Zindagi Sad Shayari
Whatsapp DP | Attitude Status |
Hindi Status | Sad Shayari |
Love Shayari | Sad Shayari |
Hindi Status | Attitude Status |
पानी हमेशा शांत रहता था उसे लहर कर दिया, ए जिंदगी तू ने इंसान को दर्द सहना सिखा दिया।

ए जिंदगी बता तुझसे एतबार क्यो करूं, तू खुद भी गुजरने वाली तुझसे प्यार क्यो करूं।
यूं तो जिंदगी में अच्छे रिश्ते हमने खोये बहुत, अब आरजू है कि मरने पर यह जमाना रोए बहुत।
जिंदगी की हर परिस्थिति में जिसने लड़ना सीख लिया, उसने जिंदगी को जीना सीख लिया।
आजाद नही कोई यहां सबके अपने गम है, ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है मगर आंखें सबकी नम है।
ए जिंदगी तुझसे वादा है मेरा तेरे दिए हर गम को गीत बना देंगे, जिंदगी की हर समस्या को प्रीत बना देंगे।
जहां अच्छाई होती है वहां बुराई भी होती है, ऐ जिंदगी यहां हर वक्त इंसान के तजुर्बे की पढ़ाई होती है।
क्या हुआ करता था मैं और क्या अब हो गया हूं, बच्चा भी हूं में कही में या पूरा ही खो गया हूं।
जिंदगी मैथमेटिक्स का सवाल हो गई है, साल दर साल बवाल हो गई है।
एक तूफ़ान उठता है हर रोज मेरे भीतर और सुकून को कही दूर उड़ा ले जाता है।
Top 50 Zindagi Sad Shayari
अपनी ही जिंदगी से मैं आज रूबरू करने लगी थी, जुगनू को ही तकदीर समझकर मैं बढ़ने लगी थी।
क्या कीमत लगाऊं मैं खुद की अब पेड़ से गिरी पत्तियां तो रद्दी के भाव में भी नही बिकती।
नया कल चौखट पर है आज उस पर एतबार कर, कब तक बीते कल में उलझेगा चल आज एक नई शुरुआत कर।
जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम, जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है।
जिंदगी को अगर बेहतर बनाना है, तो दर्द को छुपाना होगा और गम में मुस्कुराना सीखना होगा।
मेरी जिंदगी का हर दिन खूबसूरत हो जाए, मेरी बिछड़ी हुई मोहब्बत मुझे मिल जाए।
मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई, जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई।
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से मुझे जिंदगी जान सारा, शहर अपना था और तुम अजनबी थे।
आओ हम चांद का किरदार अपना ले दाग अपने पास रख लें और रोशनी बांट दें।
अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो, तो अपनी सोच बदलो इरादे नही।
Best 50 Zindagi Sad Shayari
अपने बीते हुए कल को भूल कर आज में जीना ही जिंदगी है और समय की चाल के साथ चलना ही जिंदगी है
जिंदगी हर रोज सूर्य की पहली किरण के साथ नई उम्मीद देती है, यही इंसान के लिए जीने की वजह देती है।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए, तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं, आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं।
इक टूटी सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी, न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही, पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते।
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है, क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।
मायने ज़िन्दगी के बदल गये, अब तो कई अपने मेरे बदल गये, अब तो करते थे बात आँधियों में साथ देने की, हवा चली और सब मुकर गये अब तो।
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब, ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।
Zindagi Sad Shayari in Hindi
ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है, कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके।
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने, एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नही।
यह मेरा टूटना और टूट कर बिखर जाना, कोई इत्तेफाक नहीं है, किसी ने बहुत मेहनत की है, मुझे इस हाल तक पहुंचाने के लिए।
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में, जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा।
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो, ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त, जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता।
हमारे देश में ज्यादातार रिश्ते तो, उधार वापस न करने की वजह से टूट जाते है।
दुसरो के लिए जीते थे तो किसी को शिकायत ना थी, थोड़ा सा अपने लिए क्या सोचा ज़माना दुश्मन बन गया।
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी, पहले तुझे पाने की फिर तुझे भुलाने की।
इतनी दिलक़श आँखें होने का ये मतलब तो नही कि जिसे देखो उसे बरबाद कर दो।
Top Best Zindagi Sad Shayari
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी, जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।
जिंदगी खुशी और उम्मीद का एक मेला है, गमो की राहो में यहां हर कोई अकेला है।
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है, वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है।
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से, चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते, आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िंदगीए ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है।
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको, ऐ ज़िंदगीए मुझे रोज रोज तमाशा न बनाया कर।
हंसते हुए जिंदगी को जीना हमने वक्त से सीखा है, गमो में अपनो को साथ देते देखा है।
जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो, खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो।
खुद पर भरोसा और उम्मीद कायम रखिए जिंदगी में खुशी और अपनेपन से रिश्तो को बनाए रखिए।