What is Life Quotes
Love Shayari | Hindi Shayari |
Attitude Shayari | Romantic Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता, बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है, जो वह दूसरों पर रखता है।
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बित रहा है, कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
दुनिया की सबसे अच्छी किताब, हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए, सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
जिंदगी मे जो हम चाहते है, वो आसानी से नही मिलता, लेकिन जिंदगी का सच है, की हम भी वही चाहते है, जो आसान नही होता।
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती, पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला, पूरी जिंदगी बदल देता है, इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी, थोडा संवर जाने दे, तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे, पहले वाला तो भर जाने दे।
समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है, पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है, या वो Acting अच्छी करने लगते है।
खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है, उस में एक हमारा दिमाग भी है, बस उसे Use करने के लिए बता देता तो हम भी करोड़पति बन जाते।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है, जमीन नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है।
जो बदला जा सके उसे बदलिये, जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये और जो स्वीकारा ना जा सके, उससे दूर हो जाइए, लेकिन खुद को खुश रखिए, वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
Top 50 What is Life Quotes
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी, जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो, एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
एक पल के लिए मान लेते हैं कि, किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते, लेकिन आप फैसले तो लीजिए, क्या पता किस्मत ही बदल जाए।
काबिल लोग ना तो किसी से दबते है और ना ही किसी को दबाते हैं, जवाब देना उन्हें भी खूब आता है, पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे, ये सोचकर चुप रह जाते हैं।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है, एक दिल का घाव और दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत, क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है।
अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो, यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।
मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है, ज़िद तो उसकी है, जो मुकदर में लिखा ही नहीं।
हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो, क्योंकि नसीब उनका भी होता है, जिनके हाथ नहीं होते।
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है, हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है, खुली आँखो में वही सपना होता है।
Best 50 What is Life Quotes
जिंदगी खेलती उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है, दर्द सब के एक से है, लेकिन हौसला सब के अलग-अलग है, कोई हताश होकर बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।
हमे जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है, यदि आपके पाँव में जूते नहीं हैं तो अफसोस मत कीजिए, दुनिया में कई लोगों के पास तो पाँव ही नहीं है।
कभी हारने का इरादा हो तो, उन लोगों को याद कर लेना, जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं, लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं।
अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो, जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो, तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।
अपने रिश्तो की और पैसों की कदर एक समान करें, क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है, लेकिन गवाना आसान है।
जिंदगी भर याद रहता है, मुश्किल में साथ देने वाला और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
अगर पैसे और संबंध दोनों में से एक को महत्व देना पड़े, तो जनाब संबंध बचाना, पैसे तो आते जाते रहेंगे।
जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है, उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो, की दोस्ती दिल पर सवार हो जाये, हम कहते है की दोस्ती इतनी करो, की दुसमन को भी तुमसे प्यार हो जाये।
What is Life Quotes in Hindi
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है, ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
घर की सारी परेशानियों को वो, खिलौनों की तरह बटोर लेता है, पिता आंसू दिखा नहीं सकता, इसलिए वो छुप के रो लेता है।
तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में, तब जा कर पता चलता है, कौन हाथ छुड़ा कर भागता है और कौन हाथ पकड़ कर।
जिंदगी मे जो हम चाहते है, वो आसानी से नही मिलता, लेकिन जिंदगी का सच है, की हम भी वही चाहते है, जो आसान नही होता।
इतना भी आसान नहीं होता, अपनी ज़िन्दगी जी पाना, बहुत लोगो को खटकने लगते है, जब हम खुद को जीने लगते है।
कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया, अजीब कहानी है ये ज़िंदगी का कोई भरोसे के लिए रोया, कोई भरोसा करके रोया।
बहुत मुश्किल होता है वो लम्हा, जब आप टूट रहे हो और मुस्कुराना आपकी मजबूरी बन जाए।
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ, पर किसी की मजबूरी का नहीं, अगर जिंदगी मौका देती है, तो धोखा भी देती है।
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो, कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो, रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से, बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।
हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कर दिया, पर अब हम बुरे बन गए हैं, ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कह दे।
Top Best What is Life Quotes
जिंदगी उसी को आजमाती है, जो हर मोडपर चलना जानता है, कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है, जिंदगी उसी की है, जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
ये क्या सोचेंगे ? वो क्या सोचेंगे ? दुनिया क्या सोचेगी ? इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है, जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए, ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
कुछ पाना, कुछ खोना दस्तूर है जिन्दगी का, यही एक किस्सा मशहूर है जिन्दगी का, बीते हुए पल लौट कर नहीं आते, यही सबसे बड़ा कसूर है जिन्दगी का।
तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में, तब जा कर पता चलता है, ”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है और “कौन” हाथ पकड़ कर।
जिंदगी में कभी भी मुश्किलें आई तो शिकायत मत करना, क्योंकि भगवान मुश्किलें उसी को देता है, जो मुश्किलों से कभी हार नहीं मानता और वह इंसान भगवान का प्रिय इंसान होता है।
जिससे प्यार करो और उसे पा लिया जाए तो इसे किस्मत कहते है और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है।
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है, रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है, ये दिल आपको कितना याद करता है, ये आपको बता पाना मुश्किल है।
एक बात बोलू जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है, जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी, अपने आप मे खुश रहना और किसी से कोई उम्मीद ना करना।