Shayari in Hindi Status
FB Status | Whatsapp Status |
Status About Smile | Sad Status |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है, यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।
तेरी दिलजारी का अंदाज भी गजब था, अपना कभी बनाया नहीं,गैरो का होने ना दिया।
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं, तोडने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं।
मैंने कब कहा मुझे गुलाब दे, या फिर अपनी महोब्बत से नवाज़ दे, आज बहुत उदास है मन मेरा, गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज़ दे।
जिंदगी तो सारी उम्र संभालती रही हमें दो पाँवों पर, मौत के नखरे तो देखो आते ही कह दिया मुझे चार कँधे चाहिए।
ख़ुमार ए इश्क से बेहतर मिज़ाज भी नहीं कोई, मर्ज़ ए मोहब्बत का मगर इलाज भी नहीं कोई।
नशा है आशिकी तो आधी रात भी बरकरार है, सजा है दिल्लगी तो तेरी चाहत भी बरकरार है।
सितारे बिछा दो या चांद बुला लो तुम, मगर बिना दोस्ती के जिंदगी में गुजारा नही होता।
सब कुछ तो जिंदगी में झूठ निकला, जिससे दिल्लगी थी वही शक्स फरेबी निकला।
अगर तुम ना समझो जज्बात मेरे, तो बेकार है तमाम अल्फाज मेरे।
Top 50 Shayari in Hindi Status
चलो इस बार मिल जाए जुदाई अब ना होगी, मेरे दिल से मोहब्बत की रिहाई अब ना होगी।
लफ्जो में बयां नही कर सकता मैं उसकी चाहत को, मेरे आंखो में देख लो तेरी मोहब्बत बेशुमार है।
शायरो की है एक अलग ही दुनिया यहां झूठ और फरेब मिट जाते है, निकलते है अल्फाज जब दिल से तो टूटे हुए दिल भी जुड़ जाते है।
भाग्य तुम्हारा तुम ही लिखोगे, उठ लड़ खुद से देखते है कितना दर्द सहोगे।
मेरी मोहब्बत पूरी और तुम्हारी आज भी अधूरी है, मैं चाहता हूं तुम्हें दिल से मगर लगता है तुम्हारी मजबूरी है।
काश रिश्ते भी उस धूल की तरह ही होते है, जिन्हे हम सुबह बाहर निकाल ही देते तो शाम तक वापस घर में ही मिलते है।
ऐसे भी तो आग लगाई थी मैंने, जब तेरी तस्वीर बनाई थी मैंने, वो कहानी पढ़कर मै अब हंसता हूं रो-रोकर तुम्हे सुनाई थी मैंने।
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं, वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं।
जैसे -जैसे तू हसीन दिखने लगी है मेरी, कलम और भी अच्छी शायरी लिखने लगी है।
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं, जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं।
Best 50 Shayari in Hindi Status
ऐसा नही की आपकी याद आती नही, ख़ता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नही।
गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ, वाह रे मोहब्बत तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां।
जनाब ये शायरी की दुनिया है, अगर अर्थ पे गये तो अनर्थ हो जाऐगा।
तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए, अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता।
मैं ख़ामोशी तेरे मन की तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा, मैं एक उलझा लम्हा तू रूठा हालात मेरा।
बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै, किसी से कुछ कहने की कोशिश मे।
दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये, जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये।
तेरी खामोशी अगर तेरी मज़बूरी है, तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।
अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से, तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।
तूने देखी कहाँ मेरी चाहतों की दुनियां, समंदर इश्क़ का तेरे लिए अभी सूखा नहीं है।
Shayari in Hindi Status 2022
सुना है अब भी मेरे हाथ की लकीरो मे, नजूमियों को मुक़द्दर दिखाई देता है।
फिजूल हैं सारी दलीलें और गवाह दीवानों की वकालत में, सुकून का कानून ही नही होता इश्क की अदालत में।
हमे तुम से मोहब्बत है बेशक़ इम्तहान ले, लो चाहे तो दिल ले लो चाहे जान ले लो।
जब करवट बदलते हुए तुम्हारी याद आती है, उस वक्त मोहब्बत हमे खूब तड़पाती है।
गजब की जिन्दगी होती है शायरी लिखना, खुद के खंजर से खुद की खुदाई करना।
वो भी एक वक्त था जब सबसे तेरी ही बातें होती थी, आज कोई तेरा नाम भी ले तो बात बदल देते है हम।
झूमने लगते है शायरी के अल्फ़ाज़ इस क़दर, जब शुरू होता है मेरा लिखना उसे सोचकर।
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नही, बरसों के बाद उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा।
फिर ग़लतफैमियो में डाल दिया, जाते हुए मुस्कुराना ज़रूरी था।
नफरत में इस कदर हद से गुजर जायेंगे, तू करीब भी होगा तो बिना देखे गुजर जायेंगे।
Top Best Shayari in Hindi Status
उस शख्स से बस इतना सा ताल्लुक है मेरा, वो परेशान हो तो हमे नींद नहीं आती है।
कुछ लोग दूसरों का दिल रखते-रखते खुद टूट जाते है, फिर होता है वो भी एक दिन पत्थर दिल बन जाते है।
धन ना हो तो रिश्ते ऊँगली पर गिने जाते है, धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते है।
धूप तो यूँ ही बदनाम है साहब, एक-दुसरे को देखकर लोग ज्यादा जलते है।
बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता, नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी।
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं, जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं।
तुम्हारे बाद मेरा कौन हमदर्द बनेगा, मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद मे।
बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नहीं, हम सबको भुला सकते है आपको नहीं।
शिकायत और दुआ में जब एक ही शख्स हो, समझ लो इश्क करने की अदा आ गयी तुम्हें।
बदन के दोनों किनारों से जल रहा हूँ मैं, कि छू रहा हूँ तुझे और पिघल रहा हूँ मैं।