Status
Hindi Status | Shayari Status |
Attitude Status | Attitude Shayari |
Good Night Shayari | Good Morning Shayari |
New Status | Love Status |
हमारी शख्सियत का अंदाज़ा ना ही लगाओ तो ठीक रहेगा, क्योंकि अंदाजा बारिश का लगाया जाता है तुफानो का नही।
जवाब तेरी शायरी का देगे हम शायरी मे, नाम तेरा लिख बैठे है अपने दिल की डायरी मे।
हम दुश्मन को भी बड़ी शानदार सजा देते है, हाथ नहीं उठाते बस नजरो से गिरा देते हैं।
मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नही होता, हर किसी को देखना प्यार नही होता, यू तो मिलता है रोज़ मोहब्बत-ए-पैगाम, प्यार है ज़िंदगी जो हर बार नही होता।
अक्सर पूछती है उनकी खामोश निगाहे मुझसे, मोहब्बत है तो उसका इज़हार क्यों नहीं करते, अब कौन समझाए उन्हें की दो लफ़्ज़ों में जो बयां हो पाये हम वो प्यार नहीं करते।
उनके सितम का था असर की मुस्कुराना भूल गए, सब कुछ भुला दिया दिल से पर उन्हें भुलना भूल गए।
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं, जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं।
हमारे बाद ना आएगा तुम्हे चाहत का ऐसा मजा, तुम लोगों से कहते फिरोगे मुझे चाहो उसकी तरह।
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है, जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नहीं चाहते।
मेरी आवारगी में कुछ क़सूर अब तुम्हारा भी है, जब तुम्हारी याद आती है तो घर अच्छा नहीं लगता।
Top 50 Status
जो लोग उठाते हैं हाथों में इश्क का झंडा, वही अक्सर पाते हैं एग्जाम में अंडा।
दर्द की शाम है आखों मे नमी है, हर सांस कह रही है बस तेरी कमी है।
ये सोचकर कोई सफाई दी नहीं हमने, इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं।
मेरे कपड़ो से ना कर मेरे किरदार का फैसला, तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकीकत जानते जानते।
घुटता जा रहा हूँ मैं तेरी यादों की जेल में, उम्र भर की रिहाई ना सही कुछ पल की जमानत ही दे दो।
मुझसे नफरत करनी है तो बेशक कर, पर कमबख्त उतनी तो कर जितनी मैने मोहब्बत की थी।
ये ‘नहाना’ भी अपनी समझ से बाहर है,जिस शब्द मे ही आगे ‘न’ है और पीछे ‘ना’ है, तो बीच मे ये दुनिया ‘हा’ कराने पर क्यों तुली है।
अब वफा का जीक्र होंगा ना वफा की बात होंगी, अब मोहब्बत जिस से भी होंगी, मतलब के साथ होंगी।
बड़ी ही खामोशी से टूट गया, वो विश्वास जो सिर्फ तुम पर था।
लोग सिगरेट शराब पीते हैं और आदत लग जाती है, हमको देखो हम बचपन से पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन, आज तक आदत नहीं लगी खुद पर कंट्रोल होना चाहिए।
Best 50 Status
अपना Attitude संभाल कर रख पगली, सब हमे ही दिखाएगी तो दहेज में क्या लेकर जाएगी।
किसी टूटे हुए मकान की तरह हो गया है ये दिल, कोई रहता भी नहीं और कंबख्त बिकता भी नहीं।
दिल के सच्चे कुछ एहसास लिखते है, मामूली शब्दों में ही सही कुछ खास लिखते है।
तुमको छुपा रखा है इन पलकों मे, पर इनको ये बताना नहीं आया, सोते हुए भीग जाती है पलके मेरी,पलकों को अब तक दर्द छुपाना नहीं आया।
कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ, लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ।
जरूरी तो नही है कि तुझे आँखो से ही देखूँ, तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम तो नही।
दहशत गोली से नही दिमाग से होती है, और दिमाग तो मेरा बचपन से खराब हैं।
बुजदिल है वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते, बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए।
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी, पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।
Status in Hindi 2022
तू मुझमेँ पहले भी था तू मुझमें अब भी है, पहले मेरे लफ़्ज़ों में था अब मेरी खामोशियों में हैं।
तेरी चाहत मे रुसवा यू सरे बाज़ार हो गये, हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गये।
जब से मुझे पता चला है कि ऊपरवाला मेरे साथ है, तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है।
नज़र से दूर होकर भी यूँ तेरा रूबरू रहना, किसी के पास रहने का तरीका हो तो तुमसा हो।
अजीब कहानी है इश्क और मोहब्बत की, उसे पाया ही नहीं फिर भी खोने से डरती हूँ।
फासला नहीं मुझे फैसला चाहिए ऐ जान, बता तेरे साथ रहूँ या तेरी यादों के साथ।
कल तक जो कभी मेरा Password हुआ करती थी, आज मुझसे बात करने के लिए उसके पास Word नहीं हैं।
जाने मेरी मंजिलो के रास्ते कौनसे है, चल तो रहे है कदम पर दायरे कौनसे है, क्या ढूँढती है नज़र हर पल कौन अपने और पराये कौन से है।
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी मुझको, जैसे जैसे अपनो को आजमाते चले गए।
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी, जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे।
Best Top Status in Hindi 2022
तैरना तो आता था हमे मुहोब्बत के समंदर मे लेकिन, जब उसने हाथ ही नही पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा।
झूठा प्यार आपको खुशी तो बहुत देगा, पर बुरे वक्त में साथ नहीं देगा।
मुझसे इतनी बातें न किया करो, दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगती।
बड़ी मुश्किल से सीखा है खुश रहना उसके बगैर, अब सुना हकी ये बात भी उसे परेशान करती है।
एक अजीब सा मंजर नजर आता है, हर एक आँसु मैँ समंदर नजर आता है, कहाँ रखूँ मैँ शीशे सा दिल अपना, यहा तो हर किसी के हाथ मैँ पत्थर नजर आता है।
क्यों उदास बैठे हो इस तरह अंधेरे मे, दुख कम नहीं होते रोशनी बुझाने से।
कहानी खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो कि, लोग रोने लगे तालियाँ बजाते बजाते।
हम वक्त और हालात के साथ शौक बदलते हैं दोस्त नही।
बचाकर रखा है खुद को तेरी खातिर, कोई प्यार से देखे तो बुरा लगता है।
मेरी आँखों का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है, समझे तो मोती है ना समझे तो पानी है।