MON - 21 Nov - 2022
विक्की कौशल को आपने अब तक फिल्मों में सीरियस किरदारों में देखा होगा, लेकिन अब वह अपनी अगली फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो बेहद इम्प्रैसिव लग रहा है। 'गोविंदा नाम मेरा' में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी हैं। ट्रेलर में कॉमेडी से लेकर सस्पेंस को बड़े ही मसालेदार अंदाज में पिरोया गया है।
Govinda Naam Mera के ट्रेलर की शुरुआत Vicky Kaushal से होती है, जो कियारा के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। तभी पता चलता है कि विक्की सपना देख रहे हैं।
विक्की कौशल, गोविंदा नाम का किरदार निभा रहे हैं। वह कोरियोग्राफर हैं। Kiara Advani भी कोरियोग्राफर हैं, जिसके साथ विक्की हसीन सपने देखते हैं। दोनों का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर है। लेकिन Bhumi Pednekar आड़े आ जाती हैं, जोकि उनकी पत्नी बनी हैं
ट्रेलर में दिखाया गया है कि विक्की कौशल पत्नी भूमि से खुश नहीं हैं और उन्हें तलाक चाहिए। इस पर भूमि बोलती हैं कि 2 करोड़ रुपये दे और तलाक ले ले।
ट्रेलर में एक ट्विस्ट यह भी है कि विक्की कौशल की भी गर्लफ्रेंड है और भूमि पेडनेकर का भी बॉयफ्रेंड है। लेकिन बड़ा ट्विस्ट तब आता जब एक मर्डर हो जाता है और शक के दायरे में कियारा व विक्की आ जाते हैं।
'गोविंदा नाम मेरा' के ट्रेलर में विक्की कौशल की कियारा और भूमि पेडनेकर के साथ एकदम फ्रेश लेकिन मजेदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। विक्की कौशल ने इससे पहले भूमि पेडनेकर के साथ 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' में काम किया था। वहीं, कियारा आडवाणी के साथ वह 'लस्ट स्टोरीज' में नजर आए थे।