Sad Status Love
Sad Love Shayari | Beautiful Hindi Love shayari |
Love Shayari | Latest shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर, तुझसे फासला भी शायद उन की बद-दुआओं का असर है।
कहाँ ढूंढेंगे इस बस्ती में मेरे कातिल को, एक काम कीजिए ये इल्जाम भी मेरे ही सर डाल दीजिए।
बेशक तेरे फ़ोन की कोई उम्मीद तो नहीं लेकिन, पता नहीं क्या सोचकर मैं आज भी नंबरनहीं बदलता।
यूँ ज़िन्दगी में ऐसा ही क्यों होता है, जिससे हम बहुत प्यार करते है, ज़िन्दगी उसे हमसे बहुत दूर कर देती है।
बहुत डर लगता है उन लोगो से जो, बातों में मिठास और दिलो में जहर रखते हैं।
सुना है मतलब बहुत वजनदार होता है, मतलब निकल जाने के बाद हर रिश्ते हल्का कर देता है।
धोखा देने का शुक्रिया ऐ मेरे बिछड़े हुए हमसफ़र, वरना ज़िन्दगी का मतलब ही नहीं समझ में आता।
तू मिले न मिले ये मुकद्दर की बात है, सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोच कर।
यूँ तो गलत नहीं होते अन्दाज़ चेहरों के, लेकिन लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नज़र आते है।
सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते, सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना।
Top 50 Sad Status Love
नहीं तुझसे कोई शिकायत बस इतनी सी इल्तिजा है, जो हाल कर गए हो कभी देखने मत आना।
दुनिया वाले प्यार को खुदा का दर्जा देते है, मैंने तो आज तक नहीं सुना खुदा ने बेवफाई की हो।
ज़रा सी बात पर ना छोड़ना किसी का दामन, उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने में।
वो बे दर्द गैरों में खुशियां मनाता रहा और हमे अपनी ही हँसी के लिए तड़पाता रहा।
अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो, रातों को जागने से मोहब्बत लौटा नहीं करती।
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं, अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है, और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है।
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं, लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।
इतना दर्द तो मौत भी नही देती, जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
Best 50 Sad Status Love
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा, हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में, वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर, चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल जब हम आदतें बदलतें हैं, तुम अपनी शर्तें बदल देते हो।
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते, किसी और को अपना क्या मानेंगें।
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही, लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था।
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे, जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं न, तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।
कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था, फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नही पड़ता।
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर, चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर।
Sad Status Love in Hindi
तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही, गिला तो इस बात का है की तू किसी और के करीब है।
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं, कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं।
उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है इसका गिला क्या करना, लोग दुआ कुबूल न हो तो खुदा तक बदल देते हैं।
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल, कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं।
उसके लिए क्यों रोता है यार, जो जाने ही न क्या होता है प्यार।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना, लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना।
तुमसे अच्छे तो मेरे दुश्मन हैं, कम से कम वो मुझ पर नजर तो रखते हैं।
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है, लेकिन मासूमियत छीन लेता है।
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है, लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है।
बात वफाओ की होती तो न हारते, बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये।
Top Best Sad Status Love
बहुत मजबूत होते हैं, वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं।
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके, न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी।
हम तो तुमसे दूर हुए थे अपनी कमी का एहसास दिलाने को, लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया।
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये, वो भी टूटा हुआ।
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं अक्सर उन्ही लोगो की कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो, हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है।
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं, पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है।
दुनिया वाले प्यार को खुदा का दर्जा देते है, मैंने तो आज तक नहीं सुना खुआ ने बेवफाई की हो।
ज़रा सी बात पर ना छोड़ना किसी का दामन, उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने में।
वो बे दर्द गैरों में खुशियां मनाता रहा और हमे अपनी ही हँसी के लिए तड़पाता रहा।