Status For Whatsapp
Whatsapp DP | Attitude Status |
Hindi Status | Sad Shayari |
New Status | New Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो, वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है।
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं, वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है।
दुकानें उसकी भी लुट जाती है अक्सर हमने देखा है, जो दिन भर में न जाने कितने ताले बेच देता है।
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज, में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं।
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है, ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
खुश नशीब है वो लोग जिसके घर रिश्ते आते है, हमारे घर तो सिर्फ सिकाय्ते आती है।
मुझे नही मालुम कि तुम्हे पाकर मुझे क्या मिलेगा, मगर ये मालुम है कि खो दिया तो सब खो जाएगा।
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की, आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।
एक माटी का दिया सारी रात अंधेरो से लड़ता है, तू तो भगवान का दिया है तो फिर क्यों अंधेरो से डरता है।
तुम हसतीं हो मुझे हसाने के लिये, तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिये, तुम एक बार रूठ कर तो देखो, मै मर जाउंगा तुम्हे मनाने के लिये।
Top 50 Status For Whatsapp
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्तां सुनकर, ख़ामोशी तुम समझोगे नही और बयां हमसे होगा नही।
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे, बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगता था।
जो बिना कहे सुने दिल के बेहद करीब होते है, ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नशीब से होते है।
कभी साथ बैठो तो कहूँ क्या दर्द हैं मेरा, अब तुम दूर से पूछोगे तो खैरियत ही कहूँगा।
बैठा हूँ तो ये मत समझना की आग नहीं मेरे अन्दर, डरता हूँ कही समन्दर कम न पड जाए आग बुझाने के लिए।
रात को सोने से पहले सब को माफ कर के सोया करो, क्या पता कौन कब तक यहाँ है इस दुनिया मैं।
तकदीर से लडना छोड दो और तकदीर बनाने वाले से दोस्ती करो, वो जो बिन मांगे सब कुछ देता है।
कभी कभी बुरा वक़्त आपको अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है।
आ जाओ तुम मेरे सामने दुल्हन बन कर, और कितना तुम्हें ख्वाबों में तलाश करें।
दौलत तो विरासत में मिल सकती है, लेकिन पहचान खुद बनानी पड़ती है।
Best 50 Status For Whatsapp
एक मुश्किल है मेरी सुलझा दे कोई, किसी को भूला जाता है कैसे?? बस इतना बता दे कोई।
जिसकी उम्मीद सिर्फ ऊपर वाला हो, वो कभी न उम्मीद नहीं होते।
जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक़्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा।
हम शतरंज नहीं खेलते क्युकी दुश्मनों की हमारे सामने बैठने की हिम्मत नहीं और दोस्तों के सामने हम चाल नहीं चलते।
खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं, ज़रा सा हंस लें तो लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है।
जिसकी जितनी परवाह की जाये, वो उतना ही बे-परवाह हो जाता है।
मेरा यही अंदाज इस जमाने को खलता है, इतनी ठोकरें खाने के बाद भी सीधा कैसे चलता है।
चलो एक रस्म यह भी निभा दे, जो हमसे खफा है उन्हे भी दुआ दे।
कौन कहता है की वो मुझसे बिछड़ने के बाद खुश हैं, जरा उसके सामने मेरा नाम लेकर तो देखना।
ना जाने दुनियां में ऐसा क्यो होता है, जो सब को खुशी दे वही रोता है, उमर भर जो साथ ना दे सके वही, जिंदगी का पहला प्यार क्यो होता है।
Status For Whatsapp in Hindi 2022
इतनी हिम्मत नहीं है की हाल ए दिल सुना सकूँ अपना, जिसके लिए उदास हूँ वो महसूस कर ले तो काफी है।
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा, वरना तू सुर्खियों में रहे, तेरी इतनी औकात नहीं।
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये, इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये।
तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम, अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है।
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता, बात करना ना सही. देखना तो नसीब होता।
कोई आँखों आँखों में बात कर लेता है, कोई आँखों आँखों में इकरार कर लेता है, बड़ा मुश्किल होता है जवाब दे पाना, जब कोई खामोश रहकर भी सवाल कर लेता है।
तुझे पाना.. तुझे खोना.. तेरी ही याद मेँ रोना, ये अगर इश्क है.. तो हम तनहा ही अच्छेँ हैँ।
तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह कर लिया, लोग तो दुआ में पूरी कायनात मांग लिया करते है।
मत कर इतना गुरुर खुद पर हमने चाहना, छोड़ दिया. तो लोग पूछना भी छोड़ देंगे।
सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मुहोब्बत का, एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर मैं।
Top Best Status For Whatsapp
बात ये नही है कि तेरे बिना जी नही सकते, बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते।
हम तो नादाँ हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत, बस तुझे चाहना था , तुझे चाहते हैं, और तुझे ही चाहेंगे।
तन्हा रहना तो सीख लिया हमने, लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे, तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल, लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे।
सोच समझ कर बर्बाद करना मुझे, बहुत प्यार से पाला है मेरी माँ ने मुझे।
जिन्दगी में सबसे ज्यादा ख़ुशी तो तब होती है, जब दोस्त लोग कहते है की भाई देख वो तुझे लाइन दे रही है।
माना की बादशाह जैसी मुझमें कोई बात नहीं, पर मेरे जैसा बनने की बादशाह की भी औकात नहीं।
एक वो पगली है की मुझे समझती नही, और यहाँ जमाना मेरे Status को देख कर दिवाना हुआ जा रहा है।
दोस्तो सोच रहा हुं दिल का बीमा करवा दु, साला कोई ना कोई इसे तोड ही देता है।
बड़ा शाैक था उसे मेरा आशियाना देखने का, जब देखी मेरी गरीबी तो rasta बदल लिया।
तुझे शिकायत है, कि मुझे बदल दिया है वक़्त ने, कभी खुद से भी तो सवाल कर, क्या तू वही है ।