Shayari In Hindi

Shayari In Hindi

Shayari in Hindi

Love Shayari Dosti Shayari
Attitude Shayari Motivational Shayari
Love Shayari Sad Shayari
New Status New Shayari

दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं, रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं, कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की, आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं।

Shayari in Hindi


ऐ मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर, उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर, कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ, ऐ हवा तू भी उसे छुवा ना कर।

Shayari in Hindi


उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा, आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा, बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप, आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा।

Shayari in Hindi


वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे, दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते हैं आपको, क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे।

Shayari in Hindi


रात को रात का तोफा नहीं देते, दिल को जजबात का तोफा नहीं देते, देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे, मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते।

Shayari in Hindi


तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुला दूँ, तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुला दूँ, दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को, पर इस जहाँ के रश्मो रिवाज कैसे भुला दूँ।

Shayari in Hindi


चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे।

Shayari in Hindi


दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा, हिचकियाँ कहती हैं आप मुझे याद करते हो, पर बोलोगे नहीं तो मुझे ये एहसास कैसे होगा।

Shayari in Hindi


दिल में कोई और बसा तो नहीं, ये चाहत इश्क की ज्यादा तो नहीं, सब मुझे चाहने लगे हैं, कहीं मुझ में तुम्हारे जैसी कोई अदा तो नहीं।

Shayari in Hindi


तुझको मिल जायेगा बेहतर मुझसे, मुझको मिल जायेगा बेहतर तुझसे, फिर भी दिल में एक ख्याल आता हैं, जानी तू जो मिल जाए तो बेहतर हैं सबसे।

Shayari in Hindi


Top 50 Shayari in Hindi

तेरा ख़याल तेरी आरजू न गयी, मेरे दिल से तेरी जुस्तजू न गयी, इश्क में सब कुछ लुटा दिया हँसकर मैंने, मगर तेरे प्यार की आरजू न गयी।

Shayari in Hindi


तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये, किसी और को हम अपनाना भूल गये, तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को, बस एक तुझे ही बताना भूल गये।

Shayari in Hindi


आँखों सामने हर पल आपको पाया हैं, अपने दिल में भी सिर्फ आपको ही बसाया हैं, आपके बिना हम जिए भी तो कैसे, भला जान के बिना भी कोई जी पाया हैं।

Shayari in Hindi


आपने कहा मोहब्बत पूरी नहीं होती, हम कहते हैं हर बार ये बात जरुरी नहीं होती, मोहब्बत तो वो भी करते हैं उनसे, जिन्हें पाने की कोई उम्मीद नहीं होती।

Shayari in Hindi


यकीन नहीं मुझपर अगर तो आज़मा के देख ले, एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले, जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी, एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले।

Shayari in Hindi


दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना, खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना, जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है, वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना।

Shayari in Hindi


याद तो हर कोई करेगा जाने के बाद, सच्चे प्यार का पता चल जाएगा वख्त आने के बाद, कौन कितनी मुहोब्बत करता है, नजर आएगा मर जाने के बाद।

Shayari in Hindi


तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम, बस यही एक वादा निभा पायेगें हम, मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।

Shayari in Hindi


राह तकते है हम उनके इंतज़ार में, साँसे भरते हैं उनके एक दीदार में, रात न कटती है न होता है सवेरा, जबसे दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा।

Shayari in Hindi


वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए, वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए, कभी तो समझो मेरी खामोशी को, वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें।

Shayari in Hindi


Best 50 Shayari in Hindi

जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ, मेरी आंखें एक दस्तक दे देती है, दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते है, खुशी ये है वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं।

Shayari in Hindi


शाम के बाद मिलती है रात, हर बात में समाई हुई है तेरी याद, बहुत तनहा होती ये जिंदगी, अगर नहीं मिलता जो आपका साथ।

Shayari in Hindi


खाली खाली न यूँ दिल का मकां रह जाये, तुम गम-ए-यार से कह दो, कि यहां रह जाये, रूह भटकेगी तो बस तेरे लिये भटकेगी, जिस्म का क्या भरोसा ये कहां रह जाये।

Shayari in Hindi


बन के अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में, इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नही, अगर याद रखना फितरत है आपकी, तो वादा है हम भी आपको कभी भुलायेंगे नही।

Shayari in Hindi


मुस्कुराते पलकों पे सनम चले आते हैं, आप क्या जानो कहाँ से हमारे घूम आते हैं, आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं जहा किसी ने कहा था के ठेरों हम अभी आते हैं।

Shayari in Hindi


हर नज़र को एक नज़र की तलाश है, हर दिल में छुपा एक एहसास है, आप से प्यार युही नही किया हमने क्या करे हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है।

Shayari in Hindi


आरजू नहीं की किसी को भुलाए हम, ना तमन्ना की किसी को रुलाए हम, पर दुआ है रब से इतनी की, जिसको जितना याद करते है उसको उतना याद आये हम।

Shayari in Hindi


उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम, उसके ग़मो को हंसीं से सजा रहे थे हम, जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी लो को हवा से बचा रहे थे हम।

Shayari in Hindi


क्यों कोई अच्छा लगने लगता है आहिस्ता आहिस्ता, खुमार इश्क का चढ़ता है क्यों आहिस्ता आहिस्ता, सफर में ज़िन्दगी के लोग तो बहुत मिलते, दिल में बस जाता कोई शख्स क्यों अहिस्ता आहिस्ता।

Shayari in Hindi


हम जिनके दीवाने है वो गैरों के गुण गाते थे, हमने कहा आपके बिन जी ना सकेंगे, तो हंस के कहने लगे के जब हम ना थे तब भी तो जीते थे।

Shayari in Hindi


Shayari in Hindi 2022

दोनों आखों मे अश्क दिया करते हैं हम अपनी नींद तेरे नाम किया करते है, जब भी पलक झपके तुम्हारी समझ लेना हम तुम्हे याद किया करते हैं।

Shayari in Hindi


उन्होंने अपना कभी बनाया ही नहीं, झूठा ही सही प्यार दिखाया ही नहीं, गलतियां अपनी हम मान भी जाते, पर क्या करें कसूर हमारा हमें बताया ही नहीं।

Shayari in Hindi


हर प्यार में एक एहसास होता है, हर काम का एक अंदाज होता है, जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर, हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है।

Shayari in Hindi


सितारों को रौशनी की क्या ज़रूरत, ये तो खुद को जला लेते है, आशिकों को वफ़ा की क्या ज़रूरत, वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते है।

Shayari in Hindi


पहले कभी ये यादें ये तनहाई ना थी, कभी दिल पे मदहोशी छायी ना थी, जाने क्या असर कर गयीं उसकी बातें, वरना इस तरह कभी याद किसी की आयी ना थी।

Shayari in Hindi


वो जो हमसे नफरत करते हैं, हम तो आज भी सिर्फ उन पर मरते हैं, नफरत है तो क्या हुआ यारो, कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं।

Shayari in Hindi


रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं, प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं, इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।

Shayari in Hindi


आज फिर पल खूबसूरत है, दिल में बस तेरी ही सूरत है, कुछ भी कहे दुनिया हमें कोई गम नहीं, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।

Shayari in Hindi


ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है, यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है, पर प्यार करके प्यार ही मिले, ये इत्तेफाक किसी किसी के साथ होता है।

Shayari in Hindi


काश वो नगमे सुनाये ना होते, आज उनको सुनकर ये आंसू आये ना होते, अगर इस तरह भूल जाना ही था तो इतनी गहरायी से दिल में समाये ना होते।

Shayari in Hindi


Best Top Shayari in Hindi

रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो, जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो, याद करना हमें उस पल में, जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो।

Shayari in Hindi


एक रात वो मिले ख्वाब में, हमने पुछा क्यों #ठुकराया आपने, जब देखा तो उनकी आँखों में भी आंसू थे, फिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने।

Shayari in Hindi


तकदीर ने जैसा चाहा ढल गये हम, यूं तो संभल कर चले थे फिर भी फिसल गये हम, अपना यकीन है कि दुनिया बदल गयी, पर सबका खयाल है कि बदल गये हम।

Shayari in Hindi


बेशक वो नहीं करते बात कभी फिर उनसे मिलने को दिल बेकरार क्यों है, उनकी याद तो अब रात को सोने भी नहीं देती जाने हमको उनसे इतना प्यार क्यों है।

Shayari in Hindi


उसको बस इतना बता देना, इतना आसान नहीं हैं तुम्हे भुला देना. तेरी यादें भी तेरे जैसी ही हैं, उन्हें आता है बस रुला देना।

Shayari in Hindi


सिर्फ चाहने से मुलाकात नहीं होती, सूरज के साथ रात नहीं होती. हम जिसे चाहते है, जान से भी ज्यादा, सामने होते हुए भी बात नहीं होती।

Shayari in Hindi


जब भी कभी आप चाँद को देखो तो याद करना हमे ये सोचकर नहीं की कितना चमकता है वो उन सितारों में बल्कि ये सोच कर कितना तनहा है वो हजारों में।

Shayari in Hindi


कोई शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, कोई शाम आती है तुम्हारी याद देकर, हमे तो इंतजार है उस शाम का जो आये तुम्हे साथ लेकर।

Shayari in Hindi


जब उसकी धुन में रहा करते थे, हम भी चुप चुप जिया करते थे, लोग आते थे गजल सुंनाने, हम उसकी बात किया करते थे, घर की दीवार सजाने के खातिर, हम उसका नाम लिखा करते थे, कल उसको देख कर याद आया हमे, हम भी कभी मोहोब्बत किया करते थे, लोग मुझे देख कर उसका नाम लिया करते थे।

Shayari in Hindi


चिंगारी का खौफ न दो हमें दिल में आग का दरिया बसाये बैठे हैं, जल जाते कब के इस आग में मगर खुद को आंसुओं में भिगोये बैठे हैं।

Shayari in Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *