#हम_dosti_कम_लोगों_से_करते_है_पर_जिससे_भी_ #करते_है_ #Perfect_करते_है_#

WhatsApp shayari
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं हे ,
ये दिल उसका हे , अपना होता तो बात और होती ।
सुनो मेरी गुलाब जामुन
ये जो बड़े बड़े झुमके
तुम अपने छोटे छोटे कानो मैं पहनती हो न
नज़र वहीं ठहर सी जाती है |
मेरा अरमान था तेरे संग जीवन बिताने का,
शिकवा हे तो बस तेरे खामोश रेह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी,
आज भी इंतज़ार हे तेरे वापस आ जाने का.
बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछना,
तुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुत.
WhatsApp shayari In Hindi