True Love Shayari

True Love Shayari

 ये आरज़ू थी के ऐसा भी कुछ हुआ होता,
मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता,
मै लौट आती तेरे पास एक लम्हे में,
तेरे लबों ने मेरा नाम तो लिया होता…

[tie_full_img]

[/tie_full_img]

True Love Shayari


ना मैं तुम्हे खोना चाहती हुँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहती हुँ,
जब तक ज़िन्दगी है मैं हमेशा
तुम्हारे साथ रहना चाहती हुँ,
बस यही बात तुमसे कहना चाहती हुँ.

[tie_full_img][/tie_full_img]


 कभी हम पे वो जान दिया करती थी,
जो हम कहते थे मान लिया करती थी,
अब पास से अनजान बनकर गुजर जाती है,
जो दूर से पहचान लिया करती थी…

[tie_full_img][/tie_full_img]

True Love Shayari Images


 यही सोचते सोचते हम एक दूसरे को खो देंगे एक दिन,
वो मुझे याद नहीं करता तो मैं उसे क्यों याद करूँ!!

[tie_full_img][/tie_full_img]


मुस्कुराने पे शुरू हो
और
रुलाने पे ख़त्म हो जाये,
ये वही ज़ुल्म है जिसे लोग,
मोहब्बत कहते हैं.!!

[tie_full_img][/tie_full_img]

True Love Shayari