Shayari in Hindi Status

Shayari in Hindi Status

Shayari in Hindi Status

FB Status Whatsapp Status
Status About Smile Sad Status

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है, यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।

Shayari in Hindi Status


तेरी दिलजारी का अंदाज भी गजब था, अपना कभी बनाया नहीं,गैरो का होने ना दिया।

Shayari in Hindi Status


हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं, तोडने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं।

Shayari in Hindi Status


मैंने कब कहा मुझे गुलाब दे, या फिर अपनी महोब्बत से नवाज़ दे, आज बहुत उदास है मन मेरा, गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज़ दे।

Shayari in Hindi Status


जिंदगी तो सारी उम्र संभालती रही हमें दो पाँवों पर, मौत के नखरे तो देखो आते ही कह दिया मुझे चार कँधे चाहिए।

Shayari in Hindi Status


ख़ुमार ए इश्क से बेहतर मिज़ाज भी नहीं कोई, मर्ज़ ए मोहब्बत का मगर इलाज भी नहीं कोई।

Shayari in Hindi Status


नशा है आशिकी तो आधी रात भी बरकरार है, सजा है दिल्लगी तो तेरी चाहत भी बरकरार है।

Shayari in Hindi Status


सितारे बिछा दो या चांद बुला लो तुम, मगर बिना दोस्ती के जिंदगी में गुजारा नही होता।

Shayari in Hindi Status


सब कुछ तो जिंदगी में झूठ निकला, जिससे दिल्लगी थी वही शक्स फरेबी निकला।

Shayari in Hindi Status


अगर तुम ना समझो जज्बात मेरे, तो बेकार है तमाम अल्फाज मेरे।

Shayari in Hindi Status


Top 50 Shayari in Hindi Status

चलो इस बार मिल जाए जुदाई अब ना होगी, मेरे दिल से मोहब्बत की रिहाई अब ना होगी।

Shayari in Hindi Status


लफ्जो में बयां नही कर सकता मैं उसकी चाहत को, मेरे आंखो में देख लो तेरी मोहब्बत बेशुमार है।

Shayari in Hindi Status


शायरो की है एक अलग ही दुनिया यहां झूठ और फरेब मिट जाते है, निकलते है अल्फाज जब दिल से तो टूटे हुए दिल भी जुड़ जाते है।

Shayari in Hindi Status


भाग्य तुम्हारा तुम ही लिखोगे, उठ लड़ खुद से देखते है कितना दर्द सहोगे।

Shayari in Hindi Status


मेरी मोहब्बत पूरी और तुम्हारी आज भी अधूरी है, मैं चाहता हूं तुम्हें दिल से मगर लगता है तुम्हारी मजबूरी है।

Shayari in Hindi Status


काश रिश्ते भी उस धूल की तरह ही होते है, जिन्हे हम सुबह बाहर निकाल ही देते तो शाम तक वापस घर में ही मिलते है।

Shayari in Hindi Status


ऐसे भी तो आग लगाई थी मैंने, जब तेरी तस्वीर बनाई थी मैंने, वो कहानी पढ़कर मै अब हंसता हूं रो-रोकर तुम्हे सुनाई थी मैंने।

Shayari in Hindi Status


जो उनकी आँखों से बयां होते हैं, वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं।

Shayari in Hindi Status


जैसे -जैसे तू हसीन दिखने लगी है मेरी, कलम और भी अच्छी शायरी लिखने लगी है।

Shayari in Hindi Status


मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं, जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं।

Shayari in Hindi Status


Best 50 Shayari in Hindi Status

ऐसा नही की आपकी याद आती नही, ख़ता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नही।

Shayari in Hindi Status


गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ, वाह रे मोहब्बत तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां।

Shayari in Hindi Status


जनाब ये शायरी की दुनिया है, अगर अर्थ पे गये तो अनर्थ हो जाऐगा।

Shayari in Hindi Status


तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए, अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता।

Shayari in Hindi Status


मैं ख़ामोशी तेरे मन की तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा, मैं एक उलझा लम्हा तू रूठा हालात मेरा।

Shayari in Hindi Status


बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै, किसी से कुछ कहने की कोशिश मे।

Shayari in Hindi Status


दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये, जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये।

Shayari in Hindi Status


तेरी खामोशी अगर तेरी मज़बूरी है, तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

Shayari in Hindi Status


अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से, तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।

Shayari in Hindi Status


तूने देखी कहाँ मेरी चाहतों की दुनियां, समंदर इश्क़ का तेरे लिए अभी सूखा नहीं है।

Shayari in Hindi Status


Shayari in Hindi Status 2022

सुना है अब भी मेरे हाथ की लकीरो मे, नजूमियों को मुक़द्दर दिखाई देता है।

Shayari in Hindi Status


फिजूल हैं सारी दलीलें और गवाह दीवानों की वकालत में, सुकून का कानून ही नही होता इश्क की अदालत में।

Shayari in Hindi Status


हमे तुम से मोहब्बत है बेशक़ इम्तहान ले, लो चाहे तो दिल ले लो चाहे जान ले लो।

Shayari in Hindi Status


जब करवट बदलते हुए तुम्हारी याद आती है, उस वक्त मोहब्बत हमे खूब तड़पाती है।

Shayari in Hindi Status


गजब की जिन्दगी होती है शायरी लिखना, खुद के खंजर से खुद की खुदाई करना।

Shayari in Hindi Status


वो भी एक वक्त था जब सबसे तेरी ही बातें होती थी, आज कोई तेरा नाम भी ले तो बात बदल देते है हम।

Shayari in Hindi Status


झूमने लगते है शायरी के अल्फ़ाज़ इस क़दर, जब शुरू होता है मेरा लिखना उसे सोचकर।

Shayari in Hindi Status


आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नही, बरसों के बाद उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा।

Shayari in Hindi Status


फिर ग़लतफैमियो में डाल दिया, जाते हुए मुस्कुराना ज़रूरी था।

Shayari in Hindi Status


नफरत में इस कदर हद से गुजर जायेंगे, तू करीब भी होगा तो बिना देखे गुजर जायेंगे।

Shayari in Hindi Status


Top Best Shayari in Hindi Status

उस शख्स से बस इतना सा ताल्लुक है मेरा, वो परेशान हो तो हमे नींद नहीं आती है।

Shayari in Hindi Status


कुछ लोग दूसरों का दिल रखते-रखते खुद टूट जाते है, फिर होता है वो भी एक दिन पत्थर दिल बन जाते है।

Shayari in Hindi Status


धन ना हो तो रिश्ते ऊँगली पर गिने जाते है, धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते है।

Shayari in Hindi Status


धूप तो यूँ ही बदनाम है साहब, एक-दुसरे को देखकर लोग ज्यादा जलते है।

Shayari in Hindi Status


बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता, नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी।

Shayari in Hindi Status


मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं, जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं।

Shayari in Hindi Status


तुम्हारे बाद मेरा कौन हमदर्द बनेगा, मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद मे।

Shayari in Hindi Status


बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नहीं, हम सबको भुला सकते है आपको नहीं।

Shayari in Hindi Status


शिकायत और दुआ में जब एक ही शख्स हो, समझ लो इश्क करने की अदा आ गयी तुम्हें।

Shayari in Hindi Status


बदन के दोनों किनारों से जल रहा हूँ मैं, कि छू रहा हूँ तुझे और पिघल रहा हूँ मैं।

Shayari in Hindi Status


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *