Whatsapp DP
Whatsapp Shayari | Love Shayari |
New Shayari | Romantic Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
चीज़ों की कीमत मिलने के बाद होती है, और इंसान की कीमत खोने के बाद।
बहुत दूर तक आना पड़ता है, सिर्फ ये देखने के लिये की अपना कौन है।
मुश्किल परिस्थितियों मैं मनुष्य को, सहारे की आवश्यकता होती है सलाह की नहीं !!
कांटो पर चलने वाला व्यक्ति मंजिल पर जल्दी पहुँच जाता है,
क्योंकि कांटे कदमो की रफ़्तार बढ़ा देते है !!
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नही, बल्कि भरोसा टूटने पर होता है।
सुन पगले नशा चहरे में नहीं आँखों में होना चाहिये, जो एक ही बार में किसी को भी दिवाना बना दे।
मैं हूँ दिल है तन्हाई है, काश तुम भी होते तो अच्छा होता।
तुम्हारे बाद कौन बनेगा मेरा हमदर्द, मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद में।
जो आपसे दिल से बात करता है, उसे कभी दिमाग से जबाब मत देना।
एक साल में 50 लोगो से दोस्ती करना आम बात है, लेकिन 50 साल में किसी एक से दोस्ती निभाना बहुत मुश्किल।
Top 50 Whatsapp DP Shayari
जिंदगी में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है, जिस काम को लोग कहते हैं की तू नही कर सकता है।
सुन वे- बाहर से ज़रूर मैं खामोश दिखता हूँ, पर मेरे अंदर के तूफान से तू अभी बाकिफ नही है।
वाणी में कमाल की सकती होती है, कड़वा बोलने बाले का शहद भी नही बिकता है, और मीठा बोलने बाले की मिर्ची भी बिक जाती है।
मेरे Attitude का पता तू इसी बात से लगा लेना, हम उसके कभी नही होते जो हर किसी का हो जाए।
जब जंगल में शेर चैन से सोता है न, तो कुत्तो को ग्लतफैमि हो जाती है की जंगल में तो अपना राज़ है।
पीठ पीछे बुराई वही करते हैं, जिनकी बराबरी करने की औकात निहि होती है।
जिस इंसान का दिल सबसे ज्यादा साफ होता है, वही इंसान सबसे ज्यादा रोता है।
उसने कहा आ आजा तुझे गले लगा लूँ, मैंने कहा जरा रुक जा एक हफ्ते से नहाया नही हूँ, जरा नहा लूँ।
पहले के बच्चे मोबाईल में गेम न होने पर मोबाईल बापस कर देते थे, लेकिन आज कल तो डाउनलोड कर लेते हैं।
आज तक मुझे ये समझ नही आया, जब दिल में हड्डी ही नही होती, तो वो साला टूट कहाँ से जाता है।
Best 50 Whatsapp DP Shayari
वैसे दिल तो मैं किसी का भी चुरा लूँ, पर मम्मी कहती है चोरी करना बुरी बात है।
माँ-बाप की नसियत सबको बुरी लगती है, पर माँ-बाप की बसियत सबको अच्छी लगती है।
आधी जिंदगी गुज़ार दी हमने पड़ते-पड़ते और सीखा क्या जिंदगी में एक दूसरे को नीचा दिखाना।
दूसरो के वक्त पर हँसने बालो एक बात हमेशा याद रखना, कि वक्त जब भी शिकार करता है तो चारो तरफ से वार करता है।
ये वो दौर है जहाँ मासूमियत को बेवकूफ़ कहा जाता है।
सच को तमीज़ ही नही बात करने की, और झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।
कुछ लोग इतनी गहरी बात लिखते हैं, की आप उसमे कूद कर जान दे सकते हैं।
सब कुछ Online हो गया है, लेकिन थप्पड़ आज भी जा कर ही मारना पड़ता है।
भारत एक ऐसा देश है, जहाँ लोग लड़ाई से पहले कहते है लोग की तू हाथ लगा कर तो दिखा, और लड़ाई हो जाने के बाद कहते हैं तूने हाथ कैसे लगाया।
एक मिनट में जिंदगी नही बदलती, लेकिन उस एक मिनट में सोच कर किया गया फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है।
Whatsapp DP Shayari in Hindi
तुम्हारे बाद कौन बनेगा मेरा हमदर्द, मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद में।
अगर जिंदगी में कभी बिछड़ना पड़े तो मेरे साँसे भी ले जाना, क्योंकि ये तुम्हारे बिना मेरे किसी काम की नही।
सच्चे प्यार और अच्छे लोगो की उम्र बहुत छोटी होती है, दिल में बस उनकी यादे ही रह जाती हैं।
जो आपसे दिल से बात करता है, उसे कभी दिमाग से जबाब मत देना।
सुन पगले नशा चहरे में निहि आँखों में होना चाहिये, जो एक ही बार में किसी को भी दिवाना बना दे।
मुसीबतों से निखरती है शख्सियत यारो, जो चट्टानों से न उलझे वो झरना किस काम का।
जिनकी आँखें बात-बात में भीग जाती है, वो कमज़ोर नहीं होते बल्कि दिल से सच्चे होते है।
लडकी की हँसी और कुत्ते की खामोशी पर, कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए।
यूँ ख्वाब बनकर नींदों में ना आया करो, समझदार बनो खुद आ जाया करो।
खुश चेहरे के पीछे ग़मों को पहचान लेती है, वो माँ ही है जो दिल का हाल जान लेती है।
Whatsapp DP Shayari 2022
घरवाली के घूरते रहने पर भी, वोट्सएप पर बने रहना किसी वीरता से कम नहीं।
इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती, अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं मिलता।
दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई कभी कम नही हो सकती, दिल तो lovers तोडते है, हम तो सच्चे दोस्त है सिर्फ दिल जोडते है।
पत्थर की पोशाक भी हर रोज़ बदल जाती है, गरीब अब भी अखबार को कपडा समझता है।
असफलता का ये मतलब नहीं है कि आप असफल हैं, इसका बस ये मतलब है कि आप अभी तक सफल नहीं हुए हैं।
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है, कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है।
दामन छुड़ा के आपको जाना ही था अगर, नजरे उठा के प्यार से देखा था किस लिए।
सुनो जब कभी देख लुं तुम को, तो मुझे महसूस होता है की दुनिया कितनी खूबसूरत है।
इस जवानी से तो बचपन अच्छा था जब कुछ बुरा लगता था वही रो देते थे, अब तो रोने के लिए भी जगह ढूँढनी पड़ती है।
तुम्हारे पास हमारा दिल है उसकी हिफाज़त किया करो, अगर है हमसे कोई शिकायत तो शिकायत किया करो।
Dp Whatsapp
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे, हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे,वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था,हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे।
वफादार और तुम ख्याल अच्छा है, बेवफा और हम इल्जाम भी अच्छा है।
समन्दर की तरह है हमारी पहचान ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान।
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले।
अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो, दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं, जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती।
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते, तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते, तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं, तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं, तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं, कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ, जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद, वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं, मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर, रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ।
Top 50 Dp Whatsapp
ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं, क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है, आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं, दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है।
क्यूँ किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक दिन का भी इंतजार दुश्वार हो जाता है, लगने लगते है अपने भी पराए, जब एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।
जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें, कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे, जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम, वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे।
आंसुओ से पलके भिगा लेता हूँ, याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ,सोचा की भुला दु तुझे मगर, हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ।
अरे स्टेटस डाल के तू क्या मुझे Impress करेगी, तू जिस पेज से स्टेटस कॉपी करती है न, उसका एडमिन भी हमारे ही स्टेटस कॉपी करता है।
इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है, इनके पीछे इतना भागना फ़ज़ूल है, जिस दिन किसी लड़की ने कह दिया I Love You, तो समझ जाना उस दिन अप्रैल फूल है।
रिश्ते मोती की तरह होते हैं, अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए।
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी, दिल में उतर के देख हम कितने उदास है।
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है।
Best 50 Dp Whatsapp
दिमाग कहता है मारा जायेगा लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा।
जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं।
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।
ग़ालिब ने खूब कहा है, ऐ चाँद तू किस मज़हब का है, ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा।
सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है एक बार और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है।
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है।
गुस्से की तीव्र आँधी, मनुष्य के विवेक के दीये को बुझा देती है।
सब जानते हैं समय कीमती है, फिर इसे दूसरों की बुराई में क्यों व्यर्थ गंवाना।
जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया, खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए उनको जुदा कर दिया।
इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं, इसलिये कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं।
Dp Whatsapp in Hindi
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं, जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।
अगर आप वाकई में अपने जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए।
कागज के नोटों से किस-किस को खरीदोगे, आज भी किस्मत आजमाने के लिए सिक्का उछाला जाता है।
दर्पण भी देखकर शरमाए ऐसा आपका नूर है, खुशबू भी महकने लग जाये ऐसा सुरूर है, कितना खुश हो रहे हो मन ही मन अपने ऊपर, ये नहीं पता कि अप्रैल फूल अब ज्यादा नहीं दूर है।
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला, हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला, अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी, हर कोई मकसद का तलबगार मिला।
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें, भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें, आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं, देखना हैं जोर कितना बाजू-ए-कातिल में हैं, वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं।
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है जान एक है हमारी,हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिन्दा रहूं इस मातृ-भूमि के लिए, और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते, टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते, बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में, पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।
Top Best Dp Whatsapp 2022
सपना कभी साकार नहीं होता, मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता, सब कुछ हो जाता है इस दुनियां में, मगर दोबारा किसी से प्यार नहीं होता।
कुछ रिश्ते अंजाने में ही हो जाते है, पहले दिल फिर जिन्दगी से जुड़ जाते है, कहते है उस दौर को प्यार जिसमें लोग जिन्दगी से भी प्यारे हो जाते है।
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो, जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो, दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो।
पूछती हो ना मुझसे तुम हमेशा की, मैं कितना प्यार करता हूँ तुम्हे, तो गिन लो बरसती हुई इन बूंदों को तुम।
उसकी याद आज भी मेरे दिल में है, भूल गए वो पर प्यार आज भी है, हम खुस रहने का दावा तो करते है पर, उनकी याद में बहते आंसू आज भी है।
न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी, मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी, मैंने छुकर देखा बूंदों को, तो हर बूंद में आपकी तस्वीर नज़र आ गयी।
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती, कुछ यादों की खनक नहीं जाती, और कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता, कि दूर रहके भी उनकी महक नहीं जाती।
नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है, अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है, खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा, तुम ये न समझना कि तुमसे प्यार नहीं है।
आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं, अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है।
नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे, दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की।