प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे,
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल,
और वो उन दो पलों
के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे…
[tie_full_img]

Sms Shayari
लोग कहते है के इश्क़ इतना मत करो,
के सर पे सवार हो जाए,
हम कहते है के इश्क़ इतना करो,
के पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए…
[tie_full_img][/tie_full_img]
दुर रह कर करीब रहने की आदत है,
याद बनकर आँखों से बहने की आदत है ,
करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है…
[tie_full_img][/tie_full_img]
Sms shayari love
देखा है हमने भी आज़मा कर,
दे जाते है धोखा लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया मगर दिल नही मानता,
क्या आप भी भुल जाओगे हमें अपना बना कर?
[tie_full_img][/tie_full_img]
उस दिल से प्यार करो जो तुम्हें दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुम्हें प्यार करे,
क्यों की तुम दुनियाँ के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए सारी दुनियाँ हो…
[tie_full_img][/tie_full_img]
Sms Shayari In Hindi