MON - 21 Nov - 2022
बेशक सुम्बुल तौकीर खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इसीलिए वह बिग बॉस के घर में कुछ करे बिना भी ट्विटर पर छाई रहती हैं।
लेकिन हाल ही के 'वीकेंड का वार' में सुम्बुल के साथ जो हुआ, उसने फैंस का दिल तोड़ दिया। सलमान ने शालीन भनोट के साथ सुम्बुल के रिश्ते को निशाने पर लिया और कहा कि सुम्बुल, शालीन से प्यार करने लगी हैं।
वह उन्हें लेकर 'ऑब्सेस्ड' हैं। यह सब सुनकर सुम्बुल रो पड़ी थीं और वह बार-बार सलमान के सामने घर जाने के लिए गिड़गिड़ा रही थीं। सुम्बुल का ऐसा हाल देख फैंस भड़क गए और उन्होंने सलमान पर गुस्सा उतारा।
फैंस का कहना है कि सलमान ने नैशनल टेलीविजन पर सुम्बुल के कैरेक्टर के 'चीथड़े' उड़ा दिए। उन्हें जबरन टारगेट किया जा रहा है।
दरअसल मुद्दा Shalin Bhanot और MC Stan के झगड़े से शुरू हुआ था। उस झगड़े में सुम्बुल, शालीन को बचाने के चक्कर में बुरी तरह लिपट गईं और आपा खो बैठीं। वह शालीन पर हक जताते हुए चिल्ला रही थीं।
यहां तक कि उन्होंने टीना दत्ता को भी शालीन के पास नहीं जाने दिया। सुम्बुल के ऐसे बर्ताव ने सिर्फ घरवालों के ही नहीं बल्कि सलमान के भी कान खड़े कर दिए। सलमान खान, जिस चीज को लेकर सुम्बुल को पहले ही दिन से आगाह करते आ रहे थे, वही हुआ।
शालीन और Sumbul Touqeer Khan के बीच क्या है? इस बारे में सलमान ने न सिर्फ खुद शालीन और सुम्बुल से पूछा बल्कि सभी घरवालों से उनकी राय ली। हर किसी ने यही कहा कि सुम्बुल, शालीन को दोस्त से ज्यादा बढ़कर पसंद करती हैं।