रोने की सजा है ना रुलाने की सजा है
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है
हसते है तो आँख से निकल आते है आँसू
ये एक शख्स को बे-इंतहा चाहने की सजा है…
[tie_full_img][/tie_full_img]
True Love Shayari
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता हैं,
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,
कुछ कसूर निगाहो का भी होता हैं…
[tie_full_img][/tie_full_img]
कैसे बया करू अल्फाझ नही है,
दर्द का मेरे तुझे एहसास नही है,
पुछते हो मुझसे क्या दर्द है मुझे,
दर्द य़ह है की तू मेरे पास नही है…
[tie_full_img][/tie_full_img]
True Love Shayari Images
आप की तारीफ में लिखे जितने भी लब्ज़,
वह कम है,
खुसनसीब है हम की आपने जिसे चाहा, जिसे माना,
वह हम है…
[tie_full_img][/tie_full_img]
रहना तो चाहते थे साथ उनके,
पर इस ज़माने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की ख़ामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी ख़ामोशी ने कुछ कहने न दिया…
[tie_full_img][/tie_full_img]
True Love Shayari