Sms Shayari

Sms Shayari

भुल कर आपको जायेंगे कहाँ,
एक पल भी ज़मीन पर जी पायेंगे कहाँ,
आपसे ही मुस्कुराहट है जिंदगी मे,
बिन आपके खुश रह पायेंगे कहाँ…

[tie_full_img]

[/tie_full_img]

Sms Shayari


अकेला सा मेहसूस करो जब तनहाई मे,
याद मेरी आये जब जुदाई मे,
मेहसूस करना तुम्हारे ही पास हुँ मैं,
जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई मे…

[tie_full_img][/tie_full_img]


माना के मुझसे वह खफा रहे होंगे,
हो सकता है वह मुझे आज़मा रहे होंगे,
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें,
जितनी शिद्दत से वह हमें भुला रहे होंगे…

[tie_full_img][/tie_full_img]

Sms shayari love


तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा,
पर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,
कोई चाहत से देखेगा तो जरूर,
पर वह निगाहें हमारी कहाँ से लाएगा…

[tie_full_img][/tie_full_img]


हमसे दुर जाओगे कैसे,
दिल से हमे भुलाओगे कैसे,
हम तो वो खुशबु हैं जो आपकी साँसों मे बसते हैं,
खुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे…

[tie_full_img][/tie_full_img]

Sms Shayari In Hindi