Shayari Sad

Shayari Sad

Shayari Sad

Sad Quotes Sad Status
Love Shayari Attitude Shayari
Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

मोहब्बत नही थी तो एक बार समझाया तो होता बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा।

Shayari Sad


अक्सर ठहर कर देखता हूँ मैं अपने पैरो के निशान वो भी अधूरे लगते है तेरे साथ के बिना।

Shayari Sad


बिछड़ने का तो वो पहले से ही मन बना चुकी थी अब तो बस उसे मेरी तरफ से बहाना चाहिए था।

Shayari Sad


मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी, तूने देखा ही नहीं मेरी आँखों में कुछ और भी है।

Shayari Sad


उससे मिले हुए ज़माना हो गया, फिर भी यही दुआ निकलती है कि वो खुश हो जहाँ कहीं भी हो।

Shayari Sad


मैं तुम पर अपनी जान भी लुटा दूँ, तुम मुझ से मुझ जैसी मोहब्बत तो करो।

Shayari Sad


इत्तेफ़ाक़ से मिल जाती हो जब तुम कभी राह में, ऐसा लगता है जैसे ज़िन्दगी जा रही है करीब से।

Shayari Sad


क्यों बहाने करते हो मुझसे रूठ जाने के साफ़ साफ़ कह देते दिल में जगह नहीं है हमारे लिए।

Shayari Sad


मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफ़र, वरना मेरा यार यूँ बदलने वालों में से ना था।

Shayari Sad


जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है।

Shayari Sad


Best 50 Shayari Sad

याद आ जाये तो बता देना मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे है।

Shayari Sad


कहते हैं बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता, पता नहीं इतने गम पाने के लिए मैंने कौन सी मेहनत की थी।

Shayari Sad


हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर, तुमने सब कुछ माँगा मुझसे बस मुझे छोड़ कर।

Shayari Sad


सब हमसे शिकायत करते हैं क़ि हम पत्थर होते जा रहे है, कोई इन हालातों से भी तो पूछो जो बद से बदतर होते जा रहे हैं।

Shayari Sad


मोहब्बत करने वाले ना जीते है ना ही मरते है, फूलों की चाह में वो काँटों पर से गुजरते है।

Shayari Sad


किसने कहा कि हम झूठ नहीं बोलते एक बार हमारी खैरियत पूछ कर तो देखो।

Shayari Sad


कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेक़सूर थे हम।

Shayari Sad


जो आपकी ख़ुशी छीन ले उसके पीछे रोने का कोई फायदा नहीं।

Shayari Sad


चलो मान लिया मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती मगर ये तो बताओ तुम्हें दिल तोड़ना किसने सिखाया।

Shayari Sad


यु हीं नहीं इश्क़ में रोता कोई जिसे हद से ज्यादा चाहो वो रुलाता ज़रूर है।

Shayari Sad


Top 50 Shayari Sad

कितने बेवफा होता है ये जुगनू भी रौशनी दिखाकर अंधेरों की तरफ ले जाते हैं।

Shayari Sad


वो कहती थी कि मैं दिल का बहुत अच्छा हूँ फिर ना जाने क्यो आज बुरा बताकर छोड़ गयी।

Shayari Sad


सारी दुनिया को छोड़ तुझे अपना बनाया था, करोगे सदियों तक याद कि किसी ने दिल लगाया था।

Shayari Sad


तकलीफ़ ये नही कि प्यार हो गया दर्द ये है कि अब भुलाया नहीं जा रहा।

Shayari Sad


आज़ाद कर दिया हे हमने भी उस पंछी को जो हमारी दिल की कैद में रहने को तौहीन समझता था।

Shayari Sad


तकलीफ़ ये नहीं के तुम्हें अज़ीज़ कोई और है, दर्द तब हुआ जब हम नज़र अन्दाज़ किए गए।

Shayari Sad


कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इँतज़ार का मंजर भी जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये आँसु बहाएगा।

Shayari Sad


किसी से इतनी मोहब्बत भी ना करो कि उसके जाने के बाद जो भी आए उससे मोहब्बत हो ही ना पाए।

Shayari Sad


सुनो मुझे एक ऐसा शख्स चाहिए जो डरता हो मुझे खोने से।

Shayari Sad


जिनके दिल पे चोट लगती है ना दोस्तों वो आंखों से नहीं दिल से रोते है।

Shayari Sad


Shayari Sad in Hindi

बरबाद कर देती है मोहब्बत, हर मोहब्बत करने वालों को, क्यूंकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता।

Shayari Sad


कोई बनता ही नही मेरा तुम अपनी ही मिसाल ले लो।

Shayari Sad


तुम अगर ख्वाब हो तो नींद हमें भी बहुत गहरी आती है।

Shayari Sad


कुछ शिकवे ऐसे थे कि खुद ही किये और खुद ही सुने।

Shayari Sad


आज अकेला हूँ तो क्या हुआ कोई था मेरा अपना भी कुछ वक़्त पहले।

Shayari Sad


कभी आसूं तो कभी खुशी देखी, हमने अक्सर मजबूरी और बेबसी देखी, उनकी नाराजगी को हम क्या समझे, हमने खुद की तकदीर की बेबसी देखी।

Shayari Sad


बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से, तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

Shayari Sad


नाराज़गी आपसे नहीं अपने आप से है मुझे, आपके दिल में इतनी भी जगह नहीं बना पाये हम, कि आप अपना समझ कर हमसे अपने दिल की बात कह सको।

Shayari Sad


हमारी आदत नहीं दिल दुखाने की, हम तो हमेशा प्यार से पेश आते हैं, बदले हुए अंदाज़ तो आपके है जो बिना बात किए चले जाते है।

Shayari Sad


वो शख्स मेरे हर किस्से कहानी में आया, जो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से ना आया।

Shayari Sad


Top Best Shayari Sad 2022

मेरे नहीं हो सकते तो कुछ ऐसा कर दो मैं जैसी थी फिर से मुझे वैसा कर दो।

Shayari Sad


वही किस्सा वही तेरी बेरुखी और वही तुम एक ही एहसास हम कितनी बार लिखें।

Shayari Sad


आज इतने सालों बाद उसने मुझसे कहा कि मैं अपनी ग़लती की माफ़ी माँगती हूँ, और मैं रोते हुए सिर्फ़ यही बोल पाया कि प्यार को ग़लती नहीं कहते।

Shayari Sad


कौन पूरी तरह काबिल है, कौन पूरी तरह पूरा है, हर एक शख्स कहीं ना कहीं किसी जगह से अधूरा है।

Shayari Sad


ये जो तुम्हारी याद है ना, बस एक यही मेरी जायदाद है।

Shayari Sad


उनका इलज़ाम लगाने का अंदाज़ इतना बेहतरीन था कि हमने खुद ही अपने खिलाफ गवाही दे दी।

Shayari Sad


कितने दिन गुजर गए और तुमने याद तक ना किया मुझे नहीं पता था की इश्क में छुट्टिया भी होती है।

Shayari Sad


दर्द सहते सहते इंसान सिर्फ हसना नहीं रोना भी छोड़ देता है।

Shayari Sad


आँसू वो खामोश दुआएँ है जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है।

Shayari Sad


मुझे भी पता है तुम मेरे नहीं हो, इस बात का बार बार एहसास मत दिलवाया करो।

Shayari Sad


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *