Sms Shayari

Sms Shayari

ख़ुशी से दिल को आबाद करना;
ग़म को दिल से आज़ाद करना;
बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि;
हो सके तो कभी हमें भी याद जरुर करना।
सुप्रभात!

[tie_full_img]

[/tie_full_img]

Sms Shayari


आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो;
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो;
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ;
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।
सुप्रभात!

[tie_full_img][/tie_full_img]


 खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है;
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है;
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से;
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।
सुप्रभात!

[tie_full_img][/tie_full_img]

Sms shayari love


रहे सलामत ज़िंदगी उनकी,
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं;
ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे,
जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं।
सुप्रभात!


जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुल कर जी लिया, वही दिन आपका है।
बाकी सब तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं।
सुप्रभात!

[tie_full_img][/tie_full_img]

Sms Shayari In Hindi