Status in Hindi
Hindi Status | Attitude Status |
Sad Status | Shayari Status |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
दिल मेरा अगर रोया न होता, हमने भी आँखों को भिगोया न होता, दो पल की हंसी में छुपा लेता गमो को, ख्वाब को हकीकत में संजोया नहीं होता।
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया, मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया, दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे, शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।
बहुत दिनों बाद तेरी महफ़िल में कदम रखा है, मगर नजरो से सलामी देने का तेरा अंदाज़ नही बदला।
ना तस्वीर है उसकी की दीदार किया जाये, ना पास है वो जो उसे प्यार किया जाये, यह कैसा दर्द दिया है उस बेदर्द ने, ना उससे कुछ खा जाये ना उसके बिन रहा जाये।
आपकी कमी से मेरा दिल उदास हैं, पर मुझे तो आपसे मिलने की आस हैं, जख़्म नहीं पर दर्द का एहसास है, ऐसा लगता है जैसे दिल का एक टुकड़ा आपके पास हैं।
तू मुझमें पहले भी था, तू मुझमें अब भी है, पहले मेरे लफ्जों में था, अब मेरी खामोशियों में है।
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से कि, जिसने तुम्हे देखा भी नही उसने भी तेरी तारीफ कर दी।
प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरेआम हो गए, ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा, जब हम उसके गुलाम हो गए।
Best 50 Status in Hindi
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क-ए-जाम की मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं।
तेरा नाम ही ये दिल रटता है, ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है, नशा है तेरे प्यार का इतना, कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है।
किसी उदास मौसम में मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना और हस्ती हुई कह दे, पहचान लो तो हम तुम्हारे ना पहचानो तो तुम हुमारे।
मेरा दिल जलाने वाले मेरा दिल जला के रोए, मुझे आजमाने वाले मुझे आजमा के रोए, मेरे सामने से गुजरे मेरा हाल भी ना पूछा, मैं यकीं करूं तो कैसे के वो दूर जा के रोए।
अकेले हम बूँद हैं मिल जाएं तो सागर हैं, अकेले हम धागा हैं मिल जाएं तो चादर हैं अकेले हम कागज हैं मिल जाए तो किताब हैं।
जाना कहा था और कहां आ गए, दुनिया में बन कर मेहमान आ गए, अभी तो प्यार की किताब खोली थी, और न जाने कितने इम्तिहान आ गए।
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको, किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको, पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा, अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको।
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं, तू एक नज़र हम को देख ले बस, इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।
तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके, कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके, तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी, और हम थे की इंकार न कर सके।
नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए, उन्हें भी पता नहीं चला कि कब हम उनके हो गए।
Top 50 Status in Hindi
हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये, ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये, तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ ईस क़दर, दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये।
बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहें मेरा क्या है मैं तो आइना हूँ मुझे तो टूटने की आदत है।
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो, ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा, फिर तूँ ना कभी मुझसे दूर होगा, सोच क्या ख़ुशी मिलेगी जान उस पल, जिस पल तेरी माँग में मेरे नाम का सिंधूर होगा।
इस बात का एहसास किसी पर ना होने देना, कि तेरी चाहतों से चलती है, हैं मेरी साँसे।
कुछ चीज़े हम पुरानी छोड़ आए हैं, आते आते उसकी आँखो मे पानी छोड़ आए हैं, ये ऐसा दर्द है जो बया हो ही नही सकता, दिल तो साथ ले आए धड़कन छोड़ आए हैं।
आप खुद भी नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो, जान तो हमारी हो पर जान से प्यारी हो, दूरियां होने से कोई फरक नहीं पड़ता, आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
क्या विश्वास नही तुम्हे हमारे विश्वास पे, आज तुम फिर से ज़रा मेरी बातों पे एतबार तो करो, यूँ ना कहो मुझे बेवफा, मैं बेवफा नही हूँ तुम मेरी वफ़ा को ज़रा समझने की कोशिश तो करो।
किमत पानी की नही प्यास की होती है, कदर मौत की नही सांस की होती है, प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया मे, पर किमत प्यार की नही, विश्वास की होती है।
अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी है, रात को छुप छुप रोने की आदत सी हो गयी है, तू बेवफा है खेल मेरे दिल से जी भर के, हमें तो अब चोट खाने की आदत सी हो गयी है।
Top Status in Hindi 2022
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं, तो इसमें हैरत की बात नहीं, जिन्हें हम चाहते हैं वो आम हो ही नहीं सकते।
वो मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी, वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी तेरी थी, मैं अपनी वफ़ा का इंसाफ़ किस से माँगता ? वो शहर भी तेरा था, वो अदालत भी तेरी थी।
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम, दूसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम, जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से हमें, फिर भी बारबार तन्हा छोड़ जाते हो तुम।
जब रात में किसी की याद सताये, हवा जब आपके बालों को सहलाये, कर लेना आँखें बंद और सो जाना और हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली, सारी गली उनके पीछे निकली, इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से, और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली।
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है, हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है, तुझ बिन धड़कन रुक सी जाती है, क्यूंकि तू मेरे दिल में धड़कन बन कर रहता है।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो।
आज किसी की दुआ की कमी है तभी तो हमारी आँखों में नमी है, कोई तो है जो भूल गया हमें पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है।
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया, हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो, लेकिन आपकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया।
Best Status in Hindi 2022
काँच का तोहफा ना देना कभी, रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं, जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना, अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।
तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं कौन कहता है जान मुझे तुझसे प्यार नहीं, तुझसे वादा है साथ निभाने का पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं।
आँखों में मेरी कई लोगो ने पड़ा है, पिंजरे के पंछी सा दिल बेबस खड़ा है, आज़ाद होकर खुले आसमां में उड़ने को बेकरार है, किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतेज़ार है।
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है, उनके इंतजार में दिल तरसता है, क्या कहें इस कम्बख्त दिल को अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।
दिल के पास आपका घर बना लिया, ख्वाबों में आपको बसा लिया, मत पूछो कितना चाहते हैं आपको, आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।
कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं, जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं, मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है, इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं।
दूर तो तुम हो ही कुछ और दूर सही, पास होके भी पास मे नही, याद करता है तुम्हे ये दिल बार बार, याद रखना हम यु भूल ना जाना कही।
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना, जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं।
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं, और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं, तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी।