Shayari on Life in Hindi
Friendship Shayari | Dosti Shayari |
Quotes On Friendship | Quotes About Life |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
हंसते हुए जिंदगी को जीना हमने वक्त से सीखा है गमो में अपनो को साथ देते देखा है।
जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो।
खुद पर भरोसा और उम्मीद कायम रखिए जिंदगी में खुशी और अपनेपन से रिश्तो को बनाए रखिए।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ, मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।
ये जिंदगी है जनाब तुम्हे सताती रहेगी बस तुम हंसते रहो ये तुम्हे जीना सिखाती रहेगी।
अब क्या पाने की चाहत रखूं मैं मैंने तो अक्सर खुद को खोते ही देखा है।
लाइफ को हर रोज एक नई उड़ान दो अपनी ख्वाहिशो को एक नई पहचान दो।
तेरे बिना भी तेरे ही साथ सफर किया मैंने बस इसी इंतजार में जिंदगी को हमसफर चुना मैंने।
जिंदगी के रास्ते चल रहे है मगर पाव थम से गए है इस फरेबी सी दुनिया में हम भी कही जम से गए है।
इस प्यार की दुनिया में हसरते कहां किसी की पूरी हो पाई है जिससे की थी बेइंतहा मोहब्बत उसी ने दी जुदाई है।
Top 50 Shayari on Life in Hindi
जिंदगी इंसान को हर रोज जीने का नया अवसर देती है यही इंसान की ख्वाहिशो को नई उड़ान देती है।
मुझे नही पता कि मेरी क्या अहमियत है तेरी नजरो में पर तेरी नजर अंदाजगी मुझे बेइंतहा दर्द देती है।
उड़ रहा है मेरी ख्वाहिशो का गुलाल जिंदगी में फिर भी सच में कितना खुशहाल हूं मैं जिंदगी में।
जिंदगी सुख-दुख की कहानी है यह प्रेम और अनुभव की दीवानी है।
लाइफ के खेल बड़े ही अलबेले है जो लोग सच्चे है उन्होने ही गम झेले है।
जिंदगी में जितने कम लोग होते है सुकून उतना ही ज्यादा मिलता है।
जिंदगी खुशी और उम्मीद का एक मेला है गमो की राहो में यहां हर कोई अकेला है।
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है।
जिंदगी बड़ी ही हसीन है दोस्तो बस जीने के सिद्धांत को बदलो।
जिंदगी रोज इंसान को जीने का नया चैलेंज देती है इसी से इंसान की तरक्की निश्चित होती है।
Best 50 Shayari on Life in Hindi
जिंदगी की हर परिस्थिति में जिसने लड़ना सीख लिया उसने जिंदगी को जीना सीख लिया।
आजाद नही कोई यहां सबके अपने गम है ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है मगर आंखें सबकी नम है।
पानी हमेशा शांत रहता थाउसे लहर कर दिया ए जिंदगी तू ने इंसान को दर्द सहना सिखा दिया।
क्या हुआ करता था मैं और क्या अब हो गया हूं बचा भी हूं में कही में या पूरा ही खो गया हूं।
ए जिंदगी बता तुझसे एतबार क्यो करूं तू खुद भी गुजरने वाली तुझसे प्यार क्यो करूं।
यूं तो जिंदगी में अच्छे रिश्ते हमने खोये बहुत अब आरजू है कि मरने पर यह जमाना रोए बहुत।
ए जिंदगी तुझसे वादा है मेरा तेरे दिए हर गम को गीत बना देंगे जिंदगी की हर समस्या को प्रीत बना देंगे।
जहां अच्छाई होती है वहां बुराई भी होती है ऐ जिंदगी यहां हर वक्त इंसान के तजुर्बे की पढ़ाई होती है।
जिंदगी को अगर बेहतर बनाना है तो दर्द को छुपाना होगा और गम में मुस्कुराना सीखना होगा।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।
Shayari on Life in Hindi 2022
इक टूटी सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
एक तूफ़ान उठता है हर रोज मेरे भीतर और सुकून को कही दूर उड़ा ले जाता है।
अपनी ही जिंदगी से मैं आज रूबरू करने लगी थी जुगनू को ही तकदीर समझकर मैं बढ़ने लगी थी।
क्या कीमत लगाऊं मैं खुद की अब पेड़ से गिरी पत्तियां तो रद्दी के भाव में भी नही बिकती
नया कल चौखट पर है आज उस पर एतबार कर कब तक बीते कल में उलझेगा चल आज एक नई शुरुआत कर।
मेरी जिंदगी का हर दिन खूबसूरत हो जाए मेरी बिछड़ी हुई मोहब्बत मुझे मिल जाए।
ZINDAGI एक खेल है इसे हर रोज एक नए तरीके से खेलना हमे sikhana होगा।
जिंदगी ख्वाहिशों की एक खुली Kitab है जिंदगी Sanson और तन्हाइयो का हिसाब है।
जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है।
Top Best Shayari on Life in Hindi
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको ऐ ज़िंदगीए मुझे रोज रोज तमाशा न बनाया कर।
मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते।
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।
मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई।
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से मुझे जिंदगी जान सारा शहर अपना था और तुम अजनबी थे।
आओ हम चांद का किरदार अपना ले दाग अपने पास रख लें और रोशनी बांट दें।
अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो तो अपनी सोच बदलो इरादे नही।
अपने बीते हुए कल को भूल कर आज में जीना ही जिंदगी है और समय की चाल के साथ चलना ही जिंदगी है
जिंदगी हर रोज सूर्य की पहली किरण के साथ नई उम्मीद देती है यही इंसान के लिए जीने की वजह देती है।