Sister Shayari

Sister Shayari

 

Romantic Shayari Intezaar Shayari
DP For Love Maa Shayari

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता, वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता।


ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना, गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना, आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।


बेसक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो, पर दुआओं में मेरी जिंदगी को भर देती हो, इसी अदा पर मेरी पुरी ज़िंदगी फना हैं प्यारी बहना।


पापा कि परी हो तुम हो तुम, मेरी दिल कि धड़कन हो तुम, बस यू ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना।


खुशियों का सागर हो तुम, निराशा में आशा हो तुम, मीठी सी भाषा हो तुम, कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।


शिकायत है तो प्यार भी है, मार्गदशंँन हैं तो जिम्मेदारी भी है, बड़ी पक्की हैं ये भाई बहन की दोस्ती।


मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन और कहाँ सम्भालों ये अनमोल हैं सबसे।


तुम से प्यारी और नयारी कोई नहीं, लड़ती हो झगड़ती हो डाँटती हो हक़ जमाती हो, पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।


बहन चाहे सिर्फ प्यार और दुलार, नहीं मागती बड़े उपहार, रिश्ता बना रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशीयाँ हजार।


खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पे भाई का हाथ होता है, लड़ना झगरना फिर प्यार से मनाना, तभी तो यह रिश्ता इतना प्यारा होता है।


Top 50 Sister Shayari

 

परियों से भी सुन्दर मेरी बहना, मुस्कान तेरे लाखों में एक, तेरी खुशियों के लिए, मैं अपनी जिंदगी वार दू।


बहुत Lucky होते हैं वो जिनको, बहुत Care करने वाली बहन मिलती हैं


बहन की विदाई हो जाती हैं, पर वो कभी भी दिल से भुलाई नहीं जाती हैं।


खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पुरी हो जाए, हम तेरे लिए जो दुआ करे वो उसी वक्त पुरी हो जाए।


कभी हँसाती हैं कभी रुलाती हैं और कोई नहीं मेरी बेहन मुझे बहुत सताती हैं।


लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो, मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरी बहन तो साथ हैं।


एक भाई से उसकी बहन पूछती है प्यार क्या है, भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया, तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट खा जाती हो, लेकिन मैं फिर भी वहीं रखता हूँ , यह प्यार है।


बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना, जो खुद बिखर कर घर को सजाती है, वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।


उम्मीद विश्वास और प्यार कि वो मुरत हैं, मेरी बहना कि हर खुशी मेरे लिए जन्नत हैं।


जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती हैं, व्यापारी तो नहीं है जनाव पर बहने सौदा खरा करती हैं।


Best 50 Sister Shayari

 

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा, फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ, कोशिश होगी परियो को जमीन पे लाने कि, तब जाके खुदा ने बहनो को बनाया होगा।

 


आज पापा लाए हैं मिठाई बहुत सारी, जी मचला कि खा जाऊ सारी, पर बहना तेरे बिना मीठी नहीं लगी कोई मिठाई।

 


आज धरती सुनहरी हो गई, आसमान नीला हो गया, आज बहना जो तु मेरे घर में आई है, मेरा घर खुशियों से आवाद हो गया।


रिश्तो के गहराई को जो समझती है, दो परिवारो में जो खुशियां बिखेरती हैं, वो बहन नसीब वालो को ही मिलती हैं।


जब बहना मेरे घर आंगन आयी, तब खुशियां मेरे घर आयी, बांधी उसने कलाई पर राखी, तब मेरे नसीब ने आसमान छुआ।


जान से बढ़ कर हैं मुझको ये मुस्कान तेरी हैं, हैं जो बाकि़ब सही बस तु बहन एक मेरी हैं।


सुबह कि पहली किरण कि जैसी हो तुम, रोज सुबह आकर भाई भाई कहकर उठाती हो तुम, मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं, खुशियों का सौगात हो तुम।


तुझे सताना अच्छा लगता हैं, तेरे नये नये नाम रखना अच्छा लगता हैं, तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है, भाई बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता हैं।


क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया, लेकिन कुछ चंद खुशियों का ही साथ हिस्से में आया।


मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई, जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था, तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है, आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा।


Sister Shayari in Hindi 2023

 

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना, वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यार, पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है, वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।


सबसे प्यारी है मेरी बहना, निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना, मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे, इस नये दौर में यूँ ही आगे बढ़ते रहना।


मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है, मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।


कभी हमसे लड़ती है, तभी हम से झगड़ते हैं, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को, समझने का हुनर भी बहन रखती है


दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो, जिस से में लड़ तो सकता हु, मगर कभी बिछड़ नहीं सकता।


शादी हो गई तो क्या हुआ, कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी, वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी।


अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने, जमाने की हर रीत तुमने निभाई, दुआ है रब से अब कोई गम ना आए, तेरी जिंदगी में बहना।


ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे, मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।


दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।


मुसीबत आने पर वो हिफ़ाजत भी करती है, निराश होने पर बड़ी बहन हिम्मत भरती है।


Top Best Sister Shayari

 

आज मेरी बहन अपने ससुराल से आई है, ऐसा लग रहा है जैसे कोई खोई हुई ख़ुशी लाई है।


बहन की खुशियाँ बड़ी ही प्यारी होती है, बहन खुश रहे यह भाई की जिम्मेदारी होती है।


मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’ जो अलग हो सबसे, उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन और कहा सम्भालों ये अनमोल हैं सबसे।


प्यार में यह भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।


ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें, फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें।


खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए, हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए।


भोली भाली सुरत हैं और प्यारी सी मुस्कान, दिल कि हैं मासूम मगर मीठी छुरी सी ज़ुबान, चंचल सी हैं आँखें तेरी तू हैं थोड़ी शैतान, पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।


कोहिनूर तो नहीं देखा मैने कभी मगर अनमोल होती हैं बहने, खुद के गम को छुपा के हँसना सिखाती हैं।


मिले हो तुम मुझको बड़े नसिबो से चंचल हो सरारती हो, पर बहन हर पल तुम मेरे दिल में रहती हो।


ज़िन्दगी का तराना यु ही चलता रहे, मेरी बहना मुझसे यु ही मिलती रहे, हर ख़्वाहिश तेरी पुरी होती रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *