Sms Shayari

Sms Shayari

लोग झूठ कहते हैं कि दीवारों में दरारें पड़ती हैं;
हक़ीक़त तो यह है कि जब रिश्तों में दरारें पड़ती हैं तब दीवारें बनती हैं।

[tie_full_img]

[/tie_full_img]

Sms Shayari


फूल इसलिए अच्छे, कि खुश्बू का पैगाम देते हैं;
कांटे इसलिए अच्छे, कि दामन थाम लेते हैं;
दोस्त इसलिए अच्छे, कि वो मुझ पर जान देते हैं;
और दुश्मनों को, कैसे ख़राब कह दूँ वो ही तो हैं;
जो हर महफ़िल में मेरा नाम लेते हैं।

[tie_full_img][/tie_full_img]


रिश्ते खून के नहीं होते, रिश्ते एहसास के होते हैं;
अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते हैं;
और अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं।

[tie_full_img][/tie_full_img]

Sms shayari love


जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम;
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम;
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर;
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।

[tie_full_img][/tie_full_img]


 करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे;
दूर भी इतना रहो कि आने का इंतजार रहे;
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियां इतनी;
कि टूटे उम्मीद मगर रिश्ता बरकरार रहे।

[tie_full_img][/tie_full_img]

Sms Shayari In Hindi