ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना, ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है, तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना.
Love Shayari
परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे, ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे, जान बन कर उतर जा उसकी रूह में, जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे.
लव शायरी
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना, हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना, दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं, पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना.
Love Shayari 2022
दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये, कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे, बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये.
लव शायरी हिंदी में
साथ अगर दोगे मुस्कराएंगे जरूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर, राह में कितने काँटे क्यों ना हो, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएँगे जरूर.
Love Shayari In Hindi