Wife Shayari

Wife Shayari

 

Romantic Shayari Intezaar Shayari
DP For Love Maa Shayari

Love Shayari Sad Shayari
Hindi Status Attitude Status

 

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नयी सुबह लाए वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे न वो साथ है हम।


आपका साथ जब से हमने पाया है, खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।


आंशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे, हम तो आपसे जीवन भर का साथ चाहते है हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे।


कुछ न मांगू इस दुनिया से, मुझे तो बस आपकी मोहब्ब्त चाहिए, मर जाऊंगा एक दिन पता है मरने के बाद भी मुझे आपका साथ चाहिए।


कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।


चांद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता,लोग तुम्हें दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक़,बस हमारा होता।


जाने क्यों हर जगह सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं क्योंकि इस दिल को सबसे ज्यादा फ़िक्र आपका होता हैं।


साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर, तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।


रब से आपकी खुशियाँ मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।


रिश्ता वही कायम होता है जिसमे दोनो ही एक दुसरे को खोने से डरते हो।


Best 50 Wife Shayari

 

हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, ख़ुदा करे हम एक-दुजें से कभी न रूठें।


तारो की चमक ही चाँद की खूबसूरती बढ़ाती है, और पत्नी की खुशी ही घर को स्वर्ग बनाती है।


सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,कभी किसी ने ये नहीं कहा,की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है।


सूरज की रौशनी-सा चमकता रहे जीवन तुम्हारा, फूलों की खुशबू-सा महकता रहे जीवन तुम्हारा, बस रब से यही अरमान है हमारी, अगले जन्म में मिलो फिर तुम दोबारा।


छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियां, कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी।


जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो, बस सुबह-सुबह ,बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो।


मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम, मैं तब हूँ जब साथ हो तुम।


सुख-दुख में तेरा सहारा बन जाऊँगा, जब भी रूठोगी मैं प्यार से समझाऊँगा।


ख़ामोश हो जाती हैं समुन्दर की लहरें भी, जब सनम पर इश्क़ बेसुमार आता है।


तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा हैं मेरा, तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा।


Top 50 Wife Shayari

 

तुम छा गए हो कोहरे की तरह मेरे चारों तरफ, ना कोई दूसरा दिखता है , ना देखने की चाहत है।


खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।


बेखबर था मैं कि दाव पर क्या लगा है जब दिल हारा तो जाना, मैं सब कुछ हार गया हूँ।


हमारे प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है हम क्या बताये ये कैसा है सब कहते है आप चांद जैसे हो सच तो यह है चाँद आप जैसा है।


सूखे हुए पत्तो की तरह मुरझाये बैठे थे हम तुम बारिश बनकर आई और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी।


बिल्कुल एक जैसे है हम दोनों, ना गुस्सा उनका खत्म होता है और ना ही मेरा प्यार।


सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं दिल सुनता ही नही मेरी बस तुम्हे देखना चाहता है।


मांगते है मुझसे लोग तेरी मोहब्बत का सुबूत, मेरी मेहंदी का लाल रंग है तेरी चाहत की निशानी।


कुछ चीज़ें दिल को सुकून देती है, तुम्हारा चेहरा उसमे सबसे पहले आता है।


मेरे ख्वाब हकीकत में बदल गए है, जबसे वो मेरे हमसफ़र बन गए है।


Wife Shayari in HIndi 2023

 

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसों में छुपी ये साँस तेरी है दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।


ए ख़ुदा मेरे हमसफ़र को इतनी खुशियाँ देना कि वह गम को कभी महसूस न कर सके।


ए सनम काश मैं भी पानी का एक घूंट होता, तेरे लबों से लगता तेरी रग-रग में समा जाता।


बस मेरी एक ही दुआ है,मेरे रब से मुझे जितनी भी ज़िंदगी दे मेरे हमसफ़र के साथ दे।


तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।


तुमसे एक दिन की दूरी भी अब बहुत सताती है, तेरे बिन अब चेहरे पर मुस्कान भी न आती है।


काली जुल्फे, कटीले नजरें और ये रसीले होंठ, बस कत्ल बाकी है औज़ार तो सब पूरे हैं।


नींद से क्या शिकवा जो आती नही रात भर, कसूर तो उस चेहरे का है, जो सोने नही देता।


जाती नही आँखों से सूरत आपकी, जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी, महसूस ये होता हैं जीने के लिए पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी।


कुछ और मुझे अब ख़ुदा से नहीं चाहिए, आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई।


Top Best Wife Shayari

 

सांसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें, साथ भी रहती हो और ठहरती भी नहीं।


तक़दीर में कुछ चाहे ना हो मेरी पर इस दिल को आपका ही साथ चाहिए।


जरा ठहरो तो जी भर के तूझे देख लू कौन सा चाँद ऱोज ऱोज जमीन पर उतरता है।


जहाँ मिलते थे हम दोनों वो ठिकाना याद आता है वो किताबे वो ट्यूशन फिर वो हँसी ज़माना याद आता है।


जब तुम जैसा कोई साथ हो तो, हर खुशियां पास हों, अंधेरी रात में भी तुम्हारे होने से, रौशनी का अहसास हो।


पता है हमें प्यार करना नहीं आता लेकिन जितना भी किया है सिर्फ आपसे ही किया है।


छुपा लू तुझको अपनी बाँहों में इस तरह कि, हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगें , मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह कि, होश भी आने की इजाज़त मांगें।


कैसी भी हों हालात हम होते हैं हमेशा साथ, एक दूसरे पर है विश्वास, तभी हमारा रिश्ता है खास।


जब से जिंदगी में आए हो दिल पागल सा हो गया हैं, दिन हो या रात तुम्हें देखे बिना इसे कभी चैन आता नहीं।


दास्तां-ए कलम की जुबानी,,लिखनी है हमारे जीवन की कहानी, जिसमें राजा होऊंगा मैं, और तुम होगी मेरी रानी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *