Whatsapp Dp Images
DP For Love | DP For Whatsapp |
Whatsapp Status | Love Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
इस दर्द भरी दुनिया में कौन किसी का साथी है, ये दर्द है अपना और ये दर्द अभी बाकी है।
लोग कहते है की समय के साथ तेरा दर्द भी भर जाएगा, और दोस्तों मैं कहता हूँ कि, ये समय ही तो है जिसने दर्द दिया है।
मेरी कोशिस हमेसा से ही नाकाम रही है, पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की।
कभी हैसियत ना पूछना मेरी मुसाफिर, मैंने जिंदगी लुटा दी है जिंदगी की खातिर।
जीने-दे-ऐ जिंदगी मेरा हौसला ना घटा, मेरा दिल टुटा है इरादे नहीं।
कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपाऊ दिल की बात उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
मौसम भी मुझ पर तरस खाता है, कहता है कि मैं हर बार आ जाता हु, पर तेरा मेहबूब क्यू नहीं आता है।
मोहब्बत हमें उनसे हुई जिन्होंने कभी मोहब्बत समझी नहीं।
हमारे चाहने वालो की हमसे शिकायत खत्म ही नहीं होती अब ज़रा कोई समझाये उन्हें कि किस हद तक हम खुदमें बदलाव करे।
रोज़ सुबह मुँह उठाये चली आती है ज़िन्दगी मेरीएक मैं हु कि मुझसे स्वागत भी नहीं होता।
Top 50 Whatsapp Dp Images
ना जाने किन गुनाहों की सजा दे रही है, ये ज़िन्दगी मुझसे बेहद मज़े ले रही है।
नम पलकों के संग मुस्काते है हम, लम्हा लम्हा दिलको बहलाते हैं हम, आप दूर हैं हमसे तो क्या हुआ, अपने धडकते दिल में आपकी आहात पाते है हम।
बचपन में तो शामे भी हुआ करती थी, अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है।
हर फूल को रात की रानी नही कहते, हर किसी से दिल की कहानी नही कहते, मेरी आँखों की नमी से समझ लेना, हर बात को हम जुबानी नही कहते।
इस कदर हर तरफ तन्हाई है, उजालो मे अंधेरों की परछाई है, क्या हुआ जो गिर गये पलकों से आँसू, शायद याद उनकी चुपके से चली आई है।
बादलो का हाल भी मेरे जैसे है, बताते कुछ भी नहीं बस रोते जाते है।
आँखें रोएंगी आपके जाने के बाद, याद आएँगे आप जाने के बाद, जाने वाले पलट के देख लेना ज़रा, शायद ये ज़िंदगी ना रहे आपके जाने के बाद।
हम जुदा होंगे उस वक्त सोचा न था, जब तुझे देखा था पहले पहल और , आज जब देखा तुझे मुमताज़ मेरी, अश्को मे ढ्ल गया मेरे सपनो का ताजमहल।
फिर तेरी याद फिर तेरी तलब फिर तेरी बाते ऐसे लगता है ये दिल, तुझे सुकून नहीं आता है।
उनका भी कभी हम दीदार करते है, उनसे भी कभी हम प्यार करते है, क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी, पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है।
Best 50 Whatsapp Dp Images
मैं कभी भी किसी से नाराज़ नहीं होता बस ख़ास से आम कर देता हूँ।
सच कहू तो ये जो इश्क़ है ना आपके सिवा किसी और से नहीं होगा, अगर किसी और से हो भी जाये तो मेरी जीवन का आखिरी दिन होगा।
जब जमीर मुलाजिमत करना छोड़ दे तो समझ जाओ इंसानियत ख़तम हो चुकी है।
किसी आशिक ने सच ही कहा है, प्यार में कुछ मिले ना मिले लेकिन एक क्यूट सा, निकनेम ज़रूर मिल जाता है।
आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है, हँसते हँसते आंखे भर आती हें, जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी, आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें।
नदी को सागर से मिलने से ना रोको, बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको, जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है, मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको।
झुकी हुई पलको से उनका दीदार किया सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया वो जान ही नहीं पायी मेरे जज्बात को जिन्हें दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार किया।
मैंने कहा बड़ी तीखी मिर्च हो यार तुम वो मेरे होठ चुम कर बोली और अब कैसा है।
लोग पूछते हैं क्यूँ सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे, हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका, लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ, रात रोने की हसरत थी, रो ना सके।
मुद्दत हुई वो रुलाने नही आए, इन जलती हुई आँखों को बुझाने नही आए, कहते थे साथ जियेंगे साथ मरेंगे, हम रूठे थे एक रोज़ आज तक वो मानाने नही आए।
Whatsapp Dp Images in Hindi
आप दिल से यूँ पुकारा ना करो, हमको यूँ प्यार से इशारा ना करो, हम दूर हैं आपसे ये मजबूरी है हमारी, आप तन्हाइयों मे यूँ रुलाया ना करो।
आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है, हँसते हँसते आंखे भर आती हें, जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी, आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें।
वो हाल भी ना पूछ सके हमे बे-हाल देख कर, हम हाल भी ना बता सके उसे खुश-हाल देख कर।
तेरी साँसों मेँ इश्क मेरा मेरी साँसों मेँ खूशबू तेरी,अज़ब सा ये इश्क है, न तुने पहल की ना मेने शुरुआत की।
बदसूरत तो यहाँ हर इंसान है, नजरिया खूबसूरती का हो तो बात बने।
रिश्तों में नाराजगी होने के बाद बहुत आसान है, दूरियाँ बना लेना मुश्किल है, हालात समझ पाना।
मास्क लगाकर दो महीने में ही थक गया वो आदमी जो कहता था, औरत को हमेशा घुघट में रहना चाहिए।
इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ जरा देख तो ले दिल की जगह पथ्थर तो नहीं।
इश्क़ का तो ऐसा हिसाब है जनाब की बंद हो चूका नम्बर भी डिलीट करने का दिल नहीं करता।
इश्क़ करना है तो रात की तरह करो जिसे चाँद भी पसंद है, और उसके दाग भी।
Top Best Whatsapp Dp Images 2022
और आखिर में अनजान बनकर रह गए वो दो लोग जो एक दूसरे के बारे में सबकुछ जानते थे।
कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है।
सूरज, चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे, जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे, शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम, आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।
गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ, प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ, यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी, मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत, तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है, मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना, तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है।
हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं, इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं, हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में, कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं।
कभी नाप ना पाओगे मेरे इश्क़ की गहराइयों को, इसलिये छोड़ दो ये हिसाब रखना।
दुनिया मुझसे कितनी नफरत करले, मगर मैं तो तुमसे मोहबब्त करता रहूंगा।
मैं इतना बेबस हूँ तुम्हारे लिए, कि मेरे बस में कभी कभी मैं ही नहीं रहता।
आँखों के परदे भी नम हो गए बातो के सिलसिले भी कम हो गए पता नहीं गलती किसकी है, वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए।