Status Quo Meaning
Whatsapp DP | Attitude Status |
Hindi Status | Sad Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
आज जो चिल्लाता है, कल वो बोलने में हिचकिचायगा, क्योकि आज नहीं तो कल, अपना टाइम आएगा।
जनाब एक दफा अपना अक्ष आईने में देखिये, कसम खुदा की ये जो घमंड का नशा चढ़ा है न उतर जायगा।
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं, भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं।
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो, क्योंकि आप नहीं जानते की.. यह कितनी बाकी है।
छोटे से दिल में गम बहुत है, जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं, मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें, कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है, कुछ नजर अंदाज करके, कुछ को बर्दास्त करके।
बस यही दो मसले, ज़िन्दगी भर ना हल हुए, ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए, वक़्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता, सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक़्त होता।
अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर, यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो।
कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी और कहा कब तक चलेगा किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल।
ज़िन्दगी है थोड़ा आहिस्ता चल, कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल, एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर, कौन है किस राह पर आहिस्ता चल।
Top 50 Status Quo Meaning
थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी, मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।
हर रोज गिरकर भी मुक्कमल खड़े हैं, ए जिंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं।
शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से और कुछ कम किये, फ़िर सस्ते में ही सुकून-ए-ज़िंदगी खरीद ली।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ, ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ, कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें, जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर, बीते हुए लम्हों को तू याद न कर, एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर।
ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये भी है , कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते।
मुस्कुराओ क्या गम है, जिंदगी में टेंशन किसको कम है, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है।
अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई आपकी बुराई करें. तो लोग उस पर विश्वास न करें।
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।
कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया, अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का, कोई भरोसे के लिए रोया, कोई भरोसा कर के रोया।
Best 50 Status Quo Meaning
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो, अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो, पर जब दिल करे हमें याद करने को, तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो।
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ, हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है।
यह दुनिया मतलब से चलती है जनाब, इसमें कोई किसी का नहीं होता, हमारा भी टाइम आएगा, बस एक बार अपनों से भरोसा उठ जाने दो।
मंज़िले तो अपने वक़्त से ही मिलती है, हम तो बस वो राही है जो कोशिशे करते रहते है।
उदास है जो वो कल मुस्कुराएगा, तुम्हारी बुराई चाहने वाला, तुम्हे बधाई देने जरूर आएगा।
टुकड़े न करो दिल के, कोई न गौर फरमाएगा, सब्र कर ए इंसान, तेरा टाइम भी आएगा।
ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको, क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है।
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी, जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं, हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है, बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है।
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों, ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है।
Status Quo Meaning in Hindi
मुझे कुछ लोगो के, हर एक लफ्ज़ का जवाब देना है, ठहर थोड़ा सा, अभी मुझे काबिल ए आकाश होना है।
नहीं रहना सिमट कर चंद गलियों में सदा मुझको, मुझे नफरत दायरों से है, मुझे आकाश होना है।
मेरे बारें में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख, मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख।
मैं खुश होता हूँ जब कोई मेरी कमियों को दिखाता है, क्योंकि वो मेरी जिन्दगी को बहुत खूबसूरत बनाता है।
मैं सुकून की तलाश में भटकता रहा सारे जहान में, थक के घर पहुंचा तो मिला सुकून अपने ही मकान में।
कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा, इस कश्मकश में भूल गये, खुद का दिल कहाँ रखा।
अगर मगर काश में हूँ मैं खुद की तलाश में हूँ, खो गया हूँ न जाने कहाँ खुद को पाने की आस में हूँ।
कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी, मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी।
बचपन में सभी सिर्फ अपनी परवाह करते है, इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है।
बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है, मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है।
Top Best Status Quo Meaning
कब तक मैं यूँ खुद को धोखा देता रहूँ, जो मैं हूँ नही, वही आईने में देखता रहू।
फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए, पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ।
गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान, खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान
जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ, तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार हो जायेगा, ख़ुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा।
मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नही, मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह मेरे जज्बात लिखे है।
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों, ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है।
आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता, मझे समझ नहीं आता की busy वक्त हो गया है या आदमी।
लफ्ज़ो की गहलीज़ पर घायल जुबां है, कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल से परेशां है।
मुसीबत से तू ज्यादा डर या खौफ ना रख, तू जीतेगा ज़रूर एक दिन बस आज हौंसला रख।