी एक नाम याद आता है; कभी सुबह कभी शाम याद आता है; सोचते हैं हम कि कर लें फिर से मोहब्बत; फिर हमें मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

Sad Shayari in Hindi


जो एक बार दिल में बस जाये उसे हम निकाल नहीं सकते; जिसे दिल अपना बना ले उसे फिर कभी भुला नहीं सकते; वो जहाँ भी रहे ऐ खुदा हमेशा खुश रहे; उनके लिए कितना प्यार है हमें ये कभी हम जता नहीं सकते।

Sad Shayari in Hindi


माना कि किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही; पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही; उस के दिल मे उसकी यादो मे कोई और है लेकिन; मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही।

Sad Shayari in Hindiक्या मांगू खुदा से तुम्हें पाने के बाद; किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद; क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग; मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क़ करने के बाद।

Sad Shayari in Hindi


कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल; ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल; किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं; पर उनको खोने से डरता है यह दिल।

Sad Shayari in Hindi


Sad Shayari in Hindi 2022

लाख बंदिशें लगा दे यह दुनिया हम पर; मगर दिल पर काबू हम कर नहीं पायेंगे; वो लम्हा आखिरी होगा हमारी ज़िन्दगी का; जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे।

Sad Shayari in Hindi


ऐसा जगाया आपने कि अब तक ना सो सके; यूँ रुलाया आपने कि महफ़िल में हम ना रो सके; ना जाने क्या बात है आप में सनम; माना है जबसे तुम्हें अपना किसी के ना हम हो सके।

Sad Shayari in Hindi


फूलों की याद आती है काँटों को छूने पर; रिश्तों की समझ आती है फासलों पे रहने पर; कुछ जज़्बात ऐसे भी होते हैं जो आँखों से बयां नहीं होते; वो तो महसूस होते हैं ज़ुबान से कहने पर।

Sad Shayari in Hindi


कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा; खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा; इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे; कि इज़हार वो मुझसे सर ए बाजार करेगा।

Sad Shayari in Hindi


इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है; चाहत से मेरा वास्ता हुआ है; दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल; पास आ कर भी हाल बुरा हुआ है।

Sad Shayari in Hindi


क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है? एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है, लगने लगते है अपने भी पराये, और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।

Sad Shayari in Hindi


मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ! मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ! पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ! क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ।

Sad Shayari in Hindi


हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला; हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला, अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी; हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला।

Sad Shayari in Hindi


वफ़ा करने से मुकर गया है दिल; अब प्यार करने से डर गया है दिल; अब किसी सहारे की बात मत करना; झूठे दिलासों से भर गया है अब यह दिल।

Sad Shayari in Hindi


मशहूर हो गया हूँ तो ज़ाहिर है दोस्तो; इलज़ाम सौ तरह के मेरे सर भी आयेंगे; थोड़ा सा अपनी चाल बदल कर चलो; सीधे चले तो मुमकिन है पीठ में खंज़र भी आयेंगे।

Sad Shayari in Hindi


Top Best Sad Shayari in Hindi

ना जाने क्या सोच कर लहरें साहिल से टकराती हैं; और फिर समंदर में लौट जाती हैं; समझ नहीं आता कि किनारों से बेवफाई करती हैं; या फिर लौट कर समंदर से वफ़ा निभाती हैं।

Sad Shayari in Hindi


हर धड़कन में एक राज़ होता है; बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है; जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की; हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।

Sad Shayari in Hindi


जो ज़ख्म दे गए हो आप मुझे; ना जाने क्यों वो ज़ख्म भरता नहीं; चाहते तो हम भी हैं कि आपसे अब न मिलें; मगर ये जो दिल है कमबख्त कुछ समझता ही नहीं।

Sad Shayari in Hindi


कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी; कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी; बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने; आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।

Sad Shayari in Hindi


तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना; कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे; तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर; कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।

Sad Shayari in Hindi


एक बार रोये तो रोते चले गए; दामन अश्कों से भिगोते चले गए; जब जाम मिला बेवफाई का तो; खुद को पैमाने में डुबोते चले गए।

Sad Shayari in Hindi


आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं, आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं, जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से, तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं।

Sad Shayari in Hindi


बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ, अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।

Sad Shayari in Hindi


आपकों प्‍यार करने से डर लगता है, आपकों खोने से डर लगता है, कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद अब रात में सोने से डर लगता है।

Sad Shayari in Hindi


बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो, मंजिल को पाने की कसक रहने दो, आप चाहे रहो नज़रों से दूर पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो।

Sad Shayari in Hindi

Sad Shayri


मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं, पर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।

Sad Shayri


पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार, जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है।

Sad Shayri


संभव ना हो तो साफ मना कर दें, पर किसी को अपने लिए इंतजार ना करवाएं।

Sad Shayri


तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे, उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ।

Sad Shayri


मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ, कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है।

Sad Shayri


तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा, हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा।

Sad Shayri


कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया।

Sad Shayri


ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं, तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत।

Sad Shayri


इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ।

Sad Shayri


आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता।

Sad Shayri


Top 50 Sad Shayri

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझको मैंने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं।

Sad Shayri


तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ।

Sad Shayri


क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो, कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो।

Sad Shayri


किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।

Sad Shayri


सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।

Sad Shayri


मत आने दो किसी को करीब इतना, कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

Sad Shayri


बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में, कभी बादलो से तो कभी आँखों से।

Sad Shayri


ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया।

Sad Shayri


किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया मैं मेरे नसीब में तुम भी नहीं खुदा भी नहीं।

Sad Shayri


मुझसे नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये।

Sad Shayri


Best 50 Sad Shayri

मैं रोना चाहता हूँ खूब रोना चाहता हूँ मैं फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं।

Sad Shayri


तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने, जरा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुम्हे हमारी तरह।

Sad Shayri


सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में, जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।

Sad Shayri


कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं, कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं।

Sad Shayri


कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसे, मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।

Sad Shayri


दिल में जो है, वो सब सच बता देता हूं, किस्मत खराब इतनी जिसको चाहता हूं उसी को गंवा देता हूं।

Sad Shayri


अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई, इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई।

Sad Shayri


इस तरह से लोग रूठ गए मुझसे, जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नही।

Sad Shayri


हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए, और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम।

Sad Shayri


बड़े ही खुशनुमा वहम में थे, कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे।

Sad Shayri


Sad Shayri in Hindi 2022

कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु, वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने।

Sad Shayri


लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर, इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह।

Sad Shayri


तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है तुम्हारी सो के गुजरती है हमारी रो के गुजरती है।

Sad Shayri


वक्त की तरह निकल गया वो, नजदीक से भी और तकदीर से भी।

Sad Shayri


दो ही हमसफर मिले जिंदगी में, एक सबर तो दूसरा इम्तिहान।

Sad Shayri


गम ये लफ्ज़ कहने में तो कम लगता है लेकिन दोस्तों सहने में बड़ा दम लगता है।

Sad Shayri


धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे, बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे।

Sad Shayri


अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा, वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा।

Sad Shayri


जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी, मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया।

Sad Shayri


दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से, वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से।

Sad Shayri


Top Best Sad Shayri

शायद अब लौट ना पाऊं कभी खुशियों के बाजार में, गम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे।

Sad Shayri


शौक ही नही रहा की खुद को साबित करूं, अब तो आप जो समझो वही हूं।

Sad Shayri


तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है, हां मैं गलत हूं, और तू सही है।

Sad Shayri


मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी, ना तुझे पाने की, ना तुझे भुलाने की।

Sad Shayri


जज्बातों में ढल के यूं, दिल में उतर गया, बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया।

Sad Shayri


ना शिकवा है गैरों से, मगर उम्मीद अब अपनो से भी नही रही।

Sad Shayri


हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको, क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए।

Sad Shayri


हमे लगता था वो नाराज़ हैं हमसे हम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे।

Sad Shayri


जिसकी गलतियों से भी मैने रिश्ता निभाया है उसने बार बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है।

Sad Shayri


कहने को तो बहुत कुछ बाकी है, मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है।

Sad Shayri