Shayari In Hindi Attitude

Shayari In Hindi Attitude

Shayari in Hindi Attitude

Attitude Status Hindi Status
Hindi Shayari Life Shayari

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

मेरी खामोशी को कमज़ोरी ना समझ ऐ काफिर, गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।

Shayari in Hindi Attitude


बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म, अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

Shayari in Hindi Attitude


ज़मीन पर रह कर आसमान को छूने का फितरत है मेरा, पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते।

Shayari in Hindi Attitude


जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है, चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

Shayari in Hindi Attitude


खेल ताश का हो या जिंदगी का, अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो।

Shayari in Hindi Attitude


अजीब सी है आदत और गजब की है फितरत मेरी, मोहब्बत हो या नफरत दोनों बड़े ही सिद्दत से करती हूँ।

Shayari in Hindi Attitude


ना जरुरत रखो सितारों की, ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की, एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की।

Shayari in Hindi Attitude


सही को सही और गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखता हूँ, इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

Shayari in Hindi Attitude


राह बदले या बदले वक़्त, हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे, जो समझते है खुद को बादशाह, एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।

Shayari in Hindi Attitude


कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वास रखना पड़ता है, किस्मत तो जुए में आज़माई जाती है।

Shayari in Hindi Attitude


Top 50 Shayari in Hindi Attitude

किसी के पास ईगो है, तो किसी के ऐटिटूड है, हमारे पास एक दिल है, वो भी बड़ा क्यूट है।

Shayari in Hindi Attitude


अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ, जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।

Shayari in Hindi Attitude


हमारे सामने ज्यादा हीरो बनने की कोशिश भी मत करना, क्योंकि हम तालियों से ज्यादा, गालियों से स्वागत करते है।

Shayari in Hindi Attitude


जितना रूठना हैं रूठ ले पगले एक दिन ऐसा आएगा, जब में रूठ जाउंगी तो तू रूठना ही भूल जायेगा।

Shayari in Hindi Attitude


मेरा अंदाज कुछ अलग है, सबको एटीट्यूड का शौक होता है, और मुझे एटीट्यूड तोड़ने का।

Shayari in Hindi Attitude


शरीफों की शराफत, और हमारा कमीनापन, किसी को अच्छा नहीं लगता।

Shayari in Hindi Attitude


जो सुधर जाए वो हम नहीं, और हमे कोई सुधार दे, इतना किसी में दम नहीं।

Shayari in Hindi Attitude


राज तो हमारा हर जगह पे है, पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में।

Shayari in Hindi Attitude


मत कर खुद को इतना कीमती, हम ग़रीब लोग है, महंगी चीजे अक्सर छोड देते है।

Shayari in Hindi Attitude


ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते, कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर।

Shayari in Hindi Attitude


Best 50 Shayari in Hindi Attitude

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती, तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।

Shayari in Hindi Attitude


सर झुकाने की आदत नहीं है, आँसू बहाने की जरूरत नहीं है, हम गए तो पछताओगे बहुत, क्योंकि लौट आने की आदत नहीं है।

Shayari in Hindi Attitude


खुद से ही जितने की जिद है, खुद को ही हराना है,मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की, मेरे अंदर एक जमाना है।

Shayari in Hindi Attitude


रहते है आसपास ही लेकिन पास नहीं होते, कुछ लोग मुझसे जलते है बस खाक नहीं होते।

Shayari in Hindi Attitude


तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम, ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे।

Shayari in Hindi Attitude


चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं, जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।

Shayari in Hindi Attitude


जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे, सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे।

Shayari in Hindi Attitude


मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं, पीठ पीछे बात करने के लिए, पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं।

Shayari in Hindi Attitude


कुछ लोग की सोच देख कर ये पूछने का दिल करता है की आप भाड़ में खुद जाओगे की में ड्राप करके आउ।

Shayari in Hindi Attitude


दिल का अच्छा हूँ इसलिए सह लेता हूँ तमाशा करने लगा तो जिंदगी जीने के लिए छोटी पड़ जाएगी।

Shayari in Hindi Attitude


Shayari in Hindi Attitude 2022

स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है, वरना लोगो के लिए मेरी नशीली आँखे ही काफी है।

Shayari in Hindi Attitude


Attitude तो अपना भी खतरनाक है, जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर एक ही शब्द याद रहता है। Who are U

Shayari in Hindi Attitude


ऊँचे आसमान से मेरी ज़मीन देख लो, तुम ख्वाब आज कोई हसीं देख लो, अगर आज़माना हैं ऐतबार को मेरे तो, एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो।

Shayari in Hindi Attitude


कौन क्या है सब जानती हूँ, अच्छे से फिर भी चुप रहती हूँ, क्योकि किसी की इज्जत पे कीचड़ उछालना ना मेरी फितरत है और न ही मेरी आदत।

Shayari in Hindi Attitude


 

अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा।

Shayari in Hindi Attitude


हम लड़कियाँ इतनी cute होती है, की रोटियाँ भी हमसे जल जाती हैं, और लोग सोचते की हमें रोटियाँ बनानी नहीं आती।

Shayari in Hindi Attitude


लोग कहते हैं ज़मीन पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।

Shayari in Hindi Attitude


मुझे कभी किसी के साथ compare मत करना, क्योंकि मुझे किसी और जैसा बनने में कोई interest नही है।

Shayari in Hindi Attitude


दिलो से खेलना मुझे भी आता है दोस्त, लेकिन जिस खेल में खिलौना टूट जाए मुझे वो खेल पसंद नहीं।

Shayari in Hindi Attitude


Face पर Smile और जिंदगी में Style की कमी नही होनी चाहिए।

Shayari in Hindi Attitude


Top Best Shayari in Hindi Attitude 2022

कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के, ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया।

Shayari in Hindi Attitude


माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने, पर खुश हूँ की खुद को गिरा कर कुछ उठाया नहीं मैंने।

Shayari in Hindi Attitude


बढ़ती जिंदगी के साथ Problem का आना तो Compulsory है, लेकिन Problem के साथ दुनिया की What लगा दे,ऐसा Attitude रखना भी Necessary है।

Shayari in Hindi Attitude


खून में उबाल आज भी खानदानी है, दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं।

Shayari in Hindi Attitude


घमंडी नहीं हूँ साहब , बस जहा दिल ना करे वहाँ जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं मेरी।

Shayari in Hindi Attitude


ज़रूरी नहीं की हम सबको पसंद आए, जिंदगी ऐसे जियो की रब को पसंद आए।

Shayari in Hindi Attitude


जिंदगी की यही रीत है, पीठ पीछे सब कमीने और आगे सब स्वीट है।

Shayari in Hindi Attitude


हाथो में मेहँदी बालो में फूल बोल मेरे पगले तुझे यह पगली क़ुबूल।

Shayari in Hindi Attitude


क्या प्यार, क्या खोना और फिर क्या रोना धोना साला इससे अच्छा सिंगल ही होना।

Shayari in Hindi Attitude


अगर में किसी को अच्छी नहीं लगती तो कोई बात नहीं अब हर किसी की Choice अच्छी नहीं होती।

Shayari in Hindi Attitude

Attitude Shayari Hindi


पागल एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता, एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है।

Attitude Shayari Hindi


पहचान क्या होती है दुनिया को हम बतायेंगे बिना नाम आये थे पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे।

Attitude Shayari Hindi


बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँ, ख़त उसके पानी में बहा के आया हूँ, कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को, इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।

Attitude Shayari Hindi


अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी, सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।

Attitude Shayari Hindi


उसे लगता था कि उसकी चालाकियां हमें समझ नहीं आतीं हम बड़ी खामोशी से देखते थे उसे अपनी नजरों से गिरते हुए।

Attitude Shayari Hindi


कुछ चीजें पैसो से नहीं मिलती, और मुझे उन्ही चीजो का शौक है।

Attitude Shayari Hindi


निकले वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने, किरदार जिनके खुद मरम्मत मांग रहे।

Attitude Shayari Hindi


खबर ये मिली है मुझे कि उन्होंने मुझको अपनी बाहों से आजाद कर दिया है, शायद उनको अब कोई दूसरा कैदी मिल गया है।

Attitude Shayari Hindi


क्या बताऊँ मेरा हाल कैसा है, एक दिन गुज़रता है एक साल जैसा है, तड़पता हूँ इस कदर बेवफाई में उसकी, ये तन बनता जा रहा कंकाल जैसा है।

Attitude Shayari Hindi


तुम क़रीब हो मगर फ़िर भी तुम्हारे बदन से वो मोहब्बत की खूश्बू आती नहीं, इन हवाओं का रूख भी बदल रहा है, लगता है तुम्हें अब सोहबत मेरी भाती नहीं।

Attitude Shayari Hindi


Top 50 Attitude Shayari Hindi

दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई, हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।

Attitude Shayari Hindi


मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

Attitude Shayari Hindi


कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की, पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

Attitude Shayari Hindi


भले ही वो हर किसी को पसंद आता हो, लेकीन उसकी पसंद मै हूँ।

Attitude Shayari Hindi


दिल दुखाया करो इजाजत है भूल जाने की बात मत करना।

Attitude Shayari Hindi


ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।

Attitude Shayari Hindi


बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे, आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।

Attitude Shayari Hindi


नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही।

Attitude Shayari Hindi


हम तो हस्ते है लोगो को हँसाने की खातिर वरना दिल में इतने जख्म है कि रोया भी नहीं जाता।

Attitude Shayari Hindi


नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके, मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।

Attitude Shayari Hindi


Attitude Shayari Hindi 2022

वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से, दूर क्या हुए, कलम ने क़हर मचा दिया।

Attitude Shayari Hindi


बड़ी गुस्ताख है तेरी यादें इन्हें तमीज सिखा दो दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर आती हैं।

Attitude Shayari Hindi


सोचता हूं जब तेरे बारे में, तेरी तस्वीर नजर आती है, करता हूं तुझे भूलने की कोशिश, लेकिन कमबख्त तेरी याद आती है।

Attitude Shayari Hindi


लहरों को खामोश देखकर यह न समझना कि समंदर में रवानी नहीं है, हम जब भी उठेंगेतूफ़ान बन कर उठेंगे बस उठने की अभी ठानी नहीं है।

Attitude Shayari Hindi


दिलदार को जब किराएदार समझोगे तो, तो वो नया कमरा ढूंढ लेगा तुम ना सही किसी और के दिल मे जगह बना लेगा।

Attitude Shayari Hindi


जिंदगी किसी के लिए नही बदलती, बस जीने की वजह बदल जाती हैं।

Attitude Shayari Hindi


ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए, अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये।

Attitude Shayari Hindi


जिसका ये ऐलान है कि वो मज़े में है, या तो वो फ़कीर है या फिर नशे में है।

Attitude Shayari Hindi


मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु, उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।

Attitude Shayari Hindi


कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है।

Attitude Shayari Hindi


Best 50 Attitude Shayari Hindi

लोग धोखा देकर अक्लमंद हो गये साहब, औऱ हम भरोसा कर के गुनेहगार हो गए।

Attitude Shayari Hindi


हम बुरे ही ठीक हैं जब अच्छे थे, तब कौनसा मैडल मिल गया था।

Attitude Shayari Hindi


स्टेटस तो सब डालते हैं, लेकिन जब मैं स्टेटस डालती, हूँ तो सौ बार देखते हैं।

Attitude Shayari Hindi


ज़िद परस्त हूँ मैं टूट जाऊँगा लेकिन तुम्हें कभी न कहूंगा कि याद आते हो।

Attitude Shayari Hindi


उसने बड़े गुरुर से कहा भूल जाओ हमें हमने भी कस लगाके कहा कौन हो तुम।

Attitude Shayari Hindi


जीत ही जीत हूँ मात ही मात हूँ, मैं तेरे अख्तियार से आगे की बात हूँ।

Attitude Shayari Hindi


बातें तो मेरे पास बहुत है लेकिन छोडो, दीवारें के क्या मुँह लगना।

Attitude Shayari Hindi


मुझे मशहूर होने का शौक नहीं बस चंद लोगों का गुरूर तोडना है।

Attitude Shayari Hindi


मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चूका हूँ।

Attitude Shayari Hindi


मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख, मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।

Attitude Shayari Hindi


Top Best Attitude Shayari Hindi

मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ, वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी।

Attitude Shayari Hindi


हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ, बल्की खुद के जिगर पे जीते हैं।

Attitude Shayari Hindi


रेस वो लोग करते है, जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो, हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।

Attitude Shayari Hindi


मुझ को परखने की कोशिश भी न करना, पहले भी कई तूफानों की राहें मोड़ चुका हूँ।

Attitude Shayari Hindi


बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो, हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।

Attitude Shayari Hindi


आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है।

Attitude Shayari Hindi


शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही, आंधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।

Attitude Shayari Hindi


हम तो पहले से बिगडे हुऐ है, हमारा कोई क्या बिगाड लेगा।

Attitude Shayari Hindi


सॉरी पगली तू तो लेट हो गयी, तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई।

Attitude Shayari Hindi


Attitude तो बचपन से है, जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसी से बात नही की।

Attitude Shayari Hindi



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *