Whatsapp Status
Whatsapp DP | Whatsapp Shayari |
Attitude Status | Hindi Status |
Hindi Status | Attitude Status |
FB Status | 2 Lines Status |
चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवां, यूं ही साल गुजरते जाएंगे मगर वो लम्हे जो आपके साथ बिताए हैं हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे।
वक़्त की धुंध में छिप जातें हैं ताल्लुक, बहुत दिन तक किसी की आंख से ओछल ना रहिए।
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है पर कभी खत्म नहीं हो सकती।
रहें दूरियां तो क्या हुआ याद नज़रों से नहीं दिल से किया जाता है।
झूठ बोलने के लिए जुबां चाहिए सच कहने के लिए आंखें काफी हैं।
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का, शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का, दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी, आज भी इंतजार है तेरे आने का।
उतरे जो ज़िन्दगी तेरी गहराइयों में, महफ़िल में रह के भी रहे तनहाइयों में, इसे दीवानगी नहीं तो और क्या कहें, प्यार ढुढतेँ रहे परछाईयों मेँ।
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा; बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा; किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं; फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा।
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है, दिल ना चाह कर भी खामोश रह जाता है; कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है; कोई कुछ ना कहकर भी सब बोल जाता है।
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं; तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं; हम तेरे ख्यालों में डूबे रहते हैं; और ये ज़ालिम दुनिया हम पे हँसती रहती है।
Best 50 Whatsapp Status
जज़्बात मचलते हैं जब तुमसे मिलता हूँ; अरमान मचलते हैं जब तुमसे मिलता हूँ; साथ हम दोनों का कोई बर्दाश्त नहीं करता; जलती है देख कर दुनिया जब मैं तुमसे मिलता हूँ।
करते हैं हम तुमसे मोहब्बत; हमारी खता यह माफ़ करना; है अगर बदनाम मोहब्बत हमारी; तुम प्यार को बदनाम मत करना।
हमारी किसी बात से खफा मत होना, नादानी से हमारी नाराज़ मत होना, पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना, चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना।
चाहतों ने किया मुझ पे ऐसा असर; जहाँ देखूं मैं देखूं तुझे हमसफ़र; मेरी खामोशियाँ भी जुबान बन गयी; मेरी बेचैनियां इश्क़ की दास्तान बन गयी।
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम; प्यार में झलकता जाम हो तुम; सीने में छुपाये फिरते हैं चाहत तुम्हारी; तभी तो मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
फिर से वो सपना सजाने चला हूँ; उमीदों के सहारे दिल लगाने चला हूँ; पता है कि अंजाम बुरा ही होगा मेरा; फिर भी किसी को अपना बनाने चला हूँ।
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं, दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं, नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।
मोहब्बत किससे ओर कब हो जायें अन्दाजा नही, ये वो घर है जिसका दरवाजा नही होता।
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं, एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं, ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना, एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है।
क्या अजीब सी ज़िद है हम दोनो की, तेरी मुझसे जुदा होने की, और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की।
Top 50 Whatsapp Status
जलील न किया करो किसी फ़क़ीर को अपनी चौखट से साहब, वो सिर्फ भीख लेने नहीं दुआ देने भी आता है।
कैसे ना मर मिटू उस पर यारों, पगली रूठ कर भी कहती है सुनो सँभल कर जाना।
उम्र को अगर हराना है तो शौक़ ज़िंदा रखिये घुटने चले या न चले मन उड़ता परिंदा रखिये।
हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते, मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते।
अच्छा दोस्त एक फूल कि तरह होता हे जिसे हम छोड़ भी नही सकते, ओर तोङ भी नहीं सकते, तोङ दिया तो मुरझा जाए गा और छोङ दिया तो कोई और ले जाएगा।
तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है, मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे करीब हैं।
ज्यादा लगाव ना रख मुझसे, मेरे दुश्मन कहते है मेरी उम्र छोटी है, डर मुझे अपनी मौत का नही तेरे अकेले पन का है।
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है, सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है।
तेरे दीदार का नशा भी अजीब हैं, तु ना दिखे तो दिल तडपता हैं और तु दिखे हैं तो नशा और चढता हैं।
निशाँनियाँ मत माँगा करो मोहब्बत में बड़ी तौहीन होती है, दीवानगी से बढ़ के भला क्या कोई निशानी होगी।
Whatsapp Status in Hindi
सबको प्यार देने की आदत है हमे, मुश्किल मे साथ देने की आदत है हमे, कितना भी गेहरा ज़ख्म दे कोई उतना ही ज़्यादा मुस्कुराने की आदत है हमे।
हर रोज़ गिर कर भी हम मुक्कमल खड़े हैं, ऐ ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे कितने बड़े हैं।
ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाए, ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान संभल जाये।
मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती, मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह।
सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार जितना भी रोको हो ही जाता है।
जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गये अजब है ये इश्क भी अपना हाल ही भूल गए।
पलको से आँखों की हिफ़ाज़त होती है, धड़कन दिल की अमानत होती है, ये प्यार का रिस्ता भी बड़ा प्यारा है, कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है।
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं है, चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
होंठों पे उल्फत के फ़साने नहीं आते, जो बीत गए फिर वो ज़माने नहीं आते, दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।
दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड जाऐंगे, आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड जाऐंगे, याद रखना मुझे ढूँढते फिरोगे एक दिन, जिन्दगी में दोस्ती की कहानी छोड जाऐंगे।
Top Best Whatsapp Status 2022
धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं, जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है, कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है, और कभी यादों के सहारे जिंदगी कट जाती है।
किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते, फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते, जी लो इन पलों को हंस के दोस्त फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते।
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो, ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।
आज हम हैं कल हमारी यादे होंगी, जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी, कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी।
कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है, पर मैं बेईमान नहीं, मैं सबको अपना मानता हूँ सोचता फायदा या नुकसान नहीं, एक शौक है ख़ामोशी से जीने का कोई और मुझमें गुमान नहीं, छोड़ दूँ बुरे वक़्त में दोस्तों का साथ वैसा तो मैं इंसान नहीं।
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना, लहू बनके मेरी नस-नस में बहना, दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
हमारी ज़िंदगी है दोस्तों की अमानत, रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत, देना उन्हें खुशियाँ सारे जहान की, बन जाए वो तारीफ हर एक ज़ुबान की।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो, वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये, जीवन के वो हसीं पल मिल जाये, चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे, शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।
जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशी में जमाना है।