बेहतर से बेहतर की तलाश करो;
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो;
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से;
टूट जाये पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
[tie_full_img]

Sms Shayari
हर मुश्किल के दो हल हैं;
1. भाग लो (उससे भाग जाओ)
2. भाग लो (उसका सामना करो)
फैसला आपका है।
[tie_full_img][/tie_full_img]
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया;
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता;
कुत्ते भौंकते हैं अपने जिंदा होने का एहसास दिलाने के लिए;
मगऱ जंगल का सन्नाटा शेर की मौजूदगी बयाँ करता है।
[tie_full_img][/tie_full_img]
Sms shayari love
यह माना कि ज़िंदगी काँटों भरा सफर है;
इससे गुज़र जाना ही असली पहचान है;
बने बनाये रास्तों पर तो सब चलते हैं;
खुद रास्ते जो बनाये वही तो इंसान है।
[tie_full_img][/tie_full_img]
जब भी कोई विपत्ति आती है, कायर को ही दहलाती है;
सूरमा कभी नहीं विचलित होते, एक क्षण नहीं धीरज खोते;
विघ्नों को वो हैं गले लगाते, काँटों में भी अपनी राह हैं बनाते।
[tie_full_img][/tie_full_img]
Sms Shayari In Hindi