Sms Shayari

Sms Shayari

नहाना मेरी समझ से परे है – जिस शब्द के आगे न है और पीछे ना है
उस पर हाँ करवाने पर ये दुनिया क्यों तुली है।

[tie_full_img]

[/tie_full_img]

Sms Shayari


काश कोई इस तरह भी वाकिफ
हो मेरी जिंदगी से ,
कि में बारिश में भी रोऊँ
और वो मेरे आंसू पढ़ ले ।

[tie_full_img][/tie_full_img]


हम इस काबिल तो नही
की कोई हमे अपना समजे ,
लेकिन इतना तो यकीन है
की कोई रोयेगा बहोत ,
हमे खो देने के बाद ।

[tie_full_img][/tie_full_img]

Sms shayari love


सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मोह्ब्बत
का ..!
“एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर
मैं”….!!”

[tie_full_img][/tie_full_img]


तु हजार बार भी रूठे तो मना लुगाँ तझे,
मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दुसरा न हो।।

[tie_full_img][/tie_full_img]

Sms Shayari In Hindi